आजमगढ़:बियर की दुकान से तीन लॉख बारह हजार नगद उठा ले गए चोर
सुमित उपाध्याय ,अहरौला (आजमगढ़ )।अहरौला थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाजार में जलालपुर रोड पर अंबेडकर नगर के तिघरा के रहने वाले डॉक्टर रामहित यादव का मकान है इसी मकान को भाड़े पर लेकर आजमगढ़ के रहने वाले शराब कारोबार से जुड़े। अनिलेश यादव के द्वारा बियर की दुकान से बीती रात चोरों ने दुकान के पीछे से लगा लोहे का जंगला काटकर दुकान में रखा नगद 3 लाख 12000 रुपए उठा ले गए दुकान पर रहने वाले सेल्समैन नन्हे लाल यादव छज्जो पट्टी पवई थाना के रहने वाले हैं लगभग 2 साल से दुकान चला रहे हैं इनका कहना है कि रात दुकान में कैश रखकर घर चले गए थे ।
आज दिन सोमवार की सुबह 10:00 बजे के करीब वापस आए तो दुकान खोला तो दुकान के पीछे लगा जंगला टूटा हुआ था मै समझ गया कि दुकान में चोरी हुई है इसके बाद गद्दे के नीचे रखा नगद दुकान की बिक्री का 3 लाख 12000 रुपए गायब था जो बैंक के माध्यम से शनिवार को मलिक के खाते में भेजना था जो नहीं भेज पाया था और 1लाख 78 हजार रुपए घर पर नगद रखा था जो मेरे पास है चोरी की सूचना सेल्समैन ने सुबह 10:00 बजे अपने मालिक को दी मलिक ने कहा अभी किसी को बताना मत जब हम मौके पर आ जाएंगे तब इसकी सूचना पुलिस को देंगे मलिक अनिलेश यादव दिन सोमवार को दिन के 2:00 बजे फुलवरिया पहुंचे तो सेल्समैन से पूरी जानकारी लेने के बाद इसकी सूचना अहरौला पुलिस को दी इतने बड़े रकम की चोरी की कहानी मलिक को हजम नहीं हो रही है क्योंकि दुकान के पीछे से अंदर आना मुश्किल है दुकान के ऊपर रोशनदान के सहारे आंगन में उतरकर चोर अंदर दाखिल हो सकते हैं फिलहाल मालिक द्वारा सेल्समैन के ऊपर ही आरोप लगाया जा रहा है पुलिस पूछताछ के लिए सेल्समैन को अपने साथ ले गई पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
Sep 03 2024, 17:47