/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz बोकारो : उग्रवादियों ने सड़क बनाने वाली कंपनी के डोजर व रोलर को फूंका, कर रहे थे लेवी की मांग Jharkhand
बोकारो : उग्रवादियों ने सड़क बनाने वाली कंपनी के डोजर व रोलर को फूंका, कर रहे थे लेवी की मांग


झा. डेस्क 

बोकारो : जरीडीह थाना क्षेत्र के जैनामोड़ के कोचागोड़ा के समीप सड़क निर्माण कार्य (भारत माला प्रोजेक्ट) में लगे एक डोजर व रोलर में पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के उग्रवादियों ने आग लगा दी. 

उग्रवादियों ने लेवी के लिए जैनामोड़ से गोला तक सड़क निर्माण करा रही एनजी प्रोजेक्ट कंपनी के डोजर व रोलर को आग के हवाले किया है.

 घटना रविवार की देर रात लगभग 12.30 बजे की है. थाना से महज डेढ़ से दो किलोमीटर की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया गया है. बता दें कि एनजी प्रोजेक्ट कंपनी की ओर से भारत माला प्रोजेक्ट के तहत जैनामोड़ से गोला मगनपुर तक फोरलेन कार्य किया जा रहा है.

प्रोजेक्ट का कार्यालय जरीडीह थाना क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित कसमार सड़क के किनारे है. आगजनी के बाद पीएलएफआइ के केंद्रीय संगठन ने यादव जी के नाम से मौके पर कई पोस्टर भी छोड़े हैं. इसमें पीएलएफआइ के यादव जी के नाम से संदेश था. पोस्टर में पांच करोड़ रुपये मांगे जाने की बात लिखी गयी थी. घटना के वक्त स्थल पर कंपनी के कर्मचारी व अन्य वाहन भी खड़े थे. कर्मचारियों के अनुसार दो व्यक्ति काले रंग के कपड़े पहने हुए थे. दोनों का चेहरा ढका हुआ था. रोलर व डोजर को आग को हवाले करने के बाद जंगल की तरफ भाग निकले. घटना के बाद मौके पर पहुंची जरीडीह पुलिस ने पोस्टर जब्त कर लिया, वहीं देर रात फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझायी. एक पेड़ में लगे पोस्टर को जब्त किया.

कुख्यात गैंगस्टर रहे अमरनाथ सिंह के भाई की सरेआम हत्या, क्षेत्र में सनसनी

झारखंड डेस्क 

झारखंड के जमशेदपुर में कुख्यात गैंगस्टर रहे अमरनाथ सिंह के भाई की सरेआम हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने अमरनाथ के बड़े भाई डब्लू सिंह को सरेआम गोली मारी है.

 सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. बता दें कि गैंगस्टर अमरनाथ सिंह कि हमलावरों ने पिछले साल ही हत्या कर दी थी.

पुलिस के मुताबिक वारदात जमशेदपुर के मानगो के शांति नगर इलाके में देर शाम हुई. हमलवारों ने घटना को डब्लू सिंह के घर के पास ही अंजाम दिया है. गैंगस्टर अमरनाथ सिंह के बड़े भाई डब्लू सिंह एक सरकारी मुलाजिम थे. वह सिंचाई विभाग में काम करते थे. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे ख़्वाजा नवाज की दरगाह पर अजमेर शरीफ, चादर चढ़ाई और मांगी दुआ

रांची: CM हेमंत सोरेन अपनी पत्नी, बच्चे और रिश्तेदारों के साथ ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजिरी लगाने अजमेर पहुंचे. इससे पहले सोरेन सर्किट हाउस में गए, जहां दोपहर का भोजन करने और कुछ देर विश्राम के बाद वे विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के लिए रवाना हुए. 

जहां उन्होंने मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर देश और प्रदेश में अमन चैन, भाईचारा और खुशहाली की दुआ मांगी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सर्किट हाउस में मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि अजमेर में दरगाह शरीफ में वो पहले भी आते रहे हैं.

भाजपा की घोषणा,उत्पाद सिपाही बहाली में मृतकों के परिजनों मिलेगें भाजपा नेता, सम्मान राशि के रूप सोपेंगे एक लाख का चेक


झारखंड डेस्क 

रांची .भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी व असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने कहा कि उत्पाद सिपाही बहाली में मृतक के परिजनों से भाजपा नेता मुलाकात कर दुख: व्यक्त करेंगे. साथ ही परिजनों को सम्मान राशि के तौर पर एक-एक लाख रुपये देंगे.

 श्री सरमा ने यह घोषणा रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि वह मृतक के परिजनों को 50-50 लाख मुआवजा व एक आश्रित को सरकारी नौकरी दे. 

अगर सरकार की ओर से कार्रवाई नहीं होती है, तो पार्टी नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन के पास जायेगी. सरमा ने सरकार से आग्रह किया है कि उत्पाद सिपाही की बहाली में जल्दबाजी की गयी है. सरकार इसे 15 सितंबर तक स्थगित करे. 

इसके बाद जलवायु परिवर्तन होगा. मौसम अनुकूल होगा. अक्तूबर, नवंबर व दिसंबर में बहाली की जाये. कहा कि सरकार को अभ्यर्थियों को दौड़ से पहले व बाद में एक-एक गिलास दूध व एक सेव देना चाहिए. रात में आनेवाले अभ्यर्थियों को ठहरने की व्यवस्था की जाये. 

झामुमो की ओर से कोरोना वैक्सीन की वजह से मौत होने की बात कहे जाने पर श्री सरमा ने कहा कि यह आरोप निराधार है. असम में 20 हजार सिपाही की नियुक्ति हुई. किसी की मौत नहीं हुई. अग्निवीर समेत दूसरे राज्यों में सिपाही की बहाली हुई है, उसमें भी किसी की मौत की खबर नहीं आयी. 

अगर कोरोना वैक्सीन की वजह से ऐसा होता, तो दूसरे राज्यों में भी मौत की खबर जरूर आती. उन्होंने कहा कि झारखंड में सिर्फ 583 पदों पर बहाली हो रही है. सरकार बहाली की अवधि बढ़ाये. अगर चुनाव की घोषणा हो भी जाती है, तो भाजपा भी परीक्षा को जारी रखने के लिए चुनाव आयोग से आग्रह करेगा.

असम सीएम हिमंता ने हेमंत सरकार से उत्पाद सिपाही बहाली में मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजा और नौकरी की माग की*

*भाजपा उत्पाद सिपाही दौड़ बहाली में मृत अभ्यर्थियों के परिजनों को एक-एक लाख सहायता राशि देने की घोषणा की* रिपोर्टर जयंत कुमार रांची : असम सरकार के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही। सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान 15 अभ्यर्थियों के मृत्यु का जिम्मेदार हेमंत सोरेन को ठहराया है। हेमंता ने कहा एक तरफ विधानसभा चुनाव सामने होने की वजह से सरकार उत्पाद सिपाही बहाली पूर्ण करने पर आमादा है। वहीं दूसरी ओर उत्पाद सिपाही के शारिरिक परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थी दौड़ के दौरान लगातार बीमार होकर उनकी मौत हो रही है। सरकार मौसम अनुकूल होने पर यह बहाली अक्टूबर से मार्च महीने में कर सकती थी। भाजपा ने इस पर सवाल खड़ा किया और 15 दिनों के लिए शारीरिक परीक्षा को रोकने की मांग की। भाजपा ने 15 युवाओं की मृत्यु पर उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रत्येक परिवार को एक-एक लाख रुपया का सहायता राशि देगी साथ ही उनके घर भी जायेगी। अगर 7 दिन में सरकार कोई कदम नही उठाती है तो भाजपा राष्ट्रीय मानवाधिकार को आवेदन पार्टी दे देगी। हेमंता ने कहा यदि ऐसा नही होता है तो जब भाजपा की सरकार सत्ता में आएगी तो सभी परिवार को न्याय देने का काम करेगी। असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सरकार से उत्पाद सिपाही बहाली के दौरान दौड़ में शामिल वैसे युवक जिनकी मौत हो गई है उनके परिवार को 50-50 लाख रुपए का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है। साथ ही झारखंड सरकार से आगरा किया है कि दौड़ में आए युवाओं को दौर से पहले एक गिलास दूध और फल दे। अगर सरकार इन परिवारों को सरकारी नौकरी नहीं देती है तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार अगर आती है तो उन्हें नौकरी देने का काम करेगी.
धनबाद और हटिया से दक्षिण भारत को जाने वाली ये ट्रेनें आज हो गईं हैं रद्द


धनबाद : झारखंड के धनबाद और हटिया से दक्षिण भारत को जाने वाली ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है. किन ट्रेनों को कब रद्द किया गया है, यहां पढ़ें.

अगर आप झारखंड के रहने वाले हैं और दक्षिण भारत की यात्रा करने का प्लान बना रखा है, तो यह खबर आपके काम की है. आपको जान लेना चाहिए कि दक्षिण भारत जाने वाली 2 ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है. जी हां, 2 सितंबर को एर्नाकुलम जाने वाली हटिया-एर्नाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

विजयवाड़ा और राजमुंदरी स्टेशनों के बीच ट्रैक पर चल रहा काम

दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि विजयवाड़ा और राजमुंदरी स्टेशनों के बीच ट्रैक से संबंधित कुछ काम चल रहा है. इसलिए दक्षिण भारत को जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

हटिया-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल ट्रेन भी रद्द

मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि झारखंड की राजधानी रांची के हटिया स्टेशन से चलकर बेंगलुरु के सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिल को जाने वाली ट्रेन 12835 हटिया-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल को 1 सितंबर 2024 को रद्द कर दिया गया. धनबाद से कोयंबटूर के बीच चलने वाली ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है.

2 सितंबर को दक्षिण मध्य रेलवे की ये ट्रेनें हैं रद्द

22837 हटिया-एर्नाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस 2 सितंबर को रद्द रहेगी

06064 धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन वाया रांची 02 सितंबर को रद्द रहेगी।

रांची नगर निगम के 2300 आज से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर


रांची नगर निगम के 2300 सफाई कर्मी, सुपरवाइजर एवं अन्य कर्मी अपनी जायज मांगों को लेकर आज से हड़ताल पर है। 

अभी वे सभी लोग नागबाबा खटाल में आम सभा कर रहे हैं आगे की योजना को बनाने के लिए। हड़ताल के कारण रांची शहर की सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है।

बाइक वाले सावधान! अब बदल गए हैं ट्रैफिक के नियम, उल्‍लंघन करने पर लगेगा भारी जुर्माना

धनबाद : ट्रैफिक के रूल्स में बदलाव हो गया है। अगर आपके पास दोपहिया गाड़ी है और आप रोज घर से ऑफिस जाते हैं तो खासकर आपके लिए ये खबर है। बता दें कि अब स्कूटर और बाइक चलाते वक्त आपके पीछे बैठने वाले शख्स को हेलमेट पहनना होगा। 

जी हां मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पीछे बैठने वाले शख्स को हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। दोषी पाए जाने पर भरना पड़ेगा भारी जुर्माना।

गोमिया थाना क्षेत्र के करमटिया गांव में मुकेश की हत्या की गुत्थी सुलझी, हत्याकांड में शामिल दोस्त गिरफ्तार


बोकारो :गोमिया थाना क्षेत्र के करमटिया गांव में हुई हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. बता दें कि 28 अगस्त को करमटिया गांव के युवक मुकेश कुमार 35 वर्ष की हत्या कर दी गई थी. 

इस मामले में गोमिया के पुलिस उसी गांव के मोहन चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. पांच दिन तक पुलिस को गुमराह कर आरोपी झूठ बोलता रहा. लेकिन पुलिस के सख्ती के बाद आरोपी ने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली. पुलिस रविवार को उसे जेल भेज दिया.

इस संबंध में गोमिया सर्किल के इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया, जिसमें उनके अलावा गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता, पुअनि मनोज कुमार, आईईएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो, ललपनिया थाना प्रभारी शशि शेखर और तेनुघाट ओपी प्रभारी अजित कुमार शामिल थे.

 उन्होंने बताया कि आरोपी मोहन चौहान मुकेश कुमार की मां, फागुनी देवी को आशीर्वाद माइक्रोफाइनेंस से 65,000 रुपये का लोन दिला दिया था. इसके बाद उस राशि को आरोपी ने फागुनी देवी को झूठ बोलकर पैसा निकलवा लिया और अपनी पत्नी के खाते में जमा कर दिया. इस बात की जानकारी जब फागुनी देवी के पुत्र मुकेश कुमार को हुई तो वे लगातार मोहन से पैसा वापस करने की मांग करने लगा. 

मुकेश द्वारा लगातार पैसे की मांग किये जाने के कारण मोहन उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई और 28 अगस्त को उसकी हत्या कर दी.

क्या है घटनाक्रम

पुलिस ने बताया कि मोहन चौहान 28 अगस्त की शाम को मुकेश को फोन किया और पैसा देने का बहाना बनाकर उसे बुलाया. उसे गांव के बगल के पहाड़ी पर ले गया. वहां इधर उधर की बात करने के बाद कहा कि उसके एक रिस्तेदार ट्रेन से पैसा लेकर आ रहा है. फोन के गूगल से पता करो कि ट्रेन कहाँ पहुंची है. जब मुकेश मोबाइल पर ट्रेन का लोकेशन चेक करने में व्यस्त हो गया तब वह चाकू निकाला और पीछे से गर्दन रेतकर कर हत्या कर दी. इसके बाद वह अपने घर के बगल में एक बर्थडे पार्टी में शामिल हो गया, ताकि किसी को शक नहीं हो.

खून से सना कपड़ा बरामद

पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहन चौहान उसकी (मुकेश) हत्या करने की योजना पहले ही बना ली थी. 25 अगस्त को ही मारने का प्लान था लेकिन उस दिन मुकेश अकेले उसके पास नहीं गया, इसलिए प्लान बदल दिया. वह पहले ही आईईएल के एक दुकान से चाकू खरीद कर घर के सामने खेत में गाड़ कर रख लिया था. जब वह 28 अगस्त को मुकेश को पहाड़ी पर बुलाया तो खेत से चाकू लिया और छिपाकर ले गया था.

घटना के बाद बर्थड़े पार्टी में हुआ शामिल

घटना को अंजाम देने के बाद वह बर्थडे पार्टी में शामिल हो गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने उसकी हत्या करने के बाद चाकू को पुनः खेत में ही गाड़ दिया और अपना कपड़ा धोकर रख दिया और दूसरा कपड़ा पहनकर बर्थडे पार्टी में शामिल हो गया. वह घटना को करीब साढ़े सात बजे ही अंजाम दे दिया और आधे घंटे बाद आठ बजे बर्थडे पार्टी में शामिल हो गया ताकि किसी को शक नहीं हो.

कैसे हुआ खुलासा

28 अगस्त की सुबह जब घटना की जानकारी मृतक के परिजनों सहित गांव वालों को हुई तो वे पहाड़ी पर पहुंचे जहां मुकेश का शव पड़ा था. मोहन भी वहाँ पहुंचा. वह भी मृतक का फोटो खिंचा. गांव वाले इस घटना से आहत थे. वह भी गांव वालों के साथ शामिल हो गया. लेकिन गांव वाले जब पुलिस को खोजी कुत्ता बुलाने की मांग करने लगे तो मोहन भी इस बात को सुना. खोजी कुत्ता बुलाने की बात सुनकर वह डर गया. वह भागे भागे घर गया और सबसे पहले एक बोतल फिनाइल खरीदा और जहां खून से सना अपना कपड़ा धोया था वहाँ पूरा फिनाइल डाल दिया ताकि कुत्ता सूंघ नहीं सके. फिर खेत से चाकू निकाला और खदान में जाकर फेंक दिया.

पुलिस को फिनाइल का सेंट उसके घर तक ले गया. इसके बाद मोहन के द्वारा उसे फोन कर बुलाना ही जांच का केंद्र बिंदु था.

पुलिस ने बताया पूछताछ के दौरान मोहन ने अपराध स्वीकार किया और बताया कि उसने मानसिक तनाव में आकर मुकेश की हत्या करने का फैसला किया, ताकि लोन का मामला खत्म हो सके. पुलिस ने आरोपी से हत्या के समय पहने हुए कपड़े और मोबाइल भी बरामद कर लिया है.

झारखंड के दुमका स्थित गुप्तकाशी,जहां राजा ने महल के बजाय बनवा दिए थे 72 शिव मंदिर, अब देखने आते हैं विदेशी


 वैसे तो अपने शिव मंदिर कई जगह देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको झारखंड के गुप्त काशी के बारे में बताने वाले हैं. यहां पर घर से निकलते ही आपको 10 से 12 शिव मंदिर दिख जाएंगे. यहां हर मोहल्ले में शिव मंदिर हैं.

इसे स्थानीय लोग झारखंड का गुप्तकाशी भी कहते हैं. यही नहीं, इसकी खासियत ऐसी कि यहां विदेशी भी खिंचे चले आते हैं.

स्थानीय निवासी और बुजुर्ग सुदेश्वर बताते हैं कि यहां पर मुश्किल से 100 से 110 घर होंगे. लेकिन, शिव मंदिर 72 हैं. इसके अलावा यहां पर अन्य देवी-देवताओं के भी मंदिर हैं. लेकिन सबसे अधिक शिव मंदिर हैं. इसलिए लोग इसे गुप्त काशी भी कहते हैं. मंदिर की वास्तुकला भी देखने में अद्भुत है.

 मंदिरों की बाहरी दीवार में टेराकोटा का इस्तेमाल कर डिजाइन बनाया गया है. यह अलग-अलग डिजाइन है. यहां राम से लेकर कृष्ण भगवान व रामायण से लेकर महाभारत काल तक के दृश्य को टेराकोटा के माध्यम से उकेरा गया है.

इतने मंदिर के समूह और इस कला को देखते लोग दूर-दूर से आते हैं. यहां पर विदेशी पर्यटक भी आते हैं. उन्होंने आगे बताया कि यहां पर एक ही मोहल्ले में आपको 10-10 शिव मंदिर देखने को मिल जाएंगे.

 आप घर से निकलेंगे तो लाइन से पांच मंदिर दिख जाएंगे और हर मंदिर में पूजा भी होती है. यह सारे मंदिर 300 साल पुराने हैं. दरअसल, यहां के राजा राय सिंह काफी धार्मिक प्रवृत्ति के थे. उन्होंने महल के बजाय मंदिरों का निर्माण कराया.