/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz संगठन विस्तार को लेकर सौंपे दायित्व Sambhal
संगठन विस्तार को लेकर सौंपे दायित्व

सम्भल। भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) द्वारा ग्राम - सिंहावली में जन जागरण बैठक का आयोजन किया गया। संगठन के जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी द्वारा वेगनाथ सैनी को ग्राम अध्यक्ष, निरंजन सिंह को ग्राम संरक्षक, सोनू कश्यप को ग्राम महासचिव, हरिओम कश्यप को ग्राम सचिव, वीरेंद्र सैनी को ग्राम उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।

युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा द्वारा नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देकर किसानों की समस्याओं का समाधान कराने का आह्वान किया गया। भूतपूर्व सैनिक श्री श्री 108 स्वामी गंगानंदगिरि जी महाराज - जिला अध्यक्ष संभल (संत मोर्चा), प्रवेन्द्र यादव ब्लॉक अध्यक्ष पवांसा ,शेर सिंह यादव युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष पवांसा, चमन गुर्जर विपिन सैनी, सतपाल सैनी, रामौतार सिंह, वीरेंद्र कश्यप, गुड्डु यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।

संभल किसानों के शोषण के कारण सरकार की सेवाओं का नहीं मिल रहा लाभ:ओमवीर सिंह

सम्भल। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन शंकर के जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह यादव को पुलिस ने आवास पर किया नजर बंद। मुख्यमंत्री को संबोधित कर सूत्रीय ज्ञापन भेजा ज्ञापन में जिला अध्यक्ष द्वारा गंभीर आरोप लगाते हुए चार सूत्र मांगों से अवगत कराया गया है।

जिसमें बताया गया है। जनपद संभल में आधिकारिक ओर प्रशासनिक स्तर पर हो रहे अत्याचार और किसानों के शोषण के कारण किसानों को सरकार की सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। एवं आपको किसानों की कुछ अहम समस्याओं के बारे में सूचित कराना है जो की कुछ इस प्रकार से है।संभल रऊट के पास अगर कोई किसान शिकायत लेकर जाता है तो वो किसानों को ऋकफ की धमकी देकर भगा देते है अथवा किसान नेताओ व किसानों के प्रति अपमानजनक व्यवहार है जिससे सरकार की छवि खराब करने का कार्य कर रहे है।

जनपद की तहसील संभल में कानूनगो अवनीश कुमार और लेखपाल मोनू कुमार लगातार किसानों से अवैध उगाही कर रहे है इन्होंने गाव ततारपुर घोसी साकिन शोभपुर देहरी खालसा अहम्दा करछली आदि गाँवों से किसानों को डरा कर पैसे ले रहे है अगर किसान पैसे नहीं देते है तो कार्यवाही की धमकी देकर लेते है।जनपद में विधुत विभाग द्वारा हो रही अवैध कटोती बंद कराई जाए अथवा किसानों को पूरे 12 घंटे की पूरी बिजली दिलाई जाए जिन बिजली घरों पर ओवरलोडिंग की समस्या है उसको बिजलीघर की छमता ब्रधि करा कर समस्या का समाधान किया जाए।

गाव सुजातपुर ब्लॉक संभल के किसानों ने गाव की सड़क को लेकर संभल रऊट को एक बार संपूर्ण समाधान दिवस और एक बार रऊट कार्यालय संभल पर प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया साहब ने इऊड संभल से फर्जी रिपोर्ट लगबाकर मामला दबा दिया किसानों पर जबरन दबाब बनाकर समझौता लिखबाने की कोशिस की है जिला अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया जाना था लेकिन पुलिस द्वारा हमें घर पर ही नजर बंद कर लिया गया। ज्ञापन के माध्यम से जन समस्याओं के समाधान की मांग कर न्याय की गुहार लगाई ज्ञापन पर जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह यादव भुवनेश यादव जिला महामंत्री चेतन चौधरी जिला महामंत्री बन्टी शर्मा योगेंद्र चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष युवा आदि के हस्ताक्षर है।

जल्द से जल्द 1 सितंबर ड्राइवर दिवस सरकारी कैलेंडर में लागू किया जाए

संभल । मोहम्मद जरीफ जिलाध्यक्ष सम्भल उत्तर प्रदेश आॅल ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन 1 सितंबर ड्राइवर दिवस की भारत वासियों को प्रदेशवासियों को दिल के हृदय से बहुत-बहुत बधाई देता हूं। और मैं भारत सरकार राज्य सरकार केंद्र सरकार ट्रांसपोर्ट सरकार से मांग करता हूं भारत के 22 करोड़ चालकों के लिए जल्द से जल्द 1 सितंबर ड्राइवर दिवस सरकारी कैलेंडर में लागू किया जाए।

ड्राइवर आयोग की स्थापना की जाए बोकारो एचपीसीएल में आॅल ड्राइवर कल्याण संघ भारत के जमाल अख्तर जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद कामिल कानूनी सलाहकार अफसर अली पाइप लॉजिस्टिक के सतराम सिंह मौजाम अली के द्वारा 1 सितंबर राष्ट्रीय दिवस सम्मान दिवस मनाया गया जिसमें जमाल अख्तर जी ने कहा देश में बहुत सारे दिन बने हुए हैं। लेकिन ड्राइवर सम्मान दिवस नहीं है भारत में ड्राइवर दिन रात 365 दिन देश को सेवाएं देते हैं जन्म से लेकर मरने तक का सारा कार्य हमारा ड्राइवर समाज करता है। इसके लिए सरकार ने कोई भी दिन तय नहीं किया। आॅल ड्राइवर कल्याण संघ भारत पिछले 10 सालों से 1 सितंबर राष्ट्रीय ड्राइवर सम्मान दिवस मनाते आ रहा है। इस साल भी बड़ी धूमधाम से सम्मान दिवस मनाया गया।

सरकार 1 सितंबर राष्ट्रीय दिवस सम्मान दिवस कैलेंडर में लागू करें ड्राइवर आयोग की स्थापना करें। आज संपूर्ण भारत में विभिन्न विभिन्न यूनियनो एवं संगठनों द्वारा समान दिवस मनाया गया। सभी ड्राइवर बांधुओं को फूल माला पहनकर सम्मानित किया गया। शहीद हुए ड्राइवरों को 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई मिठाईयां बांटीं गई। संगठन के कमेटी सदस्य एवं कार्यकतार्ओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। तुम्हें सफलतापूर्वक समर्पण किया गया। संगठन कार्यकर्ता मोहम्मद जरीफ जी की राय आदि मौजूद रहें।

घर जाते समय पत्रकार पर हमला

संभल पत्रकार पर घर जाते समय जानलेवा हमला करने वालों बदमाशों पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज। पत्रकार ने डायल 112 व थाना पुलिस को दी थी घटना की सूचना मौके पर पहुंचीं थीं पुलिस। पुलिस को आता देख बाइक छोड़कर भागे थे बदमाश पुलिस ने बदमाशों की मौके से की थी बाइक बरामद । बाइक बरामद कर जांच पड़ताल में जुटीं थी पुलिस जांच पड़ताल के बाद पुलिस में चार लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज। संभल के थाना हयात नगर क्षेत्र का है पूरा मामला।

शराबी ने हमला कर दो लोगों को किया घायल

संभल।चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में शराबी ने हमला कर दो लोगों को किया घायल।

जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के कैथल में शराबी ने हमलाकर दो लोगों को घायल कर दिया।इस मामले में जानकारी देते घायल मुकेश कुमार ने बताया कि गावँ के युवक ने बेल्चा से हमला कर घायल कर दिया।

वही इस में घायलों का मेडिकल परीक्षण करने वाले चिकित्सक विपिन सागर ने बताया कि ग्राम कैथल से दो घायल व्यक्ति इलाज के लिए आए थे जिसमें से एक उपचार देने के बाद सिर के एक्स रे के लिए संभल रेफर कर दिया गया है जबकि दूसरे घायल को मरहम पट्टी बांधकर घर भेज दिया गया है।

संभल भारतीय संस्कृति और वैदिक शिक्षा का पाठ्यक्रम पढ़ेंगे छात्र

संभल। भारतीय इतिहास संकलन समिति ने निधि समर्पण दिवस आयोजित करके समिति के कार्य महत्व उद्देश्य और उपलब्धि बताकर माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के पाठ्यक्रम को भारतीय संस्कृति और वैदिक शिक्षा युक्त बनाने का संकल्प लिया।

समिति के स्थापना के प्रेरणापुंज एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रथम प्रचारक बाबा साहब आप्टे के जन्म दिवस को निधि समर्पण दिवस के रूप में कोट पूर्वी के पंजाबी मंदिर में मनाया गया। बाबा साहब आप्टे के चित्र के समक्ष मंचस्थ अतिथियों ने दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं समिति के प्रांत संगठन मंत्री कुलदीप कुमार त्यागी को सुचित गुप्ता, नवीन अग्रवाल मुकेश सिंघल अत्यंत त्यागी ने शॉल उढाकर तथा माल्यार्पण करके स्वागत किया। भारतीय इतिहास संकलन समिति के जिला अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता के पश्चात मैकाले शिक्षा पद्धति गुलामी का इतिहास लुटेरे और आतंकियों के काले कारनामों का इतिहास पढ़ना पढाना नियति बन गया था।

अब इतिहास संकलन समिति के प्रयास से हरियाणा उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश असम सहित अन्य अनेक प्रदेशों की शिक्षा पद्धति में आमूल चूल परिवर्तन करके गर्व और गौरवमय प्रेरणाप्रद शिक्षा दी जा रही है। मुख्य अतिथि एवं समिति के प्रांत संगठन मंत्री कुलदीप कुमार त्यागी ने कहा कि भारतीय संस्कृति और वैदिक शिक्षा का पाठ्यक्रम अनेक विश्वविद्यालयों में तथा राज्यों की शिक्षा प्रणाली में लागू हो रहा है। उन्होंने भारत के स्थानीय मठ मंदिर परंपरा विशेषताओं को शोध उपरांत ए में लागू कराना समिति का उद्देश्य एवं कर्तव्य बताया।

श्री त्यागी ने संघ के प्रथम प्रचारक एवं समिति के संस्थापक बाबा साहब आप्टे के त्यागमय सेवामय समर्पण युक्त महान व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला तथा उनके जन्म दिवस को निधि समर्पण दिवस के रूप में मनाकर संगठन समाज शिक्षा इतिहास राष्ट्र एवं धर्म की सेवार्थ आर्थिक सहयोग का आह्वान किया। कार्यक्रम में महिला प्रमुख मीनू रस्तोगी जिला उपाध्यक्ष अत्यंत त्यागी जिला कोषाध्यक्ष पंकज सांख्यधर लेखन प्रमुख अतुल कुमार शर्मा प्रचार सचिव सत्यवीर सिंह पाल भाजपा नेता राजेश सिंघल प्रधानाचार्य शिव शंकर शर्मा चरन सिंह भारती बिशनलाल सभासद महावीर सिंह उमेश सैनी ज्वालेश श्रीमाली संजीव शुक्ला वैभव गुप्ता श्यामलाल महेंद्र मदान राजू अवधेश वार्ष्णेय राकेश वार्ष्णेय उमेश कुमार शर्मा गुलशन मदान विष्णु गुप्ता अवधेश गर्ग किरन गर्ग आदि अनेक स्वयंसेवकों ने बाबा साहब आप्टे के चित्र के समक्ष निधि समर्पण की।कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलकांत तिवारी ने की तथा संचालन इतिहास संकलन समिति के जिला सह मंत्री सुबोध कुमार गुप्ता ने किया।

पीएमश्री विद्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी बने शिक्षक, बच्चों को दी व्यायाम के विषय में जानकारी

जनपद संभल के जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया आज चंदौसी तहसील क्षेत्र के बनियाखेड़ा विकासखंड की ग्राम पंचायत भुलावई पहुंचे और वहां उन्होंने पीएमश्री विद्यालय का निरीक्षण किया इस विद्यालय का निरीक्षण करने के बाद डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया आटा ग्राम पंचायत में स्थित पीएमश्री विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे वहां पहुंचते ही जिलाधिकारी ने कक्षा में पहुंचकर बच्चों को व्यायाम के विषय में जानकारी दी तथा यह भी बताया कि व्यायाम करने से शरीर को क्या-क्या लाभ होते हैं साथ निभाना बच्चों को बताया कि व्यायाम करने से रक्त का संचार होता है।

विद्यालय का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जनपद में कुल 16 पीएमश्री विद्यालय हैं तो हमने तय किया है कि आगामी चार दिनों में दो विद्यालय सुबह तथा दो विद्यालय दोपहर के बाद हमारी पूरी टीम के साथ जिसमें विकास विभाग की टीम है तथा जिन अधिकारियों को विद्यालय गोद दिए गए हैं उनके साथ में विद्यालय भ्रमण करना है यह जो आटा विद्यालय है अगर इसकी बात करें तो यह हमारे जनपद के टॉप फाइव विद्यालय में से एक है बस इसके फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को और अच्छा करना है जिससे यह हमारे देश और प्रदेश का सबसे अच्छा विद्यालय बने। मैं जाता हूं तो 5-10 मिनट पढ़ा भी लेता हूं मैं दोपहर बाद प्रतिदिन कोशिश करता हूं जाते हैं तो बच्चों को पढ़ाते हैं जिससे आनंद भी आता है बच्चे भी सीखते हैं और हम भी शिक्षकों से कुछ सीखते हैं, वही अपने अंदर शिक्षक होने के विषय में उन्होंने कहा कि मेरी शुरुआत शिक्षा से हुई इसलिए मेरे अंदर एक शिक्षक हमेशा जागृत रहता है।

संभल कोतवाली क्षेत्र में बीते एक दिन पूर्व हत्या का खुलासा

संभल । एएसपी श्रीश्चंद्र ने बताया के मुख्य आरोपी रामकिशन ने बताया कि अमीरचंद अक्सर मजदूरी करने के बाद रात को श्मशानघाट की कोठरी में आकर सोता था। रामकिशन को डर था कि कहीं अमीरचंद उस कोठरी पर कब्जा न कर ले। 

बताया कि इसी आशंका में उसने अपने साथियों दलवीर, गुड्डू, मनोज और कुंदन के साथ मिलकर अमीरचंद को मौत के घाट उतारने की साजिश रची। घटना वाली रात जब अमीरचंद श्मशानघाट की कोठरी में सोने पहुंचा, तो इन पांचों ने मिलकर पहले ईंट से उसके सिर पर वार किया और फिर रस्सी से उसका गला घोंट दिया। हत्या के बाद शव को कबीर की सराय को जाने वाले रास्ते पर फेंक दिया गया। पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर चालान कर दिया है।

अधिक सवारी बैठाने वाले 16 टेम्पो के एमवी एक्ट के अंतर्गत चालान

संभल। पुलिस अधीक्षक जनपद सम्भल महोदय के दिशा निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध एम वी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई। इस्लामनगर चौराहा बहजोई से अवैध रूप से क्षमता से अधिक सवारी भर रहे 4 टेम्पों को सीज किया तथा क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले 16 टेम्पो के एमवी एक्ट के अंतर्गत चालान किये गये।

55 वाहनों के चालान एमवी एक्ट की अन्य धाराओं में किये गए ।टेम्पो चालको को हिदायत दी गई कि इस्लामनगर चौराहा बहजोई पर कोई भी अपना टेंपो अवैध रूप से खड़ा नही करेगा सभी अपना टेम्पो पजाया बस अड्डा बहजोई पर खड़ा करके सवारी भरेंगे और टेम्पो में में क्षमता से अधिक सवारी ना बैठाये अधिक सवारी बैठाये पाये जाने पर एम वी एक्ट के अंर्तगत सीज चालान की कार्यवाही की जाएगी। अन्य वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।सभी दोपहिया वाहन चालक सदैव हेलमेट का प्रयोग करें, तीन सवारी ना बैठाये। चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें।

संभल हिंदी राष्ट्र और विश्व को जोड़ने वाली भाषा बन गई

संभल। अंतर्राष्ट्रीय साहित्य कला संगम द्वारा स्वर्गीय भूपेंद्र नाथ रस्तोगी हिंदी प्रतिभा सम्मान एवं शिक्षक शिरोमणि सम्मान का आयोजन स्थानीय आर्य समाज मंदिर में रविवार दिनांक 01 सितंबर 2024 को आयोजित किया गया।

हिंदी प्रतिभा सम्मान समारोह के वार्षिक समारोह का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष समारोह की अध्यक्ष प्रोफेसर मीरा कश्यप मुख्य अतिथि डॉक्टर शलभ कुमार भारद्वाज विशिष्ट अतिथि सुशील कुमार भगत संरक्षक कमलकांत तिवारी निर्देशक संजय कुमार गुप्ता संस्था अध्यक्ष डॉ विजयलक्ष्मी शर्मा प्रायोजक डॉ कविता रस्तोगी उपाध्यक्ष नेहा मालिक ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। संस्था के अध्यक्ष डॉ विजय लक्ष्मी शर्मा द्वारा अपने मधुर कंठ से सरस्वती वंदना एवं भारत वंदना प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया।

गौ सेवा मंत्री श्रीमती प्रतिज्ञा गर्ग /उप मंत्री श्रीमती पूजा शर्मा ने पूर्ण करायी।

इस कार्यक्रम में हाई स्कूल एवं इंटर बी.ए. तथा एम. ए.कक्षा में हिंदी विषय में प्रथम श्रेणी के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 49 छात्र एवं छात्राओं एवं तुलसी जयंती के अवसर पर हनुमान चालीसा मानस गान एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त कर प्रतिभागियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज लहरावन तथा शिव इंटर कॉलेज गजरौला के हिंदी शिक्षकों बृजेश कुमार शिव इंटर कॉलेज गजरौला श्रीकांत उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज लहरावन को शिक्षक शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया।

समारोह अध्यक्ष के.जी.के.कॉलेज मुरादाबाद की प्रोफेसर मीरा कश्यप ने कहा की हिंदी का सम्मान भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीय अस्मिता को गौरव प्रदान करता है। शिव इंटर कॉलेज गजरौला के प्रधानाचार्य मुख्य अतिथि डॉक्टर शलभ कुमार भारद्वाज ने कहा की हिंदी गणित के समान के समक्ष हो गई है क्योंकि हिंदी में 98,99 और 100 में 100 अंक बहुत अधिक मात्रा में आते हैं। विशिष्ट अतिथि श्री सुशील कुमार भगत जी ने कहा की हिंदी भारतीय समाज में जागरण का संदेश देती है। संरक्षक श्री कमलकांत तिवारी जी ने कहा कि दैनिक जीवन में हिंदी के प्रयोग पर बोल दिया जाना चाहिए। संस्था अध्यक्ष डॉ विजयलक्ष्मी शर्मा ने कहा की हिंदी भाषा के विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य करने की आवश्यकता है।

प्रायोजक डॉ कविता रस्तोगी ने कहा कि वे हिंदी प्रतिभा सम्मान समारोह को प्रतिवर्ष पूरे उत्साह और उमंग से आयोजन करने में अपना पूरा सहयोग देती रहेंगी।निदेशक श्र्संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारी संस्था हिंदी के विकास हेतु सदैव संलग्न है। कार्यक्रम संचालक डॉ नेहा मलय ने कहा कि हिंदी के शिक्षकों और अभिभावकों का रुझान हिंदी के प्रति निरंतर बढ़ रहा है। इस अवसर पर चित्रकला की निर्णायक डॉ.प्रीति सिंह एवं हनुमान चालीसा तथा मानस गान के निर्णायक अजय कुमार शर्मा अतुल शर्मा जया शुक्ला को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस भव्य समारोह की अध्यक्ष प्रोफेसर मीरा कश्यप,मुख्य अतिथि डॉक्टर शलभ कुमार भारद्वाज को शॉल माला एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस समारोह में यह प्रमाणित हुआ की हिंदी अब परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक दिलाने वाला विषय बन गया है गणित की तरह हाई स्कूल और इंटर में 90 से 98 तक अंक प्राप्त करने वालों की संख्या ही अधिक थी। समारोह की अध्यक्षता प्रोफेसर मीरा कश्यप ने की संस्था संरक्षक कमलकांत तिवारी ने सभी प्रतिभागियों उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ नेहा वाले जी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर रेखा गर्ग, विमलेश शर्मा,निरमेश शर्मा ,साधना शर्मा ,कुमारी भावना ,कुमारी वैष्णो ,अंजलि , निरमेश , संजयअग्रवाल ,चौधरी प्रवीण सिंह जी,पूजा शर्मा देवांश ,अजय कुमार शर्मा ,अतुल शर्मा , बृजेश कुमार, विजय बहादुर सक्सेना एडवोकेट, मनमोहन गुप्ता विमलेश राधिका कुमारी श्रेया सांझ देवल नीलम देवल श्री नवीन शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।