संभल किसानों के शोषण के कारण सरकार की सेवाओं का नहीं मिल रहा लाभ:ओमवीर सिंह
सम्भल। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन शंकर के जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह यादव को पुलिस ने आवास पर किया नजर बंद। मुख्यमंत्री को संबोधित कर सूत्रीय ज्ञापन भेजा ज्ञापन में जिला अध्यक्ष द्वारा गंभीर आरोप लगाते हुए चार सूत्र मांगों से अवगत कराया गया है।
जिसमें बताया गया है। जनपद संभल में आधिकारिक ओर प्रशासनिक स्तर पर हो रहे अत्याचार और किसानों के शोषण के कारण किसानों को सरकार की सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। एवं आपको किसानों की कुछ अहम समस्याओं के बारे में सूचित कराना है जो की कुछ इस प्रकार से है।संभल रऊट के पास अगर कोई किसान शिकायत लेकर जाता है तो वो किसानों को ऋकफ की धमकी देकर भगा देते है अथवा किसान नेताओ व किसानों के प्रति अपमानजनक व्यवहार है जिससे सरकार की छवि खराब करने का कार्य कर रहे है।
जनपद की तहसील संभल में कानूनगो अवनीश कुमार और लेखपाल मोनू कुमार लगातार किसानों से अवैध उगाही कर रहे है इन्होंने गाव ततारपुर घोसी साकिन शोभपुर देहरी खालसा अहम्दा करछली आदि गाँवों से किसानों को डरा कर पैसे ले रहे है अगर किसान पैसे नहीं देते है तो कार्यवाही की धमकी देकर लेते है।जनपद में विधुत विभाग द्वारा हो रही अवैध कटोती बंद कराई जाए अथवा किसानों को पूरे 12 घंटे की पूरी बिजली दिलाई जाए जिन बिजली घरों पर ओवरलोडिंग की समस्या है उसको बिजलीघर की छमता ब्रधि करा कर समस्या का समाधान किया जाए।
गाव सुजातपुर ब्लॉक संभल के किसानों ने गाव की सड़क को लेकर संभल रऊट को एक बार संपूर्ण समाधान दिवस और एक बार रऊट कार्यालय संभल पर प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया साहब ने इऊड संभल से फर्जी रिपोर्ट लगबाकर मामला दबा दिया किसानों पर जबरन दबाब बनाकर समझौता लिखबाने की कोशिस की है जिला अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया जाना था लेकिन पुलिस द्वारा हमें घर पर ही नजर बंद कर लिया गया। ज्ञापन के माध्यम से जन समस्याओं के समाधान की मांग कर न्याय की गुहार लगाई ज्ञापन पर जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह यादव भुवनेश यादव जिला महामंत्री चेतन चौधरी जिला महामंत्री बन्टी शर्मा योगेंद्र चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष युवा आदि के हस्ताक्षर है।
Sep 02 2024, 19:48