क्रांतिसेना उपाध्यक्ष ने टीम के साथ थामा शिव सेना का दामन,फूल मालाएं पहनाकर किया स्वागत
आशीष कुमार
मुजफ्फरनगर। शिव सेना उद्धव ठाकरे गुट की मुजफ्फरनगर इकाई का निरंतर कुणबा बढता जा रहा हैं। क्रांति सेना के करीब आधा दर्जन ने शिव सेना का दामन थामकर शिव सेना संगठन को मजबूत बनाने का आहवान किया हैं। क्रांति सेना छोडकर शिव सेना में आने वाले सभी लोगों का शिव सेना प्रदेश प्रभारी ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत कर शिव सेना में अहम पदों की जिम्मेदारियों का भार दिया गया हैं। सोमवार को रूडकी रोड स्थित एक होटल में शिव सेना क पदाधिकारियों ने मीडिया सेंटर के पत्रकारों से वार्ता के दौरान शिव सेना उद्धव में आने वाले सभी लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए शिव सेना उद्धव के प्रदेश प्रभारी ने भाजपा की योगी सरकार पर जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी बाबा का राज में महिलाओं की रक्षा व सुरक्षा एवं शातिर बदमाशों के नाम-ओ-निशान मिटाने के दावे करने वाली योगी सरकार के बावजूद महिलाओं पर हो रहे अत्याचार रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव व पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी एडवोकेट धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि शिवसेना उद्धव प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह के आदेशानुसार डॉ. योगेन्द्र शर्मा शिवसेना प्रदेश महासचिव, लोकेश सैनी को शिवसेना में मण्डल प्रमुख सहारनपुर, अवनीश चौहान मण्डल प्रमुख किसान प्रकोष्ठ, राजेश कश्यप को मण्डल महासचिव सहारनपुर घोषित किया।
धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि सभी प्रदेश प्रमुख ठा. अनिल सिंह से लखनऊ पहुंचकर अपना मनोनयन पत्र प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर संयुक्त हिन्दू मोर्चा के संस्थापक मनोज सैनी, हिन्दू क्रांति दल प्रदेश अध्यक्ष बाबूराम पाल, शिव सेना जिला प्रमुख बिट्टू सिखेडा, विश्व हिन्दू पीठ जिलाध्यक्ष बसंत कश्यप, रविन्द्र सैनी बी.डी.सी. सदस्य, गौतम कुमार, विनय बिंदल, राजीव गर्ग, आशीष शर्मा, मोनू चौधरी, प्रदीप कौरी, अनिल गर्मा, राजकुमार सैनी, डॉ. सचिन कुमार, कुनाल गर्ग, विशाल सिंघल, दीपक वर्मा, अंशुल चौधरी, सूरज सेठी, डॉ. कपिल कुमार, सेलू कश्यप, अजय कुमार, सुनील सैनी, लोकेश लोढा, अंशुल चौघरी अनिता ठाकुर, अनिता चौधरी, शालिनी शर्मा, अनिता त्यागी आदि उपस्थित रहे।
Sep 02 2024, 19:43