मंईयां सम्मान योजना पर मचा बवाल, एक ओर हाईकोर्ट में PIL दाखिल हुआ तो दूसरी ओर सत्ता और विपक्ष हुए आमने-सामने
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : झारखंड में हेमंत सरकार की ओर से मंईयां सम्मान योजना के तहत 21 से 49 साल की बहन बेटियों को एक हजार रुपया हर माह देने की योजना का शुरूआत की गई है। लेकिन अब इस बीच मंईयां योजना पर रोक लगाने के लिए झारखंड हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है। इस याचिका में बताया गया है कि किसी के खाते में चुनाव से पहले पैसा भेजना सही नहीं है। दरअसल शनिवार को सिमडेगा निवासी विष्णु साहू ने अधिवक्ता राजीव कुमार के माध्यम से यह याचिका दाखिल किया है।
वहीं इस मामले पर अब झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जवाब देते हुए कहा कि यह पीआईएल करने वाला कोई शातिर या फिर धूर्त भाजपा ही होगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में चलने वाला लाडली बहना और लाडला भाउ को भूल गए क्या? वहीं मध्य प्रदेश में भी लाडली बहना योजना हैं। भाजपा वालो के पास इसका कोई काट नही है। सुप्रियो ने सवाल भी खड़ा किया कि प्रधानमंत्री जी किसानों को सम्मान निधि किस खाते में दे रहे हैं।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा इस सरकार की नियत में खोट है। जब चुनाव की तिथि घोसना होने को है ऐसे में सरकार योजनाओं को धरातल पर उतरने की अपरा तफरी में लगी हुई है।
Sep 02 2024, 17:23