मां चतुर्भुजी मंदिर विकास समिति की ओर से असहाय बहनों की शादी और यज्ञ कराने का लिया गया निर्णय
गढ़वा :केतार थाना क्षेत्र स्थित मां चतुर्भुजी मंदिर विकास समिति के सदस्यों द्वारा एक अहम बैठक किया गया जिसमे समिति के अध्यक्ष सह मुखिया प्रमोद महाजन की अध्यक्षता में मंदिर परिसर के प्रांगण में बैठक हुई। इसमें मंदिर विकास समिति की ओर से असहाय बहनों की शादी और यज्ञ कराने का निर्णय लिया गया और एक कमेटी गठित की गई।
नवगठित कमेटी में यज्ञ और विवाह समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी को बनाया गया। उसके अलावा सचिव पंकज सिंह, उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह उर्फ सोनू, कोषाध्यक्ष बिनोद भगत, उप कोषाध्यक्ष राज कुमार पाठक को बनाया गया। साथ ही संरक्षक की जिम्मेवारी मां चतुर्भुजी मंदिर विकास समिति को दी गई। मंदिर विकास समिति के सचिव हेमंत पाठक ने बताया कि यज्ञ और असहाय बेटियों की शादी के आयोजन की तिथि जल्द घोषित की जाएगी।
शारदीय नवरात्र में वाराणसी के विद्वान पंडितों के द्वारा दुर्गासप्तशती का पाठ कराया जाएगा उसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। मंदिर परिसर की साफ सफाई, लाइटिंग की व्यवस्था सहित मंदिर का रंगरोगन, बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के पीने का स्वच्छ जल, पार्किंग की समुचित व्यवस्था सहित अन्य कार्यों को जल्द ही शुरू कराया जाएगा ताकि दर्शन पूजन करने मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।
मौके पर मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष सह मुखिया प्रमोद महाजन, राम विचार साहू, कुंडल सिंह, त्रिपुरारी सिंह, पंकज कुमार, लल्लू पाल, सुरेश कुमार, दिलीप कुमार, बिंदू राम, आदित्य मेहता, जितेंद्र प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।
Sep 02 2024, 16:55