बत्तख के अण्डे के विवाद में मित्र को उतारा था मौत के घाट,पहले पहाड़ी पर लेजाकर शराब पिलाई, फिर गला रेत कर दिया हत्या
श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली, जनपद के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के चिकनी पहाड़ी पर एक युवक का गला रेत कर मौत के घाट उतार देने का मामला बीते दिनों प्रकाश में आया था। मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रविवार को एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चंदौली पुलिस अपराध नियन्त्रण और अपराधियों की नकेल कसने की लगातार कार्यवाई कर रही है। जिसके क्रम में रामअवतार ऊर्फ सिपाही की हत्या में शामिल एक अभियुक्त मंजीत कुमार पुत्र समई 19 वर्ष नि0 ग्राम कोठीघाट थाना स्थानीय को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया वहां से उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
विदित हो कि बीते 24 अगस्त को धर से लापता होने और दो दिन बाद 28अगस्त को नौगढ़ थाना क्षेत्र के चिकनी पहाड़ी पर शव मिलने पर मृतक के पिता ने दो अभियुक्तों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया था। जिसपर पुलिस ने तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाई में जुटी थी।
पुलिस से पूछताछ में उक्त अभियुक्त ने बताया कि लगभग 15 दिन पहले मृतक रामअवतार उर्फ सिपाही से बत्तक के अंडे को लेकर मृतक व उसके साथियों व मंजीत कुमार में विवाद हुआ था। इसी कारण से मंजीत ने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर मृतक रामअवतार उर्फ सिपाही को शराब पिलाकर पत्थर से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी थी।अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार उक्त अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है और बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
Sep 02 2024, 16:34