संभल हिंदी राष्ट्र और विश्व को जोड़ने वाली भाषा बन गई
संभल। अंतर्राष्ट्रीय साहित्य कला संगम द्वारा स्वर्गीय भूपेंद्र नाथ रस्तोगी हिंदी प्रतिभा सम्मान एवं शिक्षक शिरोमणि सम्मान का आयोजन स्थानीय आर्य समाज मंदिर में रविवार दिनांक 01 सितंबर 2024 को आयोजित किया गया।
हिंदी प्रतिभा सम्मान समारोह के वार्षिक समारोह का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष समारोह की अध्यक्ष प्रोफेसर मीरा कश्यप मुख्य अतिथि डॉक्टर शलभ कुमार भारद्वाज विशिष्ट अतिथि सुशील कुमार भगत संरक्षक कमलकांत तिवारी निर्देशक संजय कुमार गुप्ता संस्था अध्यक्ष डॉ विजयलक्ष्मी शर्मा प्रायोजक डॉ कविता रस्तोगी उपाध्यक्ष नेहा मालिक ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। संस्था के अध्यक्ष डॉ विजय लक्ष्मी शर्मा द्वारा अपने मधुर कंठ से सरस्वती वंदना एवं भारत वंदना प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया।
गौ सेवा मंत्री श्रीमती प्रतिज्ञा गर्ग /उप मंत्री श्रीमती पूजा शर्मा ने पूर्ण करायी।
इस कार्यक्रम में हाई स्कूल एवं इंटर बी.ए. तथा एम. ए.कक्षा में हिंदी विषय में प्रथम श्रेणी के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 49 छात्र एवं छात्राओं एवं तुलसी जयंती के अवसर पर हनुमान चालीसा मानस गान एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त कर प्रतिभागियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज लहरावन तथा शिव इंटर कॉलेज गजरौला के हिंदी शिक्षकों बृजेश कुमार शिव इंटर कॉलेज गजरौला श्रीकांत उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज लहरावन को शिक्षक शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया।
समारोह अध्यक्ष के.जी.के.कॉलेज मुरादाबाद की प्रोफेसर मीरा कश्यप ने कहा की हिंदी का सम्मान भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीय अस्मिता को गौरव प्रदान करता है। शिव इंटर कॉलेज गजरौला के प्रधानाचार्य मुख्य अतिथि डॉक्टर शलभ कुमार भारद्वाज ने कहा की हिंदी गणित के समान के समक्ष हो गई है क्योंकि हिंदी में 98,99 और 100 में 100 अंक बहुत अधिक मात्रा में आते हैं। विशिष्ट अतिथि श्री सुशील कुमार भगत जी ने कहा की हिंदी भारतीय समाज में जागरण का संदेश देती है। संरक्षक श्री कमलकांत तिवारी जी ने कहा कि दैनिक जीवन में हिंदी के प्रयोग पर बोल दिया जाना चाहिए। संस्था अध्यक्ष डॉ विजयलक्ष्मी शर्मा ने कहा की हिंदी भाषा के विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य करने की आवश्यकता है।
प्रायोजक डॉ कविता रस्तोगी ने कहा कि वे हिंदी प्रतिभा सम्मान समारोह को प्रतिवर्ष पूरे उत्साह और उमंग से आयोजन करने में अपना पूरा सहयोग देती रहेंगी।निदेशक श्र्संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारी संस्था हिंदी के विकास हेतु सदैव संलग्न है। कार्यक्रम संचालक डॉ नेहा मलय ने कहा कि हिंदी के शिक्षकों और अभिभावकों का रुझान हिंदी के प्रति निरंतर बढ़ रहा है। इस अवसर पर चित्रकला की निर्णायक डॉ.प्रीति सिंह एवं हनुमान चालीसा तथा मानस गान के निर्णायक अजय कुमार शर्मा अतुल शर्मा जया शुक्ला को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस भव्य समारोह की अध्यक्ष प्रोफेसर मीरा कश्यप,मुख्य अतिथि डॉक्टर शलभ कुमार भारद्वाज को शॉल माला एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस समारोह में यह प्रमाणित हुआ की हिंदी अब परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक दिलाने वाला विषय बन गया है गणित की तरह हाई स्कूल और इंटर में 90 से 98 तक अंक प्राप्त करने वालों की संख्या ही अधिक थी। समारोह की अध्यक्षता प्रोफेसर मीरा कश्यप ने की संस्था संरक्षक कमलकांत तिवारी ने सभी प्रतिभागियों उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ नेहा वाले जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर रेखा गर्ग, विमलेश शर्मा,निरमेश शर्मा ,साधना शर्मा ,कुमारी भावना ,कुमारी वैष्णो ,अंजलि , निरमेश , संजयअग्रवाल ,चौधरी प्रवीण सिंह जी,पूजा शर्मा देवांश ,अजय कुमार शर्मा ,अतुल शर्मा , बृजेश कुमार, विजय बहादुर सक्सेना एडवोकेट, मनमोहन गुप्ता विमलेश राधिका कुमारी श्रेया सांझ देवल नीलम देवल श्री नवीन शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।
Sep 02 2024, 16:31