राइज बिल्डर के खिलाफ बायर्स का जोरदार प्रदर्शन
विभू मिश्रा
गाजियाबाद। राइज ऑर्गेनिक होम्स, बम्हेटा गाजियाबाद के खरीदारों और निवासियों ने राइज प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की तानाशाही कार्रवाई के खिलाफ सोसायटी गेट और बिल्डर के बिक्री कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। निवासियों और खरीदारों ने कहा कि अनुबंध के अनुसार पूरा भुगतान करने के बाद भी राइज ग्रुप फ्लैट पर कब्जा देने के लिए अतिरिक्त लाखों रुपये मांग रहा है। उन खरीदारों को महीनों से पजेशन नहीं दिया जा रहा है जो बिल्डर की अवैध और मनमानी मांग के आगे नहीं झुक रहे हैं।
प्रदर्शनकारी फ्लैट बायर्स ने बिल्डर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करते हुए बिल्डर के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। बायर्स ने आरोप लगाया कि बिल्डर बिना किसी चर्चा या समझौते के बिजली मद में प्रीपेड बिजली मीटर के माध्यम से कब्जा देने और रखरखाव शुल्क काटने के लिए बिल्डर क्रेता समझौते के दायरे से बाहर पैसे की अवैध मांग कर रहा है। इतना ही नहीं विरोध करने पर बिल्डर आवंटियों को डरा धमका भी रहा है।
राइज ऑर्गेनिक होम्स के इस प्रोजेक्ट के खरीदारों ने पानी सिर से ऊपर जाने पर बिल्डर की मनमानी की खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। बायर्स का कहना है कि वो अब आखिरी दम तक इस लड़ाई को लड़ेंगे।
Sep 02 2024, 15:39