/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz रांची नगर निगम के 2300 आज से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर Jharkhand
रांची नगर निगम के 2300 आज से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर


रांची नगर निगम के 2300 सफाई कर्मी, सुपरवाइजर एवं अन्य कर्मी अपनी जायज मांगों को लेकर आज से हड़ताल पर है। 

अभी वे सभी लोग नागबाबा खटाल में आम सभा कर रहे हैं आगे की योजना को बनाने के लिए। हड़ताल के कारण रांची शहर की सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है।

बाइक वाले सावधान! अब बदल गए हैं ट्रैफिक के नियम, उल्‍लंघन करने पर लगेगा भारी जुर्माना

धनबाद : ट्रैफिक के रूल्स में बदलाव हो गया है। अगर आपके पास दोपहिया गाड़ी है और आप रोज घर से ऑफिस जाते हैं तो खासकर आपके लिए ये खबर है। बता दें कि अब स्कूटर और बाइक चलाते वक्त आपके पीछे बैठने वाले शख्स को हेलमेट पहनना होगा। 

जी हां मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पीछे बैठने वाले शख्स को हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। दोषी पाए जाने पर भरना पड़ेगा भारी जुर्माना।

गोमिया थाना क्षेत्र के करमटिया गांव में मुकेश की हत्या की गुत्थी सुलझी, हत्याकांड में शामिल दोस्त गिरफ्तार


बोकारो :गोमिया थाना क्षेत्र के करमटिया गांव में हुई हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. बता दें कि 28 अगस्त को करमटिया गांव के युवक मुकेश कुमार 35 वर्ष की हत्या कर दी गई थी. 

इस मामले में गोमिया के पुलिस उसी गांव के मोहन चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. पांच दिन तक पुलिस को गुमराह कर आरोपी झूठ बोलता रहा. लेकिन पुलिस के सख्ती के बाद आरोपी ने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली. पुलिस रविवार को उसे जेल भेज दिया.

इस संबंध में गोमिया सर्किल के इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया, जिसमें उनके अलावा गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता, पुअनि मनोज कुमार, आईईएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो, ललपनिया थाना प्रभारी शशि शेखर और तेनुघाट ओपी प्रभारी अजित कुमार शामिल थे.

 उन्होंने बताया कि आरोपी मोहन चौहान मुकेश कुमार की मां, फागुनी देवी को आशीर्वाद माइक्रोफाइनेंस से 65,000 रुपये का लोन दिला दिया था. इसके बाद उस राशि को आरोपी ने फागुनी देवी को झूठ बोलकर पैसा निकलवा लिया और अपनी पत्नी के खाते में जमा कर दिया. इस बात की जानकारी जब फागुनी देवी के पुत्र मुकेश कुमार को हुई तो वे लगातार मोहन से पैसा वापस करने की मांग करने लगा. 

मुकेश द्वारा लगातार पैसे की मांग किये जाने के कारण मोहन उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई और 28 अगस्त को उसकी हत्या कर दी.

क्या है घटनाक्रम

पुलिस ने बताया कि मोहन चौहान 28 अगस्त की शाम को मुकेश को फोन किया और पैसा देने का बहाना बनाकर उसे बुलाया. उसे गांव के बगल के पहाड़ी पर ले गया. वहां इधर उधर की बात करने के बाद कहा कि उसके एक रिस्तेदार ट्रेन से पैसा लेकर आ रहा है. फोन के गूगल से पता करो कि ट्रेन कहाँ पहुंची है. जब मुकेश मोबाइल पर ट्रेन का लोकेशन चेक करने में व्यस्त हो गया तब वह चाकू निकाला और पीछे से गर्दन रेतकर कर हत्या कर दी. इसके बाद वह अपने घर के बगल में एक बर्थडे पार्टी में शामिल हो गया, ताकि किसी को शक नहीं हो.

खून से सना कपड़ा बरामद

पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहन चौहान उसकी (मुकेश) हत्या करने की योजना पहले ही बना ली थी. 25 अगस्त को ही मारने का प्लान था लेकिन उस दिन मुकेश अकेले उसके पास नहीं गया, इसलिए प्लान बदल दिया. वह पहले ही आईईएल के एक दुकान से चाकू खरीद कर घर के सामने खेत में गाड़ कर रख लिया था. जब वह 28 अगस्त को मुकेश को पहाड़ी पर बुलाया तो खेत से चाकू लिया और छिपाकर ले गया था.

घटना के बाद बर्थड़े पार्टी में हुआ शामिल

घटना को अंजाम देने के बाद वह बर्थडे पार्टी में शामिल हो गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने उसकी हत्या करने के बाद चाकू को पुनः खेत में ही गाड़ दिया और अपना कपड़ा धोकर रख दिया और दूसरा कपड़ा पहनकर बर्थडे पार्टी में शामिल हो गया. वह घटना को करीब साढ़े सात बजे ही अंजाम दे दिया और आधे घंटे बाद आठ बजे बर्थडे पार्टी में शामिल हो गया ताकि किसी को शक नहीं हो.

कैसे हुआ खुलासा

28 अगस्त की सुबह जब घटना की जानकारी मृतक के परिजनों सहित गांव वालों को हुई तो वे पहाड़ी पर पहुंचे जहां मुकेश का शव पड़ा था. मोहन भी वहाँ पहुंचा. वह भी मृतक का फोटो खिंचा. गांव वाले इस घटना से आहत थे. वह भी गांव वालों के साथ शामिल हो गया. लेकिन गांव वाले जब पुलिस को खोजी कुत्ता बुलाने की मांग करने लगे तो मोहन भी इस बात को सुना. खोजी कुत्ता बुलाने की बात सुनकर वह डर गया. वह भागे भागे घर गया और सबसे पहले एक बोतल फिनाइल खरीदा और जहां खून से सना अपना कपड़ा धोया था वहाँ पूरा फिनाइल डाल दिया ताकि कुत्ता सूंघ नहीं सके. फिर खेत से चाकू निकाला और खदान में जाकर फेंक दिया.

पुलिस को फिनाइल का सेंट उसके घर तक ले गया. इसके बाद मोहन के द्वारा उसे फोन कर बुलाना ही जांच का केंद्र बिंदु था.

पुलिस ने बताया पूछताछ के दौरान मोहन ने अपराध स्वीकार किया और बताया कि उसने मानसिक तनाव में आकर मुकेश की हत्या करने का फैसला किया, ताकि लोन का मामला खत्म हो सके. पुलिस ने आरोपी से हत्या के समय पहने हुए कपड़े और मोबाइल भी बरामद कर लिया है.

झारखंड के दुमका स्थित गुप्तकाशी,जहां राजा ने महल के बजाय बनवा दिए थे 72 शिव मंदिर, अब देखने आते हैं विदेशी


 वैसे तो अपने शिव मंदिर कई जगह देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको झारखंड के गुप्त काशी के बारे में बताने वाले हैं. यहां पर घर से निकलते ही आपको 10 से 12 शिव मंदिर दिख जाएंगे. यहां हर मोहल्ले में शिव मंदिर हैं.

इसे स्थानीय लोग झारखंड का गुप्तकाशी भी कहते हैं. यही नहीं, इसकी खासियत ऐसी कि यहां विदेशी भी खिंचे चले आते हैं.

स्थानीय निवासी और बुजुर्ग सुदेश्वर बताते हैं कि यहां पर मुश्किल से 100 से 110 घर होंगे. लेकिन, शिव मंदिर 72 हैं. इसके अलावा यहां पर अन्य देवी-देवताओं के भी मंदिर हैं. लेकिन सबसे अधिक शिव मंदिर हैं. इसलिए लोग इसे गुप्त काशी भी कहते हैं. मंदिर की वास्तुकला भी देखने में अद्भुत है.

 मंदिरों की बाहरी दीवार में टेराकोटा का इस्तेमाल कर डिजाइन बनाया गया है. यह अलग-अलग डिजाइन है. यहां राम से लेकर कृष्ण भगवान व रामायण से लेकर महाभारत काल तक के दृश्य को टेराकोटा के माध्यम से उकेरा गया है.

इतने मंदिर के समूह और इस कला को देखते लोग दूर-दूर से आते हैं. यहां पर विदेशी पर्यटक भी आते हैं. उन्होंने आगे बताया कि यहां पर एक ही मोहल्ले में आपको 10-10 शिव मंदिर देखने को मिल जाएंगे.

 आप घर से निकलेंगे तो लाइन से पांच मंदिर दिख जाएंगे और हर मंदिर में पूजा भी होती है. यह सारे मंदिर 300 साल पुराने हैं. दरअसल, यहां के राजा राय सिंह काफी धार्मिक प्रवृत्ति के थे. उन्होंने महल के बजाय मंदिरों का निर्माण कराया.

कोयला ढुलाई के लिए 38 रेल परियोजनाओं पर फोकस, निजी खदानों को मिलेगा लाभ


नई दिल्ली :कोयला मंत्रालय ने कोयला लॉजिस्टिक्स योजना के अंतर्गत प्राथमिकता वाली 38 रेल परियोजनाओं को चिन्हित किया है, जिन्हें रेल मंत्रालय के साथ मिलकर तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। ये परियोजनाएं रेल संपर्क में सुधार, समय पर कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित करने और लॉजिस्टिक्स लागत को कम करने के लिए आवश्यक हैं, जिससे देश भर में कोयला परिवहन की समग्र दक्षता बढ़ेगी।

इन प्राथमिकता वाली परियोजनाओं में से सरकार ने हाल ही में ओडिशा में दो महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं – सरडेगा-भालुमुडा डबल लाइन और बरगढ़ रोड-नवापारा रोड सिंगल लाइन को मंजूरी दी है।

आईबी घाटी और मांड-रायगढ़ कोलफील्ड के विभिन्न कोयला ब्लॉकों से होकर गुजरने वाली 37.24 किलोमीटर लंबी सरडेगा-भालुमुडा नई डबल लाइन परियोजना महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) और कई निजी खदान संचालकों द्वारा संचालित खदानों से कोयले की निकासी की सुविधा प्रदान करेगी। यह परियोजना विशेष रूप से रणनीतिक है क्योंकि यह सरदेगा से उत्तर भारत में बिजली संयंत्रों तक परिवहन दूरी को कम करती है, जिससे दक्षता में वृद्धि होती है।

इसी तरह, 138.32 किलोमीटर लंबी बरगढ़ रोड-नवापारा रोड नई सिंगल लाइन तालचेर कोलफील्ड से कोयला निकासी में काफी सुधार करेगी, जिससे नागपुर और पश्चिमी क्षेत्रों की ओर एक सीधा और छोटा मार्ग उपलब्ध होगा। इस परियोजना से लॉजिस्टिक्स लागत में काफी कमी आने और तालचेर क्षेत्र से कोयला परिवहन की समग्र दक्षता में सुधार होने की उम्मीद है।

हमें ना तो यूपीएस चाहिए नहीं एनपीएस चाहिए,ओल्ड पेंशन हीं चाहिए रेल कर्मचारी ने उठाया आवाज,


ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज यूनियन के बैनर तले यूपीएस के विरुद्ध प्रतिरोध दिवस 

झा. Desk

धनबाद: केंद्र सरकार द्वारा लागू यूनिवर्सल पेंशन स्कीम (यूपीएस) के विरोध में धनबाद रेल मंडल के कर्मियों ने प्रतिरोध दिवस मनाया. ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज यूनियन के बैनर तले धनबाद व गोमो रेलवे स्टेशन के कर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर यूनियन के सदस्य जुटे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 

कर्मियों ने ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) लागू करने की मांग की. यूनियन के धनबाद रेल मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार साव ने कहा कि हमें न तो एनपीएस चाहिए, न ही यूपीएस, सिर्फ ओपीएस चाहिए. हम ओपीएस लेकर रहेंगे.

 यदि केंद्र सरकार ने ओपीएस लागू नहीं किया, तो पूरे रेलवे का चक्का जाम किया जाएगा. बीआर सिंह ने कहा कि यूपीएस तो एनपीएस से भी खराब है. यह पेंशन को खत्म करने की साजिश है.

उधर, गोमो रेलवे स्टेशन की क्रू लॉबी में कर्मियों ने प्रतिरोध दिवस मनाया. प्रदर्शन में एआईएलआरएसए के केंद्रीय सहायक महासचिव डीवी दीन, एआईजीसी से नीतीश कुमार, एआईएसएमए से पंकज कुमार, अखलेश कुमार, उमेश कुमार, सियाराम रजक आदि शामिल थे.

अमन सिंह हत्याकांड को लेकर जेल आईजी सुदर्शन मंडल ने धनबाद जेल का किया निरीक्षण, पाई कमियां

 धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में जेल में बंद उत्तर प्रदेश के डॉन मुन्ना बजरंगी के शूटर अमन सिंह की हत्या की धनबाद जेल में जेल आईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने जांच की. 

शनिवार को जेल आई जी ने धनबाद मंडल कारा की बारीकी से जांच की तो कई तरह की कमियां मिलीं.

बता दें कि क्षमता के हिसाब से सीसीटीवी कैमरे कम पाए गए, जिसमें कई सीसीटीवी कैमरे खराब भी मिले. जेल के भीतर अभी भी 2G जैमर ही काम कर रहा था. उसका भी कभी नेटवर्क रहता है तो कभी नहीं. जबकि अभी अधिकतर लोग 5G का मोबाइल ही इस्तेमाल कर रहे हैं. जेल से कोई भी कैदी 5G का मोबाइल इस्तेमाल करेगा तो 2G का जैमर उसे रोक नहीं पाएगा.

धनबाद में जिस तरह से अपराध बढ़े हैं और कैदियों की संख्या बढ़ी है, उसके हिसाब से वर्तमान में धनबाद जेल छोटा पड़ रहा है. 4 दिसंबर 2023 को अमन सिंह की धनबाद जेल के अस्पताल में हत्या हुई थी. यूपी के प्रतापगढ़ के रहने वाले रितेश यादव ने पिस्टल से गोली मारी थी.

 छह गोली मारने के बाद वह सीधे अपने वार्ड में पहुंच गया, लेकिन इस दौरान उसने पिस्टल को किसी दूसरे को दे दिया था. पिस्टल लेने वाले दो कैदियों ने जेल की दीवार के बाहर फेंक दिया, जो घटना के बाद पुलिस के जांच पड़ताल में नहीं मिला. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में पिस्टल को फेंकते हुए देखा गया था.

इस हत्याकांड के बाद धनबाद जेल के जेलर मोहम्मद मुस्तकीम को सस्पेंड कर दिया गया था. उसके बाद 30 पुलिस कर्मियों को धनबाद जेल से हटा दिया गया. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर दो दर्जन से अधिक कुख्यात कैदियों को झारखंड के विभिन्न जेलों में शिफ्ट किया गया था. अमन सिंह की हत्या के बाद एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमे हीरापुर का आशीष रंजन उर्फ छोटू के कहने पर हत्या करने की बात सामने आई थी.

झारखंड के जेल आईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने कहा है कि उन्होंने अमन सिंह हत्याकांड की जांच की है. इस मामले को लेकर कई कैदियों और पुलिसकर्मियों से पूछताछ की गई है. जिसकी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंपी जाएगी. वर्तमान समय में धनबाद जेल काफी छोटा है. गोविंदपुर में जमीन खोजी जा रही है. संभवत: 30 एकड़ में धनबाद का नया जेल बनेगा. कैदियों के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टिकोण से भी सही रहेगा. अभी जहां धनबाद जेल है, वह कोर्ट समेत कई कार्यालयों से घिरा हुआ है.

बीसीसीएल बनाएगी धनबाद के 79 सरकारी स्कूल को स्मार्ट, डिजिटल स्कूल


इसके लिए प्रति विद्यालय पर खर्च होंगे 13.54 लाख,इन स्कूल को सूचना संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) लैब से सुसज्जित किया जाएगा

झा. डेस्क 

धनबाद : डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) ने एडसिल (इंडिया) लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के तहत, धनबाद जिले के 79 सरकारी विद्यालयों को स्मार्ट क्लास और सूचना संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) लैब से सुसज्जित किया जाएगा. 

गुरुवार को कोयला भवन में बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता और निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैय्या की उपस्थिति में यह समझौता हुआ.

इस पहल के तहत प्रति विद्यालय 13.54 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी, जो कि स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब और डिजिटल शिक्षा के लिए आवश्यक तकनीकी साधनों की स्थापना में लगाई जाएगी.

 यह परियोजना कोल इंडिया की डिजिटल विद्या परियोजना का एक हिस्सा है. जिसका उद्देश्य छात्रों को आधुनिक शैक्षिक उपकरण और संसाधनों से लैस कर उनकी शिक्षा को सशक्त बनाना है.

युवाओं को डिजिटल युग में सशक्त बनाने का प्रयास

समझौते पर हस्ताक्षर करते हुए बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा बीसीसीएल छात्रों के सीखने के अनुभव को आधुनिक बनाने और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. यह साझेदारी केवल तकनीक स्थापित करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक विशेष प्रयास है युवाओं को डिजिटल युग में सशक्त बनाने का.

अब इन स्कूलों में तकनीकी ज्ञान का लाभ

उल्लेखनीय है कि यह पहल धनबाद के उन स्कूलों के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव का हिस्सा है, जहां शिक्षा के पारंपरिक तरीकों का ही इस्तेमाल होता रहा है. अब इन स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम और आईसीटी लैब की स्थापना से छात्रों को तकनीकी ज्ञान और डिजिटल शिक्षा का लाभ मिलेगा. जिससे उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता में भी सुधार होगा.

यह कदम मील का पत्थर होगा साबित

इस परियोजना के सफल कार्यान्वयन के बाद, धनबाद के सरकारी विद्यालयों में छात्रों के लिए डिजिटल शिक्षा को सुलभ और आकर्षक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा. बीसीसीएल और एडसिल के इस साझेदारी से न सिर्फ छात्रों के सीखने के अनुभव में वृद्धि होगी. बल्कि उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए भी तैयार किया जाएगा. इस पहल से यह उम्मीद की जा रही है कि अन्य क्षेत्रों में भी इसी प्रकार के कदम उठाए जाएंगे, ताकि शिक्षा के क्षेत्र में समानता और गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके.

काला नमक फैक्ट्री के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, उग्र आंदोलन की चेतावनी

धनबाद :धनबाद-बोकारो मार्ग पर कपुरिया के दुखितडीह स्थित काला नमक फैक्ट्री के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. फैक्ट्री को बंद करने की मांग को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने शनिवार को फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया.

महिलाओं का कहना है कि कारखाने का जहरीला धुआं गांव में पहुंचकर वातावारण दूषित कर रहा है. लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. खासकर बच्चों व बुजुर्गों को ज्यादा समस्या हो रही है. आसपास के जलाशयों का पानी भी खारा हो गया है.

इस पानी को पीने से पशुओं बीमार हो रहे हैं. महिलाओं के साथ आए कुछ ग्रामीणों ने कहा कि कारखाने का संचालन गैर कानूनी तरीके से किया जा रहा है. इसको लेकर कई बार जिला प्रशासन को पत्र भी सौपा गया है. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जिला प्रशासन ने कारखाने को बंद नहीं किया, तो सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन किया जायेगा.

 प्रदर्शन में गीता देवी, मनी देवी, राम चरित्र, धनु भट्ट, नीरज कुमार, आशीष भट्ट, गुनाधर नापीत, दीपा देवी, वीना देवी सहित दर्जनों ग्रामीण महिला-पुरुष शामिल थे.

झामुमो के प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि चम्पई दा की भाजपा में शुरू हो गयी उपेक्षा,

झा. डेस्क

झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने बयान जारी कर कहा कि 

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के BJP में शामिल होते ही उनके अपमान की शुरुआत हो चुकी है।

झामुमो प्रवक्ता पांडेय ने कहा कि 30 अगस्त को मिलन समारोह के दौरान प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने भाषण में एक बार भी चंपाई दा का नाम नहीं लिया।यह उनका अपमान नहीं है तो क्या है।

उन्होंने कहा कि पूरा कार्यक्रम चंपाई बाबू के लिए था। BJP के कई बड़े नेता आए थे। लेकिन बाबूलाल मरांडी ने अपने भाषण के दौरान एक बार भी उनका नाम नहीं लिया।

 इसके अलावा अर्जुन मुंडा जैसे वरिष्ठ नेता को बोलने तक नहीं दिया गया।