उत्पाद सिपाही की शारीरिक परीक्षा दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों की मौत का मामला पकड़ा राजनीतिक तूल, सत्ता पक्ष और विपक्ष ने लगाए एक दूसरे पर आरोप
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : उत्पाद सिपाही की शारीरिक दौड़ के दौरान अब तक 11 अभ्यर्थियों की मृत्यु की बात सामने आई है। जिसमें झारखंड जगुआर कैंपस में जो बहाली प्रक्रिया चल रही है उसमें गिरिडीह पुलिस लाइन में दो , हजारीबाग स्थित पदमा में 2 , पलामू में चार , साहेबगंज में एक ,मुसाबनी में एक अभ्यर्थी की मौत हुई है।
इन अभ्यर्थियों की मौत का कारण का पता लगाने के लिए यूडी केस दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
झारखंड में चल रही उत्पाद विभाग सिपाही बहाली के दौरान युवकों की हुई मौत के बाद जहां राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया है तो वही सत्ता दल के jmm महासचिव ने भी पलट वार करते हुए कहा है कि जितने भी युवकों की मौत हुई है पार्टी गंभीर है और काफी गंभीरता से इस विषय में जांच कर रही है। उन्होंने कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाते हुए कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि जिन युवाओं में कोरोना का वैक्सीन लगवाया गया है वह वैक्सीन युवाओं को इफेक्ट पहुंचा रहा है वही सुप्रियो भट्टाचार्य ने इस बाबत कई और आरोप केंद्र सरकार पर लगाते हुए कहा है कि जब से कोरोना का वैक्सीन लोगों को बिना सोचे समझे लगवाया गया है कई तरह की परेशानियां भी देखने को मिल रही है।
जवाब में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुलशाह देव ने हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार ने नौकरी बांटने का वादा किया था लेकिन वह सिर्फ मौत बांट रही है। परीक्षा केंद्रों पर बद इंतजामी है। ना पर्याप्त संख्या में चिकित्सक और ना ही एंबुलेंस मौजूद हैं। वादा था नौकरी का, लेकिन चारों तरफ सिर्फ मौत नजर आ रही है।
Sep 01 2024, 22:17