झारखंड उत्पाद सिपाही की बहाली दौड़ में 11 अभ्यर्थियों की मौत, कई की हालत गंभीर
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : उत्पाद सिपाही की शारीरिक परीक्षा दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों की मौत मामले को लेकर झारखंड पुलिस के आईजी अभियान एवी होमकर ने बतलाया कि झारखंड राज्य में अलग-अलग सेंटरों पर शारीरिक परीक्षा ली जा रही है।
दुर्भाग्यवश शारीरिक परीक्षा के क्रम में कुछ अभ्यर्थियों की मृत्यु हो चुकी है इस संबंध में, यूडी केस दर्ज कर , मृत्यु के कारण जानने का प्रयास किया जा रहा है।
इसके साथ ही सभी केंद्रों पर अभ्यर्थियों का पारदर्शी चयन प्रक्रिया हो, इसके लिए अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु सभी केंद्रों पर मेडिकल टीम, जरूरी दवाइयां और एंबुलेंस के साथ मौजूद रहेगी। अभ्यर्थियों के लिए पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी और ओआरएस भी उपलब्ध कराए गए हैं।
इसके साथ यह भी निर्देश दिया गया है की दौड़ प्रातः जल्द से जल्द कर दिया जाए ताकि कड़ी धूप और गर्मी से अभ्यर्थी बच सके ।
एवी होमकर ने कहा की जानकारी के अनुसार कुल 11 अभ्यर्थियों की अब तक शारीरिक परीक्षा दौड़ के दौरान मृत्यु की बात सामने आई है, जिसमें झारखंड जगुआर कैंपस में जो बहाली प्रक्रिया चल रही है उसमें एक अभ्यर्थी की मौत , गिरिडीह पुलिस लाइन में दो , हजारीबाग स्थित पदमा में 2 , पलामू में चार , साहेबगंज में एक, मुसाबनी में एक अभ्यर्थी की मौत हुई है।
इन अभ्यर्थियों की मौत का कारण का पता लगाने के लिए यूडी केस दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.
Sep 01 2024, 21:23