केमिस्ट एसोसिएशन के स्वच्छता अभियान में जुटे समाजसेवी एवं अधिकारी
सम्भल। प्रत्येक रविवार को केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ संभल अभियान के अंतर्गत चंदौसी रोड पर स्थित पार्क की साफ सफाई में एसोसिएशन के सदस्य समाजसेवी गण तथा नगर पालिका के अधिकारी सम्मिलित हुए। पार्क में झाड़ू लगाई गई साफ सफाई की गई पौधों वृक्षों की कटाई छटाई करके अपनी गंदगी स्वयं साफ करने का समाज को संदेश दिया गया।
![]()
चंदौसी रोड पर स्थित पार्क में प्रात: काल केमिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर संगठन सदस्य समाजसेवी सभासद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कर निरीक्षक सफाई निरीक्षक सहित सफाई कर्मी माली एकत्रित हुए। अधिशासी अधिकारी ने स्वयं झाड़ू हाथ में लेकर साफ सफाई की तो एसोसिएशन के सदस्यों और समाजसेवियों ने ट्रैक्टर ट्राली से कूड़ा बाहर भेजा। पौधों वृक्षों की कटाई छटाई करके पार्क को साफ सुथरा बनाकर समाज को स्वच्छता का संदेश दिया।
केमिस्ट एसोसिएशन के मोहम्मद शाहनवाज आलम ने कहा कि समाज के जागरूक लोगों को सफाई के प्रति जन जागरण करना होगा। अधिशासी अधिकारी डॉ. मणि भूषण तिवारी ने हाथों में स्वयं झाड़ू लेकर पार्क की सफाई की कूड़ा एकत्र किया। सफाई के प्रति उदासीन और लापरवाह कर्मचारियों को ईमानदारी सेवा समर्पण का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद अपने अधिकारों का समुचित प्रयोग भी करेगी और कर्तव्य पालन पर भी पूरा ध्यान देगी इसमें सभी सभासद स्टाफ एवं समाज का सहयोग वांछित रहेगा।
पार्क में नित्य प्रति साफ सफाई करने पार्क में आने बैठने खेलने के नियम तय करने खराब पड़ी प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने शौचालय मूत्रालय की विधिवत साफ-सफाई रखने की संबंधित को जिम्मेदारी सौंपी। नगर पालिका के सभासद महावीर सिंह सुबोध पाल सुभाष कुमार शर्मा अजय कुमार शर्मा नगर पालिका के कर निरीक्षक राजेश कुमार यादव हरीश कुमार विनोद पाल आसिफ मोहम्मद शाहनवाज नसीम जगदीश प्रजापति आदि ने सफाई कर्मचारियों के साथ पार्क की सफाई करके स्वच्छ संभल अभियान को गति प्रदान की। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन समाज सेवी राकेश वार्ष्णेय ने किया।








उपनगरी सराय तरीन मुहल्ला दरबार स्थित नुसरत मैमोरियल जू हा स्कूल में इस गतिविधि ने बच्चों में प्रकृति के साथ जुड़ाव की भावना को जागृत किया और पर्यावरण के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा की बच्चों ने मिलकर मिट्टी में पौधे लगाकर एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया इस गतिविधि से बच्चों का प्रकृति के प्रति प्रेम बढ़ा और प्रकृति संरक्षण में उनकी रुचि बढ़ी
संभल। सदर कोतवाली क्षेत्र के एमजीएम डिग्री कॉलेज में पुलिस परीक्षा देने आए परीक्षार्थी सुबह से ही लगे लंबी-लंबी कारों में जिला अधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया निर्देश के बाद कड़ी सुरक्षा में हो रही पुलिस परीक्षा सभी परीक्षा केदो पर बनाए गए कंट्रोल रूम और सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही निगरानी साथ ही मैं सोशल मीडिया पर भी पुलिस कर रही निगरानी।
Sep 01 2024, 19:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k