सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति का प्रान्तीय अलंकरण सम्मान समारोह 29 सितंबर को
सम्भल। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति भारत की बैठक में वर्ष 2024 के सम्मानों की घोषणा 4 सितंबर को जबकि प्रांतीय प्रतिभा अलंकरण सम्मान समारोह 29 सितंबर को कराने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की संयोजक राष्ट्रीय महासचिव कुसुम को बनाया गया।
आजाद गर्ल्स इण्टर कॉलेज दीपा सराय में सम्पन्न हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति की बैठक में कार्यो की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व राष्ट्रीय महासचिव कुसुम ने बताया कि वर्ष 2024 के सम्मानों की घोषणा 4 सितंबर को की जायेगी। जिसका प्रांतीय प्रतिभा अलंकरण सम्मान समारोह 29 सितंबर रविवार को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। जिसमें देश की महान हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का प्रभारी राष्ट्रीय सचिव चिंकी दिवाकर जबकि सहायक प्रभारी रूबी, उपासना शर्मा, रानी प्रजापति,तेजस्वी व राबिश को मनाया गया। इसके अलावा समारोह के अतिथि के चयन समिति का प्रभारी डॉ शहजाद अहमद को तथा प्रदीप कुमार गुप्ता, मौ फैजान ताबिश, डॉ शहजाद आलम व सुशील कुमार भगत जी को सहायक प्रभारी बनाया गया।
बैठक में हरद्वारी लाल गौतम, डॉ शहजाद अहमद, प्रदीप कुमार गुप्ता, मौ फैजान ताबिश, रजनी कान्ता चौहान, मन्जू सक्सेना, कुसुम,रूबी, चिंकी दिवाकर, उपासना शर्मा, रानी प्रजापति, तेजस्वी प्रजापति,राबिश,सगुफी व चंचल आदि ने भाग लिया।
Sep 01 2024, 19:07