आजमगढ़:नम आंखों से श्रद्धालुओं ने अपने ईष्ट देव भगवान कृष्ण को किया विदा,डीजे की धुन पर थिरकते रहे श्रद्धालु
आजमगढ़- फूलपुर क्षेत्र के मुहचुरा गांव जन्माष्टमी के अवसर पर स्थापित की गई भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा का शनिवार को विसर्जन किया गया। इस दौरान श्रद्धालु भक्तिगीतों पर थिरकते रहे।
प्रतिमाओं की स्थापना सोमवार को जन्माष्टमी के अवसर पर की गयी थी। पंडाल में भगवान कृष्ण, राधा और गणेश की मूर्ति की पूजा पाठ के बाद आराध्य भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के बाद शनिवार को छठें दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसके बाद देर शाम श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे और डीजे की धुन पर नाचते गाते रंग गुलाल अबीर उड़ाते हुए मूर्तियों को वाहन पर लादकर श्री कृष्ण के जयकारे के साथ शारदा सहायक खंड 32नहर में नम आंखों से विसर्जित किया। भगवान कृष्ण, राधा तथा गणेश जी की मूर्तियों को विसर्जित कर विदाई दी।
इस अवसर पर राम सरोज चौहान, जय सिंह, सदाशिव, अखिलेश चौहान,श्रीतम, प्रीतम, सत्यम, अखिलेश प्रजापति, अजय,विवेक, विमलेश, प्रवीण,दिब्यांशू,मगन, प्रशांत, शिवानंद, रामानंद लकी,अमन,किशन,सूरज, अच्छेलाल, हरेंद्र, योगेन्द्र सोनू मनीष प्रजापति आदि श्रद्धालु उपस्थित थे।
Sep 01 2024, 18:34