मंईयां योजना पर लग सकती है रोक! हाई कोर्ट मे दायर हुआ याचिका
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर लग सकता है ग्रहण। इस योजना पर रोक लगाने के लिए झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है। सिमडेगा निवासी विष्णु साहू ने अपने अधिवक्ता राजीव कुमार के माध्यम से कोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि अगले दो-तीन माह में झारखंड विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में चुनाव से पहले किसी के खाते में पैसे भेजना उचित नहीं है।
बता दें कि झारखंड में हेमंत सरकार ने मंईयां योजना क जरिए 21 से 50 साल की बेटी बहन को एक हजार रुपया हर माह देने की योजना शुरू की है। इस योजना में एक माह में ही 40 लाख से अधिक आवेदन किए गए है। मंईयां सम्मान योजना के तहत अगर घर में तीन महिलाएं और बुजुर्ग हैं तो सरकार सालाना 60 हजार रुपये देगी। अगली बार सरकार आने पर एक-एक परिवार को एक लाख रुपये दिए जाएंगे।
प्रार्थी के द्वारा याचिका में सुप्रीम कोर्ट का हवाला भी दिया है। प्रार्थी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा की मुफ्त में किसी को कुछ नहीं दिया जा सकता। यह चुनावी योजना है, इसलिए इस पर रोक लगानी चाहिए।
Sep 01 2024, 18:11