दिल्ली: दो दिन के लिए बंद रहेगी मिंटो ब्रिज,पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
नई दिल्ली:- दिल्ली में मिंटो ब्रिज 2 सितंबर सुबह 7 बजे तक बंद रहेगा। बारिश से हुए जलभराव के कारण चर्चा में रहने वाले मिंटो ब्रिज की समस्या का समाधान बीते तीन दशक से नहीं हो पाया है। सभी एजेंसिया हर बार केवल इंतजाम के प्रयास करने की बात करती हैं, लेकिन उसमें उन्हें सफलता नहीं मिलती।
वहीं, ब्रिज के नीचे खस्ताहाल सड़क पर भी प्रशासन की कोई नजर नहीं है। वह तो नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन (एनडीटीए) ने सोशल मीडिया पर मामला उठाया, तो प्रशासन सक्रिय हुआ और शनिवार को सड़क बंद करके मरम्मत का कार्य शुरू हुआ। दो सितंबर तक पीडब्ल्यूडी द्वारा मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इसकी वजह से यहां पर यातायात बंद रहेगा।
ट्रैफिक पुलिस ने दी ये सलाह
यातायात पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग महाराजा रणजीत सिंह फ्लाइओवर, बाराखंभा समेत अन्य मार्गों के उपयोग की सलाह दी है। मिंटो ब्रिज बार-बार होने वाले जलभराव और यहां पर सीवर का पानी आने से अक्सर जलभराव ही रहता है।
बारिश में हमेशा भरा रहता है पानी
बारिश में जलभराव इतना हो जाता है कि मार्ग को बंद करना पड़ता है, लेकिन हमेशा यहां पर पानी इतना रहता है कि तेज वाहन निकलें तो राहगीर के ऊपर छींटे आएंगे। बावजूद इसके कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था।
एनडीएमसी, पीडब्ल्यूडी और एमसीडी का समस्या पर ध्यान नहीं
एनडीटीए के महामंत्री विक्रम ने बुधवार को कहा कि एनडीएमसी, पीडब्ल्यूडी और एमसीडी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा। हजारों की संख्या में यहां से वाहन गुजरते हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर वरिष्ठ अधिकारियों को टैग कर मुद्दा उठाया तब जाकर सड़क का काम शुरू हुआ है। कहा कि यह समझ नहीं आ रहा कि सीवर का पानी रिसकर जो यहां पुल के नीचे जमा हो जाता है, उसे अधिकारी क्यों नहीं रोक पा रहे।
Sep 01 2024, 14:02