अमन सिंह हत्याकांड को लेकर जेल आईजी सुदर्शन मंडल ने धनबाद जेल का किया निरीक्षण, पाई कमियां
धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में जेल में बंद उत्तर प्रदेश के डॉन मुन्ना बजरंगी के शूटर अमन सिंह की हत्या की धनबाद जेल में जेल आईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने जांच की.
शनिवार को जेल आई जी ने धनबाद मंडल कारा की बारीकी से जांच की तो कई तरह की कमियां मिलीं.
बता दें कि क्षमता के हिसाब से सीसीटीवी कैमरे कम पाए गए, जिसमें कई सीसीटीवी कैमरे खराब भी मिले. जेल के भीतर अभी भी 2G जैमर ही काम कर रहा था. उसका भी कभी नेटवर्क रहता है तो कभी नहीं. जबकि अभी अधिकतर लोग 5G का मोबाइल ही इस्तेमाल कर रहे हैं. जेल से कोई भी कैदी 5G का मोबाइल इस्तेमाल करेगा तो 2G का जैमर उसे रोक नहीं पाएगा.
धनबाद में जिस तरह से अपराध बढ़े हैं और कैदियों की संख्या बढ़ी है, उसके हिसाब से वर्तमान में धनबाद जेल छोटा पड़ रहा है. 4 दिसंबर 2023 को अमन सिंह की धनबाद जेल के अस्पताल में हत्या हुई थी. यूपी के प्रतापगढ़ के रहने वाले रितेश यादव ने पिस्टल से गोली मारी थी.
छह गोली मारने के बाद वह सीधे अपने वार्ड में पहुंच गया, लेकिन इस दौरान उसने पिस्टल को किसी दूसरे को दे दिया था. पिस्टल लेने वाले दो कैदियों ने जेल की दीवार के बाहर फेंक दिया, जो घटना के बाद पुलिस के जांच पड़ताल में नहीं मिला. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में पिस्टल को फेंकते हुए देखा गया था.
इस हत्याकांड के बाद धनबाद जेल के जेलर मोहम्मद मुस्तकीम को सस्पेंड कर दिया गया था. उसके बाद 30 पुलिस कर्मियों को धनबाद जेल से हटा दिया गया. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर दो दर्जन से अधिक कुख्यात कैदियों को झारखंड के विभिन्न जेलों में शिफ्ट किया गया था. अमन सिंह की हत्या के बाद एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमे हीरापुर का आशीष रंजन उर्फ छोटू के कहने पर हत्या करने की बात सामने आई थी.
झारखंड के जेल आईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने कहा है कि उन्होंने अमन सिंह हत्याकांड की जांच की है. इस मामले को लेकर कई कैदियों और पुलिसकर्मियों से पूछताछ की गई है. जिसकी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंपी जाएगी. वर्तमान समय में धनबाद जेल काफी छोटा है. गोविंदपुर में जमीन खोजी जा रही है. संभवत: 30 एकड़ में धनबाद का नया जेल बनेगा. कैदियों के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टिकोण से भी सही रहेगा. अभी जहां धनबाद जेल है, वह कोर्ट समेत कई कार्यालयों से घिरा हुआ है.
Sep 01 2024, 11:58