/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz अंबेडकर नगर:अचानक पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गांव,जानिए मामला AmbedkarNagar
अंबेडकर नगर:अचानक पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गांव,जानिए मामला
अम्बेडकर नगर।
रविवार की सुबह अचानक भारी संख्या में पुलिस पीएसी व फायर कर्मियों के इब्राहिमपुर थानाक्षेत्र के अलनपुर गाँव में पहुंचने से हड़कम्प मच गया। गांव के अचानक छावनी में तब्दील होने का कारण जानने के लिए गांव समेत आसपास के लोग भी परेशान नज़र आए। इस कवायद के तार उस घटना से जुड़े हुए हैं जब इब्राहिमपुर पुलिस ने 30 अगस्त को रात्रिगस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर अमीनपुर बलरामपुर माइनर के पास दो मोटरसाइकिल सवार चार व्यक्तियो को रोका।बदमाशों ने  पुलिस पार्टी पर एसबीबीएल बंदूक से फायर झोंक दिया गया।
पुलिस टीम ने एक बाईक पर सवार दो व्यक्तियो को मौके पर दबोच लिया गया तथा दो व्यक्ति मौके से फरार हो गये। मुठभेड़ में दिलशाद बेग पुत्र मोहम्मद शाह  व अरबाज पुत्र मोहम्मद निवासी अलनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया,जबकि सलमान एवम गुदनु पुत्र निवासी अलनपुर फरार हो गए।इनके पास से बाइक,लोहे के चापड,अवैध बंदूक और गोमांस बरामद करने का दावा पुलिस कर रही है।
वही सूत्रों के अनुसार बदमाशो द्वारा पुलिस टीम के सिपाहियों के साथ अभद्रता कर हाथापाई किया गया था जिसकी सूचना थानाध्यक्ष द्वारा उच्च अधिकारियों को दी गई। इसी मामले को लेकर एडिशनल एसपी पश्चिमी विशाल पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं सीओ टाण्डा शुभम कुमार सिंह के नेतृत्व में कई थानों का पुलिस बल, पीएसी व फायर कर्मियों ने अलनपुर गाँव में पदमार्च किया तथा संदिग्ध दो लोगों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ किया जा रहा है।
सीओ टाण्डा शुभम कुमार ने बताया कि आपराधिक इतिहास वालों पर नकेल कसने के उद्देश्य से सर्च अभियान चलाया गया है।
अंबेडकर नगर: बंद कमरे में फंदे से लटका मिला शिक्षक का शव, मचा हड़कंप
अंबेडकर नगर।
किराये के मकान में निवास कर रहे गैर जनपद निवासी शिक्षक का बंद कमरे में फंदे से लटकता शव मिलने से हड़कंप मच गया।शिक्षक द्वारा कमरा न खोलने की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर फांसी के फंदे से झूलता हुआ शव नीचे उतार कर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।साथ ही परिजनों को घटना की सूचना दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर स्थित इंद्रलोक कालोनी में शिवेंद्र सिंह रंजन पुत्र बद्री प्रसाद जनपद जालौन एक किराये के मकान में रहते थे। शिवेंद्र रंजन की जजरही कंपोजिट विद्यालय जनपद सुल्तानपुर में तैनाती थी।बताया जाता है कि शिवेंद्र की हाल ही में शादी हुई थी और वो प्रतिदिन की तरह अपने कमरे में था। शनिवार लगभग 01 बजे अकबरपुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि किरायदार द्वारा कमरे को अंदर से बन्द किया गया है और आवाज़ देने पर नहीं खोल रहा है। सूचना पर पहुंची अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने दरवाजा तोड़कर फंदे से लटकता शव नीचे उतारा।पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अंबेडकर नगर: तुम्‍हारी बेटी की लाश डाक बंगले में है,प्रेमी निकला कातिल.. अंबेडकरनगर से ऐसे जुड़े है तार
अंबेडकर नगर।
अयोध्‍या के गोसाईगंज रेलवे स्टेशन परिसर स्थित पुराने खंडहर डाक बंगले में युवती का क्षत विक्षत शव मिलने के मामले के तार अंबेडकर नगर से भी जुड़े हुए हैं।
जिले की एक और बेटी प्रेम की बलि चढ़ गई। सिर से पिता के साए से वंचित और आर्थिक तंगी की बेबसी से प्रेमी के झांसे में फंसी युवती को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 21 साल की युवती के पिता की मौत हो चुकी है। उसकी मां उसके साथ चार बहनों और एक भाई का लालन पालन कर रही है। युवती की मां और भाई साथ में ही मजदूरी कर जैसे तैसे परिवार का खर्च चला रहे हैं। बच्चों को पढ़ा रहे हैं। मृतक युवती स्नातक कला वर्ग (बीए) की छात्रा थी। उसकी बड़ी बहन की शादी बीते साल जन सहयोग से हुई थी। भाई के साथ दोनों बहनें भी युवती से छोटे हैं।
परिजनों के मुताबिक युवती 21 अगस्त से लापता थी और नौ दिन बाद उसकी हत्या कर दिए जाने की खबर आई। मां और ग्रामीणों ने उसकी काफी खोजबीन की। पता न चलने पर थाने में 24 अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुरुवार को अयोध्या पुलिस की ओर से सूचना मिलने पर युवती की मां और भाई ने मौके पर जाकर युवती की लाश की शिनाख्त की थी। शुक्रवार को अयोध्या पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमार्टम कराकर अयोध्या में ही अंतिम संस्कार करा दिया। अंतिम संस्कार में केवल युवती के परिवार वाले ही मौजूद थे।
वहीं अयोध्‍या पुलिस ने 12 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक इस युवक और मारी गई लड़की का पिछले तीन साल से लव अफेयर था। घरवालों की मर्जी के खिलाफ दोनों छह महीने तक मुंबई में साथ रहे थे। घरवाले इससे दुखी थे लेकिन दोनों के लव अफेयर का ऐसा खौफनाक अंत होगा ये किसी ने नहीं सोचा था।
अंबेडकर नगर: सीएचओ के आंदोलन से चरमराई हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों की व्यवस्था..मरीज मायूस
अंबेडकर नगर।
अलग-अलग मुद्दों और मांगो को लेकर सीएचओ के आंदोलन से जिले में स्वास्थ्य सेवाओ पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
जिले के 304 हेल्थ वेलनेस सेंटर संचालित में 274 सीएचओ की तैनाती है जहां सामान्य मरीजों का इलाज होता है और आवश्यकतानुसार दवाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं। अपनी मांगों को लेकर लखनऊ में चल रहे धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जिले के लगभग सभी सीएचओ शुक्रवार को ही लखनऊ चले गए।
नतीजा यह हुआ कि सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर पर ताला लटक गया। मरीजों को मायूस लौटना पड़ा। वहीं एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर्स के प्रांतीय आह्वान पर चल रहे आंदोलन के बीच शुक्रवार को जिलाध्यक्ष दिनेश यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सीएमओ कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया। कहा गया कि ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराए जाने की व्यवस्था को समाप्त किया जाए। जिन सीएचओ का कार्यकाल छह वर्ष हो चुका है उन्हें नियमित किया जाए। 4800 रुपये ग्रेड पे दिया जाए। इसके साथ ही महंगाई भत्ता भी दिया जाए। कहा गया कि यदि ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था लागू करनी ही है तो सभी स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी इसे लागू किया जाए। चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
वहीं इन सबके बीच मरीजो को दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है।
अंबेडकर नगर:आगामी सदस्यता अभियान को लेकर कमर कस रही भाजपा..जगह जगह आयोजित हुई बैठकें
अंबेडकर नगर।
आगामी 2 सितंबर से शुरू होने वाले भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी पूरी तरह से जुटकर तैयारियां कर रही है। सभी बूथों पर बैठक करते हुए पदाधिकारियों द्वारा सदस्यता अभियान की योजना बनाई जा रही है।इसी कड़ी में बूथ संख्या 62 पर आयोजित कार्यशाला को मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने कहा कि दो सितम्बर को पीएम की सदस्यता के साथ ही अभियान प्रारम्भ होगा। भाजपा सत्ता में रहकर सिर्फ जनता के हितों को प्राथमिकता दे रही है। ऐसे में पार्टी के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ना तय है।व्यक्तिगत सदस्यता के साथ ही अपने निवास स्थान के बूथ की सदस्यता में भी सहभागिता करना है। हर बूथ पर 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है।
बूथ संख्या 60 पर आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि भाजपा नगर महामंत्री विकाश निषाद ने बताया कि भाजपा का सदस्य बनने के लिए 8800002024 पर मिस्ड कॉल करें। और आप वाट्सएप कर, क्यूआर कोड स्कैन कर और नमो ऐप के जरिए भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। नगर मंत्री सतनाम सिंह ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। तहसील जलालपुर के विभिन्न बूथों पर किसान मोर्चा जिला महामंत्री महेंद्र प्रताप चौहान,पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष सोनू गौड़,अनुसूचित मोर्चा नगर अध्यक्ष प्रेमचन्द शक्ति केंद्र संयोजक गौरव उपाध्याय ने कार्यशाला को संबोधित किया। साथ ही बूथ अध्यक्ष सुनील चौहान, देवेंद्र मिश्र,सिद्धू निषाद,हरिलाल ,मोनू कुमार समेत बूथ समिति और पन्ना प्रमुख मौजूद रहे। वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने जनपद की टाण्डा विधानसभा क्षेत्र के सद्दरपुर मण्डल के बूथ संख्या 14-सुलेमपुर में सदस्यता अभियान -2024 के निमित्त आयोजित "बूथ कार्यशाला" में कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा किया।पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने कहा कि पीएम एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कुशल मार्गदर्शन में हम सभी संगठन के संकल्पों को सिद्धि तक पहुँचाने के लिए संकल्पित हैं। लोग पार्टी की नीतियों से आकर्षित होकर बढ़-चढ़कर सदस्यता अभियान में हिस्सा लेंगे।
अंबेडकर नगर:एसडी कॉलेज आफ लाॅ गोवर्धनपुर रामनगर को मिली LLB(लाॅ) की मान्यता
बार काउंसिल आफ इंडिया द्वारा दी गई मान्यता
सत्र 2024-25 के लिए प्रारंभ हुआ प्रवेश

अम्बेडकरनगर।
जनपद के अग्रणी उच्च शिक्षण संस्थानों में शुमार सिंगारी देवी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के अंतर्गत संचालित एस डी कॉलेज ऑफ़ लॉ गोवर्धनपुर आलापुर अंबेडकर नगर को LLB (ला) 3 वर्षीय पाठ्यक्रम को मान्यता की हरी झंडी मिल गई‌‌।
यह मान्यता बार काउंसिल आफ इंडिया द्वारा दी गई है।
आलापुर तहसील क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए अग्रणी शिक्षण संस्थानों में शुमार सिंगारी देवी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स के अंतर्गत संचालित एसडी कॉलेज आफ लाॅ को एलएलबी की मान्यता मिलने से संतकबीर नगर तथा अंबेडकर नगर जिले के लोगों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।
इस संबंध की जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष बनवारी लाल यादव तथा समिति के प्रबंधक रामधारी यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में छात्रों के लिए LLB  कोर्स प्रारंभ किया गया है जिससे लोगों को लाभ मिलेगा।
अंबेडकर नगर:एनआईए ने औचक छापेमारी के दौरान एक को किया गिरफ्तार,मचा हड़कंप..चर्चा का गर्म हुआ बाजार

अंबेडकर नगर।
अयोध्या से सटा हुआ अंबेडकर नगर जिला सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर है।बीते दिनों यहां राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की आशंका में एक युवक को हिरासत में लिया है।सूत्रों की माने तो उससे पूछताछ में कई अहम जानकारी हाथ लगी है इसके साथ ही दूसरी सुरक्षा एजेंसी भी यहां आतंकवाद व आर्थिक अपराध से जुड़े मामलों की जांच कर रही है। ऐसे में आने वाले समय में यहां ताबड़तोड़ कार्रवाई हो सकती है।अंबेडकर नगर जिले में अलीगंज थाना अंतर्गत दरवेशपुर गांव में सुरक्षा एजेंसी एनआईए ने एक व्यक्ति के घर पर छापेमारी की।राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के दबे पांव औचक छापेमारी की भनक स्थानीय प्रशासन को भी नहीं लग सकी।घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पूरी घटना जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम लालचंद पुत्र मुन्नीलाल है जो कर्नाटक में एक पोर्ट पर काम करता था एनआईए ने हैदराबाद में लालचंद के खिलाफ केस दर्ज किया था।हालांकि पुलिस प्रशासन इस छापेमारी से अनभिज्ञता जता रहा।
अंबेडकर नगर:बस ने मारी टक्कर,अधेड़ की मौत..परिजनों में कोहराम
अंबेडकर नगर ।
तेज रफ्तार बस की चपेट में आकर 54 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।प्राप्त सूचना के अनुसार जलालपुर तहसील की गैर जनपद से लगती सीमा के निकट स्थित कटैया चौराहा बरामदपुर में यह दर्दनाक हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जलालपुर थाना अंतर्गत विशंभर पुर लाभा पार के रहने वाले राम प्रीत पुत्र जियालाल राजभर सड़क मार्ग से जा रहे थे,इसी दौरान तकरीबन पौने दो बजे के आसपास सुरहुरपुर से प्रयागराज जाने वाली निजी बस की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार अंकुर बस सर्विस की यह बस प्रतिदिन सुरहूरपुर से होकर यह बस प्रयागराज जाती है, जिसकी चपेट में आकर यह दुर्घटना हुई।
परिजनों को सूचना देने के साथ-साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
अंबेडकर नगर:सिरफिरे युवक ने दरगाह में मचाया उत्पात,बताया सिर पर सवार था जिन्न..मचा हड़कंप
अंबेडकर नगर। बीती रात अम्बेडकर नगर जनपद के टांडा तहसील के अलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तलवापार में स्थित प्रसिद्ध दरगाह के सिरहाने लगी तख्ती को मानसिक बीमार बताए जा रहे युवक ने पैर से मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मचने के साथ लोगों में आक्रोश फैल गया।
बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। पैर से मार कर नुकसान पहुंचाने वाले युवक को पुलिस ने तत्परता दिखते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक मानसिक रूप से बीमार रहता है, उसकी दवा चलती है। घटना की जांच की जा रही है।
अलीगंज थाना इलाके के तलवापार में प्रसिद्ध दरगाह बाबा हक्कानी शाह की मजार है, यहां गुरुवार को बाबा हक्कानी शाह की दरगाह तलवापार में अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ती है। गुरुवार को देर शाम एक अज्ञात युवक द्वारा बाबा की मजार के सिरहाने लगी तख्ती को पैर से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक को देर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी क़ी पहचान मो. तमजीद पुत्र तौफीक निवासी धुरिहैय्या थाना अलीगंज के रूप में हुई।बताया जाता है कि मानसिक रूप से बीमार युवक की दवा चल रही है। युवक ने बताया कि उसके दिमाग में जिन्न चढ़ गया था, जिससे वह तोड़फोड़ करने लगा था। वहीं स्थिति को सामान्य करते हुए पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
अंबेडकरनगर: कड़े सुरक्षा इंतजामो के बीच चल रही नागरिक पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा, एडिशनल एसपी ने लिया जायजा
अंबेडकर नगर।
जिले में चार दिन की छुट्टी के बाद पुलिस भर्ती परीक्षा चौथे दिन कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की जा रही है। आज की परीक्षा 11 केंद्रों पर आयोजित की जा रही जिसमें पहली पाली में कुल 3912 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित की गई है।
पुलिस भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए प्रशासन के अधिकारी चाक चौबंद तैयारी और कड़े सुरक्षा इंतजामो के बीच लगातार जायजा ले रहे है। सभी 11 केंद्रों पर सुबह 8:45 के बाद से ही कड़ी निगरानी के बीच पुलिसकर्मियों द्वारा परीक्षार्थियों की तलाशी, बायोमेट्रिक और आधार कार्ड से ई केवाईसी के बाद ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी गई।
एडिशनल एसपी पश्चिमी विशाल पांडे द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर केंद्रों पर सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया गया।