/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति का महापंचायत 1सितंबर को,राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह होंगे शामिल Sambhal
भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति का महापंचायत 1सितंबर को,राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह होंगे शामिल

संभल- सभी किसान भाइयों को सूचित किया जाता है की क्षेत्र में हो रहे किसानों के शोषण स्वास्थ्य विभाग द्वारा झोलाछाप डॉक्टर से कराई जा रही वसूली, बिजली की समस्या राजस्व विभाग की समस्या पुलिस विभाग की समस्या लेखपाल कानूनगो द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के संबंध में कल दिनांक 1 सितंबर 2024 दिन रविवार को थाना कैलादेवी क्षेत्र के ग्राम खिरनी शांति देवी कन्या इंटर कॉलेज के निकट भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह एक महापंचायत का आयोजन में पधार रहे हैं। जहां किसानों की समस्याओं को पूरे जोर-शोर के साथ उठाया जाएगा एमएसपी गारंटी कानून और संपूर्ण किसानों का कर्ज माफी पर भी चर्चा होगी तथा उनका निस्तारण कराया जाएगा। अतः समस्त किसान मजदूर साथियों को पत्रकार बंधुओ को सूचित किया जाता है की 1 सितंबर को होने वाली किसान महापंचायत में उपस्थित होकर अपना उपदेश कीमती समय हमें दें।

धन्यवाद कार्यक्रम में रामपाल शास्त्री अपनी टीम के साथ सभी साथियों के मनोरंजन के लिए रागनी का प्रोग्राम रखेंगे तथा साथ में राजन झांकी वाले भी दर्शकों का मनोरंजन कराएंगे।

युवक का शव मिलने से सनसनी, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस कर रही पूछताछ

सम्भल- सदर कोतवाली क्षेत्र में कबीर की सराय में श्मशान के पास एक 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने वही के चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक कबीर की सराय में शनिवार की सुबह शमशान के पास एक शव मिलने की सूचना मिली तो लोग पहुंचे तो शव की पहचान अमीरचंद्र निवासी कबीर की सराय 30 वर्षीय के रूप में हुई। परिजनों ने ईट सिर पर मारकर व गला दबाकर मारने का चार लोगों पर आरोप लगाया है। पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ जारी है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारण की पुष्टि हो सकेगी|

ट्रेन की चपेट में आकर किराना दुकानदार की मौत

संभल – जिले के चंदौसी में भैतरी फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आकर किराना दुकानदार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। मृतक के बेटे ने बताया की यह नमाज पढ़ने के लिए निकले थे।

आपको बता दें की मुरादाबाद गेट स्थित लाल मस्जिद के निकट रहने वाले इनाम अहमद किराना की दुकान चलाते थे। बेटे तय्यब ने बताया कि उसके पिता 11.30 बजे करीब दुकान से लाल मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे। दोपहर साढ़े 12 बजे करीब बेहतरी फाटक के नजदीक मालगाड़ी की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। लोगों से हादसे की सूचना मिली। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। बेटे ने शव की शिनाख्त की। जीआरपी और आरपीएफ के अलावा स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई। चंदौसी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

संभल,नुसरत मेमोरियल पब्लिक स्कूल में एक अद्भुत वृक्षारोपण गतिविधि आयोजित की गई, जिसमें प्रत्येक छात्र ने अद्वितीय प्रकार के पौधे लगाए
उपनगरी सराय तरीन मुहल्ला दरबार स्थित नुसरत मैमोरियल जू हा स्कूल में इस गतिविधि ने बच्चों में प्रकृति के साथ जुड़ाव की भावना को जागृत किया और पर्यावरण के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा की बच्चों ने मिलकर मिट्टी में पौधे लगाकर एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया इस गतिविधि से बच्चों का प्रकृति के प्रति प्रेम बढ़ा और प्रकृति संरक्षण में उनकी रुचि बढ़ी

इस गतिविधि में अबू जंदल उस्मान असद अलीज़ा खानसा अलज़ारा अक्सा सिमरा सुमैरा आदि ने भाग लिया और शिक्षक  मोहम्मद जमाल अबूज़र मिस मुशायरा नाज़रीन मिस शुमायला आदि सभी शिक्षक मौजूद रहे
हाफ मैराथन मे सम्भल के खिलाड़ियों ने दौड़ लगाकर गाढ़े झण्डे

संभल। नैनिताल मे हुई मैराथन मे सम्भल के रनरस ने दौड़ लगाकर जलवा बिखेर दिया। मेडल ओर सार्टिफिकेट जीतकर सम्भल का नाम रौशन किया हैl जानकारी के अनुसार बताते चलें की प्रत्येक वर्ष रन टू लाईव के तत्वाधान में नैनिताल उत्तराखण्ड मे मैराथन का आयोजन किया जाता है।

इस बार भी सम्भल रर्नस ने प्रतिभाग किया जिसमे शजर शाजी, मास्टर रफीक, मो० अकरम, फहीम एडवोकेट, मो० फहीम, अनहार दूल्हा, मो० साईम, मो० काशिफ, अज़ीम एडवोकेट, फरोगुल इस्लाम, मो० गयाज़ खान, शाहरूख खान आदि रर्नस ने प्रतिभाग करते हुए सार्टिफिकेट एवं मेडल हासिल किए। हाफ मेराथन मे 10 किलो मीटर दौड़ लगाकर सम्भल के रर्नस न जल्वा बिखैर दिया।

इस बाबत मौहम्मद फहीम ने बताया की सम्भल के खिलाड़ियों ने जिस तरह मैराथन में भाग लिया ओर सम्भल के नाम के झण्डे गाढ़े काफी प्रशंसनिय है । उक्त हाल मैराथन का यह 13 वां आयोजन था जो की वर्षों से किया जा रहा है ओर नैनिताल मानसून माउनटेन मैराथन की ओर से किया जाता है ।
परीक्षार्थियों की सुबह से ही केंद्रों पर लगी लाइन
संभल। सदर कोतवाली क्षेत्र के एमजीएम डिग्री कॉलेज में पुलिस परीक्षा देने आए परीक्षार्थी सुबह से ही लगे लंबी-लंबी कारों में जिला अधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया निर्देश के बाद कड़ी सुरक्षा में हो रही पुलिस परीक्षा सभी परीक्षा केदो पर बनाए गए कंट्रोल रूम और सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही निगरानी साथ ही मैं सोशल मीडिया पर भी पुलिस कर रही निगरानी।
किसानों की समस्याओं का समय से हो निराकरण : कामेन्द्र चौधरी

संभल। भारतीय किसान यूनियन (बीआरएसएस) द्वारा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी संभल को संबोधित ज्ञापन ए डी ओ (आई एस वी) अमित यादव को सोपा गया ।

संगठन के जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी ने बताया कि बुखार के प्रकोप को देखते हुए क्षेत्र के गांव में कीटनाशक का छिड़काव अति शीघ्र कराया जाए । जिससे बीमारियों की रोकथाम आसानी से की जा सके । अपात्रों के राशन कार्ड निरस्त करके पात्रों के बनवाए जाएं । किसानो की समस्याओं का निस्तारण समय से होना चाहिए ।

जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार राठी, ब्लॉक अध्यक्ष बृजपाल सिंह, मांगेराम नागर, आनंद गुर्जर, अमरेश गुर्जर अतुल कुमार, कमल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।

एसडीएम के नेतृत्व में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

जनपद संभल की चंदौसी में एसडीएम के नेतृत्व में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान। जनपद संभल की चंदौसी में आज बदायूं चुंगी से तहसील चौराहा तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह अभियान उपजिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी के नेतृत्व में चलाया गया। इस अभियान के दौरान नगर पालिका परिषद और पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम भी उपस्थिति रही।

इस विषय में जानकारी देते हुए एसडीएम चंदौसी ने बताया कि शासन के निर्देश अनुसार ही कार्रवाई की गई है पीडब्ल्यूडी विभाग ने सहयोग मांगा उसके बाद हमने विभिन्न विभागों से संपर्क किया सभी विभाग यहां मौजूद हैं और उसी के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

चंदौसी में पालिकाध्यक्ष ने कैटल कैचर वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जनपद संभल की चंदौसी में पालिकाध्यक्ष ने कैटल कैचर वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

आज नगर पालिका परिषद चंदौसी के गैराज परिसर से कैटल कैचर वाहन को पालिकाध्यक्ष पति/समाजसेवी अखिलेश कुमार खिलाड़ी व अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर जी की उपस्थिति में पालिका अध्यक्ष लता वार्ष्णेय द्वारा हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया गया।

पालिकाध्यक्ष लता वार्ष्णेय द्वारा बताया गया कि कैटल कैचर, आवारा पशु पकड़ने वाला एक वाहन है. इसका उपयोग आवारा पशुओं को पकड़कर सुरक्षित गोशालाओं में ले जाने के लिए किया जाता है,कैटल कैचर, जीवित और मृत दोनों तरह के पशुओं को सावधानी से परिवहन कर सकता है ।

इन वाहनों में एक विशेष प्रकार की रैंम्प बनाई गई है जिससे पशु आसानी से अपने आप इन वाहनों में चढ़ सके।इस मौके पर बृजबाला वार्ष्णेय, दिनेश भारद्वाज,आशीष सारस्वत, चेतन, मुकुल शर्मा, पालिका से एसएफआई प्रियंका सिंह, प्रभाकर गुप्ता, हिना गोयल, लवित वार्ष्णेय, चंदमोहन, राजकुमार, नरेश कुमार, सोनू, आदित्य राणा, व अन्य पालिका कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

पुलिस ने ठगी के ट्रैक्टरों की फर्जी आरसी बनाकर ट्रैक्टरों को बेचने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह के 2 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

जनपद संभल की सदर कोतवाली पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टरों को फर्जी आरसी बनाकर बेचने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।आरोपियों के पास से 30 लाख रुपए की कीमत के चोरी के 5 ट्रैक्टर भी बरामद किए।

इस विषय में जानकारी देते हुए एसपी संभल कुलदीप सिंह गुणवत ने बताया कि संभल कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ अभियुक्त चोरी के ट्रैक्टर को फर्जी आरसी के साथ बेचते हैं जब इस बात की जांच की गई तो दो अभियुक्त जिनके पास से पांच ट्रैक्टर बरामद किए गए जिसमें से एक ट्रैक्टर पश्चिम बंगाल और एक मध्य प्रदेश से चोरी हुआ पाया गया जबकि तीन अंदर ट्रैक्टर के उनके पास से कागज नहीं मिले हैं गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से बरामद किए गए ट्रैक्टरों की कीमत लगभग 30 लाख रुपये है।