आजमगढ़: नौकरी की बाट जो रही छात्राओं के लिए सुनहरा मौका, 4 सितंबर को लगेगा रोजगार मेला
आजमगढ़- गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला महाविद्यालय अंबारी में 4 सितंबर 2024 को क्षेत्रीय सेवा योजना कार्यालय आजमगढ़, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ एवं कौशल विकास मिशन आजमगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में पिंक (केवल महिलाओं) रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। मेले में कई राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय कंपनियां भाग लेंगी।
शिव एच आर सल्यूशन, कैरियर ब्रिज स्किल सल्यूशन ,न्यू इंडिया कंस्ट्रक्शन कंपनी, निमसन हर्बल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एन0एस0डी 0सी0 वाराणसी, बी 0के0 इलेक्ट्रॉनिक, गुडविल इंडिया मैनेजमेंट, एवं सेंट्रियो सेफ गार्ड प्राइवेट लिमिटेड आदि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्टीय कंपनियां रोजगार मेले में आ रही हैं। इस रोजगार मेले में टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल दोनों क्षेत्रों में जॉब उपलब्ध करायी जाएंगी। वेतन योग्यता अनुसार 15000 से 150000 तक वेतन कंपनियां देंगी।
प्राचार्य डॉ जयसिंह ने बताया कि इसके लिए रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के साथ ही ऑनलाइन आवेदन भी करना होगा। आवेदन करने के बाद रोजगार मेले में शामिल हो पाएंगी। सेवा योजना कार्यालय आजमगढ़ में पंजीकृत जॉब सीकर (बेरोजगार अभ्यार्थी) रोजगार हेतु पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर क्लिक कर उपरोक्त कंपनियों के रिक्तियों के विज्ञापन विवरण देखकर अपने पंजीयन यूजर आई0 डी0 का प्रयोग कर ऑन -लाइन आवेदन करते हुए रोजगार मेले में प्रतिभा करना सुनिश्चित करें।
Aug 31 2024, 17:45