समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर सामाजिक न्याय के पुरोधा बाबू बिंदेश्वरी प्रसाद (बीपी मंडल) की जयंती मनायी गयी
अयोध्या। समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर बाबू बिंदेश्वरी प्रसाद (बीपी मंडल) की जयंती मनायी गयी । इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ,प्रदेश सचिव राम अचल यादव, महासचिव हामिद जाफर मीसम व महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि बाबू बिंधेश्वरी प्रसाद मंडल एक भारतीय राजनेता थे जो भारतीय संसद के सदस्य, बिहार के मुख्यमंत्री और मंडल आयोग (अन्य पिछड़ा वर्ग) के निमार्ता व अध्यक्ष रहे। बीपी मंडल का जन्म 25 अगस्त 1918 को बनारस में हुआ था । उन्होंने कहा कि जाने-माने अधिवक्ता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय रासबिहारी मंडल व श्रीमती स्वर्गीय सीतावती मंडल की सातवीं संतान थे। इनका बचपन बिहार राज्य के मधेपुरा के मुरहो गांव में बीता,भारत सरकार द्वारा गठित दूसरा पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्षता बी.पी. मंडल ने ही की थी, इसलिए आयोग को मंडल कमीशन के नाम से भी जाना जाता है।
मंडल कमीशन की कई सिफारिशों में से एक अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नौकरियों में 27% आरक्षण देना भी था। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, प्रदेश सचिव राम अचल यादव, महानगर सचिव जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, जिला अध्यक्ष शिक्षक सभा दान बहादुर सिंह, डा घनश्याम यादव, पार्षद कृष्ण गोपाल यादव, अक्षत श्रीवास्तव, जिला सचिव गौरव पांडे, जे पी यादव, महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जयसवाल, सुरेंद्र यादव, बब्बन प्रधान, छात्र सभा महानगर अध्यक्ष अजय मिश्रा, केशवराम कोरी, असलम खान, राम भवन यादव, प्रवीण राठौर इत्यादि लोग मौजूद थे ।
Aug 30 2024, 19:40