चंदौसी में पालिकाध्यक्ष ने कैटल कैचर वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जनपद संभल की चंदौसी में पालिकाध्यक्ष ने कैटल कैचर वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
आज नगर पालिका परिषद चंदौसी के गैराज परिसर से कैटल कैचर वाहन को पालिकाध्यक्ष पति/समाजसेवी अखिलेश कुमार खिलाड़ी व अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर जी की उपस्थिति में पालिका अध्यक्ष लता वार्ष्णेय द्वारा हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया गया।
पालिकाध्यक्ष लता वार्ष्णेय द्वारा बताया गया कि कैटल कैचर, आवारा पशु पकड़ने वाला एक वाहन है. इसका उपयोग आवारा पशुओं को पकड़कर सुरक्षित गोशालाओं में ले जाने के लिए किया जाता है,कैटल कैचर, जीवित और मृत दोनों तरह के पशुओं को सावधानी से परिवहन कर सकता है ।
इन वाहनों में एक विशेष प्रकार की रैंम्प बनाई गई है जिससे पशु आसानी से अपने आप इन वाहनों में चढ़ सके।इस मौके पर बृजबाला वार्ष्णेय, दिनेश भारद्वाज,आशीष सारस्वत, चेतन, मुकुल शर्मा, पालिका से एसएफआई प्रियंका सिंह, प्रभाकर गुप्ता, हिना गोयल, लवित वार्ष्णेय, चंदमोहन, राजकुमार, नरेश कुमार, सोनू, आदित्य राणा, व अन्य पालिका कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Aug 30 2024, 16:43