झारखंड कैबिनेट की बैठक में 44 प्रस्ताव पर लगी मोहर, अग्निवीर शाहिद के आश्रितों को मिलेगी सरकारी नौकरी
झारखंड के गरीबों का बकाया बिजली बिल होगा माफ
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की हुई बैठक। बैठक में44 प्रस्ताव पर लगी मोहर। झारखंड में अग्निविर शहीद के आश्रितो या पत्नी को झारखंड पुलिस में मिलेगी नौकरी। उन्हें अनुग्रह अनुदान के रूप में झारखंड सरकार देगी 10 लाख रुपए। इसके अलावा 200 यूनिट बिजली माफ किया जाएगा और इसका एरियर भी माफ कर दिया जाएगा।
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने 39.44 लाख लोगों के बिजली बिल माफ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। जिससे सरकार के खजाने पर 3,584 करोड़ रुपए का बोझ आएगा।
कैबिनेट बैठक में आवासी विद्यालय में छात्र बल वृद्धि के प्रस्ताव पर मुहर लगी है. वहीं राज्य के अल्पसंख्यक छात्र- छात्राओं के लिए आवासीय विद्यालय से संबंधित प्रस्ताव में संशोधन हुआ है। बैठक में राज्य कर्मियों के वेतन में महंगाई भत्ता 230 से बढ़ कर 239% किया गया है।
आंगनबाड़ी सेविका एवं पोषण सखी के पुनर बहाली के प्रस्ताव की स्वीकृति। राज्य के 5 जिले के 10 हजार 388 का होगा पुनर बहाली।
डिजिटल क्रॉप सर्वे के तहत भारत सरकार और राज्य सरकार के बीच MOU की स्वीकृति।
गृह कारा विभाग के तहत झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितकरण आयोग को एक साल अवधि विस्तार।
केंद्र प्रायोजित पीएम पोषण योजना के तहत रसोइया सह सहीया को अब 10 माह के जगह 12 माह के मानदेय भुगतान की मिली स्वीकृति।
झारखंड सहायक सेवा अध्यापक संशोधन के संबंध में प्रस्ताव। बैठक में जामताडा में 58 करोड़ 70 लाख 96 हज़ार रुपये की लागत से महिला महाविद्यालय बनने की स्वीकृति हुई है।
एम्स देवघर में अतिरिक्त पावर स्टेशन और संचालन बनाए जाने को मिली मंजूरी
Aug 30 2024, 10:13