झारखंड में पारा शिक्षकों के मानदेय बढ़ोतरी समेत कई फैसलों पर सरकार की हरी झंडी
झा. डेस्क
रांची :झारखंड के पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) के मानदेय में 1000 रुपये की बढ़ोतरी होगी. साथ ही शिक्षकों को इपीएफ का लाभ भी मिलेगा. शिक्षकों के इपीएफ के नियोक्ता मद का अंशदान सरकार देगी. यह निर्णय बुधवार को शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के साथ पारा शिक्षकों की हुई वार्ता में लिया गया. बैठक के बाद पारा शिक्षकों ने आंदोलन समाप्त करने का निर्णय लिया.
इपीएफ में कुल कितने रुपये होंगे जमा
बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार, इपीएफ मद में कुल 3900 रुपये की कटौती होगी. इनमें से 1950 रुपये झारखंड सरकार देगी. जबकि शेष 1950 रुपये शिक्षक देंगे. ऐसे में देखा जाये, तो शिक्षकों के मानदेय में कुल 3000 रुपये की बढ़ोतरी होगी. इसमें से 1950 रुपये सरकार इपीएफ मद में देगी व 1000 रुपये शिक्षकों को दिये जायेंगे. ऐसे में कुल 3900 रुपये में से शिक्षकों को फिलहाल मिल रहे मानदेय में से 950 रुपये इपीएफ मद में देना होगा.
पारा शिक्षकों के लिए किन प्रावधानों में किया गया बदलाव
बैठक में शिक्षकों के प्रति वर्ष होनेवाले चार फीसदी मानदेय बढ़ोतरी के लिए अब प्रति वर्ष सेवा सत्यापन नहीं करना होगा.
वर्तमान प्रावधान के अनुरूप शिक्षकों को प्रति वर्ष सेवा सत्यापन कराना होता है, इसके बाद मानदेय में बढ़ोतरी होती है. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल शिक्षकों को भी झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल होने के समतुल्य माना जायेगा. इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया जल्द पूरी की जायेगी. बैठक में विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, अमित यादव, राजेश कच्छप, शिक्षा विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह, परियोजना निदेशक आदित्य रंजन के अलावा झारखंड एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के विनोद तिवारी, विनोद बिहारी महतो, संजय दुबे, ऋषिकेश पाठक, प्रद्युमन सिंह, विकास कुमार, शेख सिद्दीकी, भगवत तिवारी, नरोत्तम सिंह मुंडा, सुुशील पांडेय शामिल थे.
अब तक क्यों नहीं मिल रहा था इपीएफ
शिक्षक काफी दिनों से इपीएफ की मांग कर रहे थे, पर शिक्षकों की नियुक्ति ग्राम शिक्षा समिति द्वारा की गयी थी. ऐसे में नियोक्ता के अंशदान को लेकर सहमति नहीं बन पायी थी. अब इपीएफ के लिए शिक्षकों के नियोक्ता का अंशदान सरकार देगी.
किस नियमावली में होगा बदलाव
पारा शिक्षक के आश्रित को अनुकंपा पर नौकरी देने के के लिए वर्तमान नियमावली में बदलाव किया जायेगा. बैठक में इस बात पर सहमति बनी की अनुबंध पर दी जानेवाली नौकरी में से 30 फीसदी सीट पारा शिक्षकों के आश्रितों के लिए आरक्षित रहेगा. बैठक में पारा शिक्षकों की आकलन परीक्षा को भी झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के समतुल्य मान्यता देने पर भी भविष्य में विचार करने का आश्वासन दिया गया.
वर्तमान में अधिकतम 23,400 मिलता मानदेय
राज्य में वर्तमान में सबसे अधिक 23,400 रुपये मानदेय कक्षा छह से आठ में शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल पारा शिक्षक को मिलता है. जबकि कक्षा एक से पांच में 21840 रुपये मानदेय मिलता है. वहीं, आकलन परीक्षा पास कक्षा छह से आठ के शिक्षक को 18,940 व एक से पांच को 17,472 रुपये मिलते हैं. वहीं, अप्रशिक्षित शिक्षक को 10,500 रुपये मानदेय मिलता है. सभी कोटि के शिक्षकों को मानदेय में 1000 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है.
क्या कहते हैं शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम
पारा शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी की गयी है, इसके साथ ही उन्हें इपीएफ का लाभ भी मिलेगा. शिक्षकों की अन्य मांगों पर भी सहमति बन गयी है. वार्ता में बनी सहमति के अनुरूप आवश्यक प्रक्रिया जल्द पूरी की जायेगी.
Aug 30 2024, 07:56