/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz चंदौसी में पालिकाध्यक्ष ने कैटल कैचर वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना Sambhal
चंदौसी में पालिकाध्यक्ष ने कैटल कैचर वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जनपद संभल की चंदौसी में पालिकाध्यक्ष ने कैटल कैचर वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

आज नगर पालिका परिषद चंदौसी के गैराज परिसर से कैटल कैचर वाहन को पालिकाध्यक्ष पति/समाजसेवी अखिलेश कुमार खिलाड़ी व अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर जी की उपस्थिति में पालिका अध्यक्ष लता वार्ष्णेय द्वारा हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया गया।

पालिकाध्यक्ष लता वार्ष्णेय द्वारा बताया गया कि कैटल कैचर, आवारा पशु पकड़ने वाला एक वाहन है. इसका उपयोग आवारा पशुओं को पकड़कर सुरक्षित गोशालाओं में ले जाने के लिए किया जाता है,कैटल कैचर, जीवित और मृत दोनों तरह के पशुओं को सावधानी से परिवहन कर सकता है ।

इन वाहनों में एक विशेष प्रकार की रैंम्प बनाई गई है जिससे पशु आसानी से अपने आप इन वाहनों में चढ़ सके।इस मौके पर बृजबाला वार्ष्णेय, दिनेश भारद्वाज,आशीष सारस्वत, चेतन, मुकुल शर्मा, पालिका से एसएफआई प्रियंका सिंह, प्रभाकर गुप्ता, हिना गोयल, लवित वार्ष्णेय, चंदमोहन, राजकुमार, नरेश कुमार, सोनू, आदित्य राणा, व अन्य पालिका कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

पुलिस ने ठगी के ट्रैक्टरों की फर्जी आरसी बनाकर ट्रैक्टरों को बेचने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह के 2 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

जनपद संभल की सदर कोतवाली पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टरों को फर्जी आरसी बनाकर बेचने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।आरोपियों के पास से 30 लाख रुपए की कीमत के चोरी के 5 ट्रैक्टर भी बरामद किए।

इस विषय में जानकारी देते हुए एसपी संभल कुलदीप सिंह गुणवत ने बताया कि संभल कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ अभियुक्त चोरी के ट्रैक्टर को फर्जी आरसी के साथ बेचते हैं जब इस बात की जांच की गई तो दो अभियुक्त जिनके पास से पांच ट्रैक्टर बरामद किए गए जिसमें से एक ट्रैक्टर पश्चिम बंगाल और एक मध्य प्रदेश से चोरी हुआ पाया गया जबकि तीन अंदर ट्रैक्टर के उनके पास से कागज नहीं मिले हैं गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से बरामद किए गए ट्रैक्टरों की कीमत लगभग 30 लाख रुपये है।

नैतिकता के आधार पर सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए:जियाउर्रहमान वर्क

संभल। पीलीभीत के बीजेपी विधायक के पिता के बीजेपी सरकार एवं सीएम पर आरोप पर संभल लोकसभा क्षेत्र के सपा सांसद ने सीएम पर तंज किया है सांसद ने कहा है कि सीएम क्या विधायक के पिता पर बुलडोजर चलवाएंगे? वहीं सांसद ने सीएम को इस्तीफे की सलाह दी है।

योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार में पीलीभीत के विधायक के पिता के तानाशाही तथा योगी से बेहतर मायावती को सीएम बताने पर प्रतिक्रिया देते हुए संभल के सांसद ने कहा है कि विधायक के पिता पर योगी क्या बुलडोजर चलवाएंगे? मौजूदा यूपी की सरकार में सांसद ने तानाशाही और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री और विधायकों की भी अफसर नहीं सुन रहे हैं। विधायक के पिता के आरोप पर सांसद ने कहा कि जब अपने मंत्री विधायक ही उंगली उठाएं तो ऐसे में नैतिकता के आधार पर सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए।

मोहम्मद उवैस का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी

संभल,बहजोई मार्ग नवाब गार्डन के नजदीक आज सुबह एक युवक मोहम्मद उवैस का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई दरअसल सम्भल के उपनगर सरायतरीन के मोहल्ला भूड का रहने वाला 24 वर्षीय मोहम्मद उवैस कल से अपने घर से गायब था। देर रात उसके रिश्तेदारों ने उसे कई बार फोन से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वो नाकामयाब रहे सुबह पुलिस ने फोन से जानकारी दी कि उवैस का शव शराब की हट्टी के पास पडा हुआ है आनन फानन में रिश्तेदार और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

संभल,एक युद्ध नशे के विरुद्ध लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी

केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने एक युद्ध नशे के विरुद्ध लड़ने के लिए समाज जागरण करना सुनिश्चित किया है। इसके लिए वाकायदा अपने पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप कर नशा मुक्ति के लिए सामूहिक संकल्प लिया

किसान इंटर कॉलेज असमोली में संपन्न हुए केमिस्ट एसोसिएशन के कार्यक्रम में नशा मुक्ति अभियान को गति देने के लिए रुपरेखा तय की गई। संगठन मंत्री अंकुश त्यागी ने पूर्ण नशा मुक्ति तक अभियान को संचालित रखने पर बल दिया और कहा कि केमिस्ट एसोसिएशन निरंतर समाज जागरण करती रहेगी ताकि नशे को बुराई अपराध और पाप के रूप में देखकर इसे जड़ से उखाड़ फेंकने को समाज आगे आए शाह मेडिकोज के मोहम्मद शाहनवाज आलम ने सामाजिक शैक्षिक साहित्यिक व धार्मिक संगठनों के साथ मिलकर नशे के विरुद्ध समाज जागरण करने की आवश्यकता पर बल दिया। केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री अजय कुमार शर्मा ने कहा कि संगठन का कोई भी सदस्य पान बीड़ी सिगरेट गुटका तंबाकू शराब या नशीले दवाइयां इंजेक्शन का प्रयोग ना करें अपने परिवार संबंधी और परिचितों को इससे बचने के लिए प्रेरित करें। इस प्रकार समाज जागरण की प्रक्रिया नित्य प्रति चलती रहनी चाहिए। उन्होंने एक युद्ध नशे के विरुद्ध लड़ने का और युद्ध जीतने का भी विश्वास व्यक्त करते हुए संगठन के प्रत्येक पदाधिकारी को अभियान में शामिल होने का सार्वजनिक आह्वान किया। उन्होंने सभी केमिस्ट बंधुओ से केमिस्ट एसोसिएशन से जुड़कर नशा मुक्ति अभियान में सहयोग करने की अपील की

कार्यक्रम में अली हसन कुंवर पाल शहजाद नीरज सैनी सर्वेंद्र यादव सलीम मुंशी चौधरी पुनीत त्यागी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये और केमिस्ट एसोसिएशन को मजबूत करने का तथा नशा मुक्ति अभियान जारी रखने का सामूहिक संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राहिल भारतीय ने की और संचालन विवान अस्पताल के स्वामी सुबोध पाल ने किया

बनियाखेड़ा विकासखंड के सभागार में शिक्षकों के साथ किया बैठक का आयोजन

जनपद संभल के जिलाधिकारी ने निपुण अभियान को लेकर बनियाखेड़ा विकासखंड के सभागार में शिक्षकों के साथ किया बैठक का आयोजन।केंद्र सरकार के देश को निपुण बनाने के अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में भी यह अभियान प्राथमिकता के साथ चलाए जा रहा है।

ै जनपद संभल में भी निपुण अभियान को जिलाधिकारी के द्वारा मॉनिटर किया जा रहा है इसी अभियान के तहत डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया आज जनपद की चंदौसी तहसील के बनियाखेड़ा विकासखंड पहुंचे और वहां पहुंचकर विकासखंड के शिक्षकों के साथ निपुण अभियान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया।

बैठक के बाद डीएम ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि निपुण अभियान के तहत इस बैठक का आयोजन किया गया है जनपद के 6 विकास खंडों में इस तरह की बैठक का आयोजन हो चुका है दो विकासखंड अभी शेष रह गए हैं जिन में भी शीघ्र बैठक का आयोजन किया जाएगा।

ग्राम हरिपुरा में एक पंचायत का आयोजन किया गया

संभल,भारतीय किसान यूनियन असली की 1 सितंबर को राष्ट्रीय महापंचायत जूनाबाई जिला संभल में होने जा रही है जिसकी तैयारी को लेकर 28 अगस्त को असमोली ब्लॉक के ग्राम हरिपुरा में एक पंचायत का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह बिलारी जी रहे जिन्होंने किसानों से संवाद करते हुए बताया कि किसानों का एमसपी किसानों का अधिकार है जब तक किसानों को लाभकारी मूल्य नहीं मिलता जब तक इस देश का किसान कुशल नहीं हो सकता कर्ज माफी के मुद्दों को लेकर किसानों को समझाया कि जब बड़े-बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ हो सकता है तो किसानों का क्यों नहीं हो सकता और किसानों का कर रहे ।

शोषण बिजली विभाग और बैंक विभाग को लेकर किसानों को एकता बनाए रखने की जरूरत है जिसमें किसानों का शोषण होने से बचे और युवा जिला अध्यक्ष चौधरी आज उसने बताया कि 1 सितंबर को जूनावाई जिला संभल में भारी से भारी संख्या में किसान भाइयों पहुंचेंगे और बैंकों के खिलाफ एक बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी से जिसकी अध्यक्षता चौधरी चंद्रपाल सिंह की संचालन चौधरी निक्सन सिंह ने किया व चौधरी लव कुश सिंह को ग्राम हरिपुर युवा जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।

मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष दिलशाद भाई युवा तहसील अध्यक्ष रवि चौधरी भोला प्रधान जी राहिद भाई चौधरी सतबीर सिंह, कमल सिंह वीरेंद्र सैनी युवा ब्लॉक अध्यक्ष प्रियांश चौधरी लवी चौधरी कौशल सिंह यशपाल सिंह आदि किसान मौजूद है।

जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया ने स्वच्छता को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया ने स्वच्छता को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर का किया निरीक्षण, एडीएम और सीडीओ भी रहे मौजूद।जनपद संभल के जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया ने आज स्वच्छता अभियान को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर और प्रत्येक कक्षा का निरीक्षण किया ।

इस दौरान जिलाधिकारी को कहीं-कहीं पर स्वच्छता में कमी मिली। इस विषय में जानकारी देते हुए डीएम संभल ने बताया कि स्वच्छता को लेकर वह कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण करते रहते हैं क्योंकि यहां आने वाले फरियादी को लगना चाहिए कि वह किसी अच्छी जगह पर आया है यह उनका चौथा निरीक्षण था।

संस्कृत विद्यालयों के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति में संशोधन होने से छात्रों में खुशी का माहौल

संभल।उत्तर प्रदेश के संस्कृत विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति देने की व्यवस्था में परिवर्तन सम्बन्धी प्रस्ताव को मंत्रिमण्डल की बैठक में मंजूरी दे दी गयी। इसके तहत जहां कक्षा छह, सात और आठ के बच्चों को भी वजीफा देने का निर्णय लिया गया है ।

वहीं, कक्षा नौ से 12 तक के छात्र—छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि में वृद्धि की गयी है।

इस बात की जानकारी जब जनपद संभल की चंदौसी के सीता आश्रम पर स्थित रघुनाथ ब्रह्म आचार्य महाविद्यालय के छात्रों को हुई तो उन्होंने सरकार के इस निर्णय की सराहना की।

इस विषय में इस विद्यालय के छात्र ललित शंखधर ने बताया कि संस्कृत विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों की छात्रवृत्ति को लगभग दो दशकों पर बाद बढ़ाया गया है सरकार के इस फैसले से छात्र अपनी मूल भाषा को जान सकेंगे।

वही इस विद्यालय में पढ़ने वाले दूसरे छात्र अर्पित शर्मा ने कहा कि सरकार ने संस्कृत विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों की छात्रवृत्ति बढ़ाने का जो फैसला किया है वह काफी अच्छा है क्योंकि संस्कृत विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र गरीब परिवारों से आते हैं सरकार की इस पहल से उन छात्रों को लाभ मिलेगा।

रघुनाथ ब्रह्म आचार्य संस्कृत महाविद्यालय के नव्य व्याकरण के अध्यापक लक्ष्मी प्रसाद उनियाल ने कहा कि सरकार का यह फैसला सराहनीय है सरकार के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं।

एसडीएम ने अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ छापा मारा,क्लीनिक किया सीज

जनपद संभल की चंदौसी में एसडीएम ने अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ छापा मारा,क्लीनिक किया सीज। सडीएम को एक इंटर पास युवक अवैध क्लीनिक पर सरकारी दवाइयों से लोगों का उपचार करता मिला। दस्तावेज न दिखाने पर एसडीएम ने क्लीनिक को सील कर दिया। साथ ही सरकारी दवाइयों को जब्त कर लिया है। एसडीएम ने इसके अलावा एक अन्य क्लीनिक को भी सील किया है।

मंगलवार की शाम एसडीएम नीतू रानी और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौलागढ़ स्थित शिव मंदिर के सामने क्लीनिक पर पहुंचीं। उन्होंने संचालक से क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन और आवश्यक प्रमाण पत्र मांगें। संचालक कोई प्रमाण पत्र नहीं दिखा पाया। एसडीएम ने शिक्षा के बारे में पूछा तो बताया कि वह इंटर पास है। क्लीनिक पर सरकारी दवाएं भी मिली हैं। टीम ने दवाएं कब्जे में लेकर क्लीनिक सील कर दिया। स्वास्थ्य विभाग लिखी उसकी बाइक को भी पुलिस ने सीज कर दिया। वहीं एसडीएम ने पास में ही संचालित एक अन्य क्लीनिक को भी सील किया गया है। इस क्लीनिक पर मरीजों को भर्ती करके उपचार दिया जा रहा था। संचालक के पास न कोई डिग्री थी और न क्लीनिक का रजिस्ट्रेश। कोई सुविधाएं भी क्लीनिक पर नहीं थी।