संभल,एक युद्ध नशे के विरुद्ध लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी
केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने एक युद्ध नशे के विरुद्ध लड़ने के लिए समाज जागरण करना सुनिश्चित किया है। इसके लिए वाकायदा अपने पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप कर नशा मुक्ति के लिए सामूहिक संकल्प लिया
किसान इंटर कॉलेज असमोली में संपन्न हुए केमिस्ट एसोसिएशन के कार्यक्रम में नशा मुक्ति अभियान को गति देने के लिए रुपरेखा तय की गई। संगठन मंत्री अंकुश त्यागी ने पूर्ण नशा मुक्ति तक अभियान को संचालित रखने पर बल दिया और कहा कि केमिस्ट एसोसिएशन निरंतर समाज जागरण करती रहेगी ताकि नशे को बुराई अपराध और पाप के रूप में देखकर इसे जड़ से उखाड़ फेंकने को समाज आगे आए शाह मेडिकोज के मोहम्मद शाहनवाज आलम ने सामाजिक शैक्षिक साहित्यिक व धार्मिक संगठनों के साथ मिलकर नशे के विरुद्ध समाज जागरण करने की आवश्यकता पर बल दिया। केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री अजय कुमार शर्मा ने कहा कि संगठन का कोई भी सदस्य पान बीड़ी सिगरेट गुटका तंबाकू शराब या नशीले दवाइयां इंजेक्शन का प्रयोग ना करें अपने परिवार संबंधी और परिचितों को इससे बचने के लिए प्रेरित करें। इस प्रकार समाज जागरण की प्रक्रिया नित्य प्रति चलती रहनी चाहिए। उन्होंने एक युद्ध नशे के विरुद्ध लड़ने का और युद्ध जीतने का भी विश्वास व्यक्त करते हुए संगठन के प्रत्येक पदाधिकारी को अभियान में शामिल होने का सार्वजनिक आह्वान किया। उन्होंने सभी केमिस्ट बंधुओ से केमिस्ट एसोसिएशन से जुड़कर नशा मुक्ति अभियान में सहयोग करने की अपील की
कार्यक्रम में अली हसन कुंवर पाल शहजाद नीरज सैनी सर्वेंद्र यादव सलीम मुंशी चौधरी पुनीत त्यागी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये और केमिस्ट एसोसिएशन को मजबूत करने का तथा नशा मुक्ति अभियान जारी रखने का सामूहिक संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राहिल भारतीय ने की और संचालन विवान अस्पताल के स्वामी सुबोध पाल ने किया
Aug 29 2024, 16:24