बनियाखेड़ा विकासखंड के सभागार में शिक्षकों के साथ किया बैठक का आयोजन
जनपद संभल के जिलाधिकारी ने निपुण अभियान को लेकर बनियाखेड़ा विकासखंड के सभागार में शिक्षकों के साथ किया बैठक का आयोजन।केंद्र सरकार के देश को निपुण बनाने के अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में भी यह अभियान प्राथमिकता के साथ चलाए जा रहा है।
ै जनपद संभल में भी निपुण अभियान को जिलाधिकारी के द्वारा मॉनिटर किया जा रहा है इसी अभियान के तहत डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया आज जनपद की चंदौसी तहसील के बनियाखेड़ा विकासखंड पहुंचे और वहां पहुंचकर विकासखंड के शिक्षकों के साथ निपुण अभियान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया।
बैठक के बाद डीएम ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि निपुण अभियान के तहत इस बैठक का आयोजन किया गया है जनपद के 6 विकास खंडों में इस तरह की बैठक का आयोजन हो चुका है दो विकासखंड अभी शेष रह गए हैं जिन में भी शीघ्र बैठक का आयोजन किया जाएगा।
Aug 28 2024, 19:38