ग्राम हरिपुरा में एक पंचायत का आयोजन किया गया
संभल,भारतीय किसान यूनियन असली की 1 सितंबर को राष्ट्रीय महापंचायत जूनाबाई जिला संभल में होने जा रही है जिसकी तैयारी को लेकर 28 अगस्त को असमोली ब्लॉक के ग्राम हरिपुरा में एक पंचायत का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह बिलारी जी रहे जिन्होंने किसानों से संवाद करते हुए बताया कि किसानों का एमसपी किसानों का अधिकार है जब तक किसानों को लाभकारी मूल्य नहीं मिलता जब तक इस देश का किसान कुशल नहीं हो सकता कर्ज माफी के मुद्दों को लेकर किसानों को समझाया कि जब बड़े-बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ हो सकता है तो किसानों का क्यों नहीं हो सकता और किसानों का कर रहे ।
शोषण बिजली विभाग और बैंक विभाग को लेकर किसानों को एकता बनाए रखने की जरूरत है जिसमें किसानों का शोषण होने से बचे और युवा जिला अध्यक्ष चौधरी आज उसने बताया कि 1 सितंबर को जूनावाई जिला संभल में भारी से भारी संख्या में किसान भाइयों पहुंचेंगे और बैंकों के खिलाफ एक बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी से जिसकी अध्यक्षता चौधरी चंद्रपाल सिंह की संचालन चौधरी निक्सन सिंह ने किया व चौधरी लव कुश सिंह को ग्राम हरिपुर युवा जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष दिलशाद भाई युवा तहसील अध्यक्ष रवि चौधरी भोला प्रधान जी राहिद भाई चौधरी सतबीर सिंह, कमल सिंह वीरेंद्र सैनी युवा ब्लॉक अध्यक्ष प्रियांश चौधरी लवी चौधरी कौशल सिंह यशपाल सिंह आदि किसान मौजूद है।
Aug 28 2024, 19:01