संस्कृत विद्यालयों के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति में संशोधन होने से छात्रों में खुशी का माहौल
संभल।उत्तर प्रदेश के संस्कृत विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति देने की व्यवस्था में परिवर्तन सम्बन्धी प्रस्ताव को मंत्रिमण्डल की बैठक में मंजूरी दे दी गयी। इसके तहत जहां कक्षा छह, सात और आठ के बच्चों को भी वजीफा देने का निर्णय लिया गया है ।
वहीं, कक्षा नौ से 12 तक के छात्र—छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि में वृद्धि की गयी है।
इस बात की जानकारी जब जनपद संभल की चंदौसी के सीता आश्रम पर स्थित रघुनाथ ब्रह्म आचार्य महाविद्यालय के छात्रों को हुई तो उन्होंने सरकार के इस निर्णय की सराहना की।
इस विषय में इस विद्यालय के छात्र ललित शंखधर ने बताया कि संस्कृत विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों की छात्रवृत्ति को लगभग दो दशकों पर बाद बढ़ाया गया है सरकार के इस फैसले से छात्र अपनी मूल भाषा को जान सकेंगे।
वही इस विद्यालय में पढ़ने वाले दूसरे छात्र अर्पित शर्मा ने कहा कि सरकार ने संस्कृत विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों की छात्रवृत्ति बढ़ाने का जो फैसला किया है वह काफी अच्छा है क्योंकि संस्कृत विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र गरीब परिवारों से आते हैं सरकार की इस पहल से उन छात्रों को लाभ मिलेगा।
रघुनाथ ब्रह्म आचार्य संस्कृत महाविद्यालय के नव्य व्याकरण के अध्यापक लक्ष्मी प्रसाद उनियाल ने कहा कि सरकार का यह फैसला सराहनीय है सरकार के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं।
Aug 28 2024, 15:37