/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz कोटे की दुकानों पर खाद्य व रसद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 16 दुकानें हुईं निरस्त, कोटेदारों में मची खलबली Chandauli
कोटे की दुकानों पर खाद्य व रसद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 16 दुकानें हुईं निरस्त, कोटेदारों में मची खलबली

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली। मानक का पालन न करने वाले और शिकायतों पर खाद्य व रसद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। 16 दुकानों को निरस्त कर दिया है। इसमें दो शहरी और 14 ग्रामीण क्षेत्र की दुकानें हैं।

कार्डधारकों को दूसरी दुकानों से संबद्ध कर दिया गया है।

जिले में कोटे की 863 दुकानें हैं। मुगलसराय नगर पालिका के तहत 52 दुकानों में से बीते मार्च में राजेंद्र प्रसाद के नाम से आवंटित राशन वितरण की दुकान को निरस्त कर बेचन प्रसाद केसरी के कोटे से संबद्ध कर दिया गया। चंदौली नगर पंचायत की छह दुकानों में से एक सुभाष चंद्र की दुकान को निरस्त कर दूसरी से संबद्ध कर दिया गया था। इसके अलावा चकिया ब्लॉक की 93 दुकानों में से भभौरा गांव की दुकान को रामपुर गांव के कोटदार, पुरानाडीह ग्राम पंचायत की दुकान को जुलाई में बंद कर हेतीमपुर कोटेदार, कुदरा ग्राम पंचायत की दुकान को निरस्त कर भटवाराकला कोटदार से संबद्ध कर दिया है।

चंदौली ग्रामीण 91 दुकानों में से दो दुकानें निरस्त की गई हैं। इनमें हटिया गांव की दुकान को जरखोर, बेदहा गांव की दुकान को सवैया-महलवार और चहनिया महरखों की दुकान को खर्रा गांव के कोटे से संबद्ध कर दी गई है।

वहीं, धानापुर के एवती गांव की दुकान आलमखातोपुर गांव के कोटेदार, नियामताबाद की 104 दुकानों में से चंदाईत ग्राम पंचायत में राजकुमार के नाम आवंटित दुकान को अमरनाथ की दुकान, कुंडा खुर्द की दुकान को कुंडाकला गांव के कोटेदार से संबद्ध कर दिया गया। डहिया गांव की दुकान को परोरवा की दुकान से अटैच किया गया है। बरहनी ब्लॉक की 78 दुकानों में से नूरी गांव की दुकान को सिकठा गांव, ओयरचक गांव की दुकान को ककरैत से संबंद्ध किया गया है। जबकि शहाबगंज के मनकपड़ा गांव की दुकान, बरहुआ और खास गांव की दुकान को कौडीहार गांव से संबद्ध हो गयी है।

इसके साथ ही सकलडीहा के पटपरा गांव की दुकान को टडिया और डिग्घी गांव के विक्रम राम के की दुकान से संबद्ध किया गया है।

आधार कार्ड बनवाने के लिए लग रही है भीड़, जिला मुख्यालय पर परेशान हो रहे लोग

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली/ जिला मुख्यालय स्थित आधार कार्ड बनवाने को लेकर ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र को लोग परेशान हो रहे हैं। आधार कार्ड की जरूरत व उपयोगिता बढ़ने के कारण उसे बनवाने या अपडेट कराने की कोशिशों में लगे लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। जिला मुख्यालय पर पर्याप्त सुविधा न होने से लोगों को कई घंटे और कई दिनों तक परेशान होना पड़ रहा है। 


चंदौली मुख्यालय पर मात्र तीन केंद्र एक्टिव हैं, जहां पर आधार कार्ड संबंधी काम होता है। ऐसा होने की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं। आलम यह है कि आधार कार्ड हर जगह अनिवार्यता की वजह से हर किसी के आधार में कुछ ना कुछ कमियां देखी जा रही है और जिन्हें दूर करने के लिए लोग दौड़भाग कर रहे हैं। आधार कार्ड को दुरुस्त कराने के लिए सबको काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

किसी के नाम में करेक्शन करना है, किसी की जन्म तिथि करेक्शन करनी है, किसी की बायोमैट्रिक अपडेट करनी है, किसी की फोटो अपडेट करनी है, यहां तक की छोटे बच्चों का नया आधार कार्ड बनवाना हो तो भी लोगों को दौड़ना पड़ रहा है। आजकल बिना आधार कार्ड के स्कूल में प्रवेश भी नहीं हो सकता है। इसीलिए उन बच्चों की भी भीड़ बढ़ने लगी है। स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया भी चल रही है जिसको देखते हुए अभिभावक अपने बच्चों को सुबह 6:00 से लेकर पूरे दिन परेशान रहते हैं, फिर भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पता है।


कुछ जगहों पर कार्ड बनाने के लिए टोकन बांटने का खेल हो रहा है। सुबह लोग टोकन के लिए लाइन लगा रहे हैं तो उसके बाद काम कराने के लिए परेशान हो रहे हैं। यह काम यूनियन बैंक आधार कार्ड बनाने वाले सेंटर पर अधिक हो रहा है।
मुख्य मार्ग पर गिरा पेड़,एक घण्टे रही आवागमन बाधित

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली /चहनियां, बलुआ थाना क्षेत्र के तारगांव चकिया के पास मुख्य मार्ग पर मंगलवार को बारिश से एक विशालकाय पेड़ गिरने से आवागमन एक घण्टे बाधित रहा । वन विभाग को सूचना देने के बाद काफी मशक्कत से पेड़ को हटाया गया तब आवागमन शुरू हुआ ।
         
मंगलवार को सुबह से हो रही बारिश से विशालकाय पेड़ मुख्य मार्ग चन्दौली वाया चहनियां मारूफपुर मार्ग पर तारगांव चकिया के पास गिर गया । संयोग अच्छा रहा कि उस समय वहां से कोई गुजर नही रहा था, अन्यथा बड़ी घटना से इंकार नही किया जा सकता है । करीब एक घण्टे तक राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा । वन विभाग को सूचना देने के बाद काफी मशक्कत से विशालकाय पेड़ को हटाया गया । तब आवागमन शुरू हुआ ।
चंदौली व बनारस को जोड़ेगा रिंग रोड फेज-2, फरवरी में प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन,बरसात बाद काम में आएगी रफ़्तार
श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली ।  बनारस और चंदौली वालों को जल्द ही रिंग रोड की सौगात मिलने वाली है। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों होने की संभावना है। रिंग रोड फेस-2 का कार्य चल रहा था, लेकिन गंगा में जल बढ़ाव और बरसात की वजह से रिंग रोड का कार्य रुक गया लेकिन जैसे ही गंगा का बढ़ाव और बरसात रुकेगी, वैसे ही कार्य शुरू हो जाएगा और रिंग रोड का कार्य तेजी से चलेगा जो फरवरी महीने तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसकी जानकारी  वाराणसी मंडल के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने दी।

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रिंग रोड फेज 2 और प्रोजेक्ट रिंग रोड का सेकंड पार्ट है, जिसमें संदहा से लेकर NH-2  कहलाने वाले दिल्ली-कोलकाता हाईवे तक का एक सेगमेंट बचा हुआ है। केवल वही पूरा होना बाकी है। उसमें भी मुख्य रूप से गंगा नदी के ऊपर ब्रिज बन रहा है, उसी की देरी की वजह से वह रोड अब तक चालू नहीं हो पाया है। इसके लिए टारगेट जून 2024 तक ही था लेकिन पानी का स्तर ऊपर बढ़ने से लेकर अन्य कारणों की वजह से थोड़ा विलम्ब हुआ है।

उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट 6 लेन का है। तीन लेन एक साथ अक्टूबर में और जो तीन लेन बाकी रहेंगी वह फरवरी में खोला जाएगा। इसी के साथ इसपर ट्रैफिक शुरू हो जाए ऐसा टारगेट रखा गया है। इसमें रोड की कनेक्टिविटी पुल के दोनों साइड से है, वह लगभग पूरी हो चुकी है। कार्यदायी संस्था और एनएचएआई के लोग भी तेजी से प्रयास कर रहे हैं। अब केवल ब्रिज का कार्य फरवरी तक यह पूरा का पूरा दोनों साइड से चालू हो जाएगा।

मंडलायुक्त ने बताया कि यह एक मेजर प्रोजेक्ट है, उसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। प्रधानमंत्री के द्वारा इसका शिलान्यास भी किया गया था। बीच में कंपनी चेंज करने की वजह से बाद में पुल के पिलर की डिजाइन चेंज करने की वजह से, इसमें 2 साल अतिरिक्त लगे हैं। नहीं तो यह कार्य बहुत पहले पूरा हो जाना चाहिए था। अब लगभग समय आ गया है कि जल्द ही इसको पूरा कराया जाएगा, अक्टूबर में इसको चालू करके फरवरी में इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा।
कतिपय दबंगों ने उखाड़ा चकरोड आवागमन हुआ ठप, ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन

श्रीप्रकाश यादव ,चन्दौली / चहनियाँविकास खंड के ग्राम सभा हसनपुर में दबंगो द्वारा लगभग 25 वर्ष पूर्व सरकारी बने चकरोड को उखाड़ कर आवागमन प्रभावित कर दिया जिससे लगभग सैकड़ो लोगो का आवागमन प्रभावित हो गया। वही प्रदर्शनकारियों ने बताया कि हसनपुर सेमरा गाव के बार्डर पर बिगत 25वर्ष पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा जनहित की समस्या को देखते हुए आवागमन हेतु सरकारी धन व्यय कर चकरोड व उस पर खडन्जा का निर्माण करवाया गया लेकिन वर्तमान समय में दबंगों द्वारा उक्त चकरोड को उखाड़ फेक दिया ।

जबकि विपक्षियों का कहना है यह घूर खड्ढ़ा है यहा आरएफसी सेन्टर बनेगा जबकि सच्चाई तो यह है कि ग्राम सभा कई जगह घूर गड्ढे है लेकिन उसको पर आरएफसी सेन्टर नही बनवाया जा रहा है बल्कि सरकारी धन का दुरूपयोग करते हुए उक्त खडन्जे को उखाड़ कर आरएफसी सेन्टर बनवाया जा रहा है जिससे लोगों में आक्रोस पनप रहा हैं। वही प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर रास्ते को अविलम्ब सही नही करवाया गया तो हमलोग धरना प्रदर्शन को बाध्य होगे जिसकी सारी विकास खण्ड कार्यालय कर्मियों सहित आलाधिकारियों की होगी। इस दौरान रामकिसोर, बुद्धिराम, राममूरत, रामाश्रय, सुनील, रामप्रेम, महेन्द्र, रामबृक्ष, अनिता, प्रभावित सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद रही।

चंदौली में डायट पर एक दिवसीय शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली,/ जनपद के सकलडीहा कस्बा स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में समग्र शिक्षा के अंतर्गत विद्यालयों में स्थापित कराये जा रहे स्मार्ट क्लासेस में उपकरणों के प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया गया है।प्रशिक्षण का शुभारंभ संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता लालजी यादव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजल्वित कर किया गया।

डायट पर प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण देते हुए प्राचार्य व प्रवक्ताश्री यादव ने बताया कि जनपद के ऐसे विद्यालय जहां इंटरएक्टिव पैनल विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है। उस विद्यालय के नोडल शिक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण कराया जा रहा है। जनपद के कुल 262 विद्यालयों के नोडल शिक्षकों को कुल दो चरणों में प्रशिक्षित किया जा रहा है।

विभाग द्वारा लाखों रुपए के उपकरणों को उपलब्ध कराया गया है। शिक्षकों को उपकरणों के संचालन की जानकारी न होने के कारण इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। प्रशिक्षण के उपरांत स्मार्ट क्लास के संचालन से शिक्षक और विद्यार्थियों को लाभ मिल सकेगा।

प्रशिक्षण प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि इस एक दिवसीय प्रशिक्षण से टीवी पैनल-उपकरणों के संचालन में मदद मिलेगी और स्कूलों में रखे उपकरणों को संचालित किया जा सकेगा। नई शिक्षा नीति में भी आईसीटी के प्रयोग पर जोर दिया गया है। प्रशिक्षण नादर फाउंडेशन के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।

इस अवसर पर डायट प्रवक्ता देवेन्द्र कुमार ,बिजेंद्र भारती, प्रवीण राय, एस आर जी,अनीता कुमारी,संजय सिन्हा, संदर्भदाता विकास तिवारी,सत्येंद्र एवं अन्य तकनीकी सहायक मौजूद रहे।

पढ़ाई के नाम पर लिया था कमरा, बाहर से लड़कियों को बुलाकर करते थे होम डिलिवरी,पुलिस के हाथ लगा सेक्स रैकेट गिरोह

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली। मुगलसराय पुलिस के हाथ अनजाने में ही सेक्स रैकेट गिरोह तक पहुंच गए। सोमवार की रात एक मामले की पड़ताल में जलीलपुर क्षेत्र के मढ़िया गई पुलिस ने एक युवक और तीन युवतियों को पकड़ा। आरोपियों के सेक्स रैकेट में शामिल होने की आशंका है। युवक मुगलसराय के नईबस्ती बहादुरपुर का रहने वाला है जबकि पकड़ी गई लड़कियां बंगाल और बिहार की बताई जा रही हैं। कोतवाली प्रभारी के अनुसार मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच के लिए एसपी को रिपोर्ट भेजी गई है।

पढ़ाई के नाम पर लिया कमरा, बाहर से बुलाते थे लड़कियां

पुलिस के अनुसार आरोपी सैफी उर्फ राजन दुलहीपुर महाबलपुर का मूल निवासी है जो वर्तमान में नईबस्ती बहादुरपुर में रहता है। उसने मढ़िया में किराए पर कमरा लिया। मकान मालिक को बताया कि पढ़ाई करता है। सैफी बंगाल, बिहार व अन्य राज्यों से लड़कियों को कमरे पर बुलाता था और ग्राहकों से फोन पर बातकर लड़कियों को उनके बताए स्थान तक पहुंचाता था। बाहरी व्यक्ति कमरे पर नहीं आता था इसलिए मकान मालिक को सैफी पर शक नहीं होता था। युवक बड़ी ही सफाई से यह काम कर रहा था। हालांकि आस-पास के लोगों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

चोरी से जुड़े एक मामले की विवेचना में पहुंची पुलिस ने कमरे पर छापेमारी कर युवक और तीन युवतियों को पकड़ लिया। इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह ने बताया कि मकान मालिक को कड़ी हिदायत दी गई है। एक युवक और तीन युवतियों को हिरासत में लिया गया है। इनके अनैतिक देह व्यापार में शामिल होने का शक है। जांच कराने के लिए पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट भेज दी गई है। युवक नई बस्ती का रहने वाला है जबकि एक युवती बंगाल और दो बिहार की हैं।
दुलहीपुर में चेहल्लुम का उठा जुलूस, देखिए वहां का नजारा

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली / जनपद के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत दुलहीपुर कस्बा के इमामबाड़ा हकीम साहब से इमाम हुसैन के चेहल्लुम का जुलूस उठाया गया। जुलूस उठने से पहले मौलाना सफी अब्बास ने मजलिस पढ़ी और इमाम हुसैन और उनके खानदान के लोगों पर हुई सख्तियों का बयान किया। जिसे सुनकर लोग रोने लगे और इमाम हुसैन को याद किया,जुलूस में सुरक्षा के मद्देनजर देखते हुए  पीडीडीयू नगर एडीएम आलोक कुमार व सीओ आशुतोष मौके पर पहुंचे।


आपको बता दें कि मोहर्रम त्योहार के बाद 40 दिन होने पर  इमाम हुसैन की शहादत पर  चेहलूम का जुलूस निकाला जाता है, कहीं कही पर इसको बर्शी भी कहते है। इसी क्रम में दुल्हीपुर के शिया समुदाय द्वारा चेहल्लुम का जुलूस निकल गया, जुलूस जीटी रोड पर  होता हुआ वापस जुमा मस्जिद पहुंचा। जहां अंजुमन सज्जादिया असगरिया के सहबेबयाज एजाज जाफरी ने नोहा पढ़ा। जिसके बोल थे छूट के बोले जैनब उट्ठो बहना उम्मेकुलसुम से भैया का मैं चेहलूम करने जाऊंगी। इसके बाद जुलूस यहां से आगा नजफ अली साहब के इमामबाड़े पहुंचा। यहां भी मुस्लिम समाज के लोगों ने मजलिस किया और अपनी तकरीर पेश की।

मजलिस के बाद जुलूस अपने पुराने रास्तों साहुपुरी रोड, जीटी रोड, होते हुए देर शाम दुलहीपुर के कर्बला में समाप्त होगा। हालांकि चेहल्लुम के दौरान बड़ी तादात में शिया समुदाय के के लोगों ने शिरकत किया और अपने इमाम हुसैन के शहादत का याद किया।

इस दौरान लोगों के चेहरे पर मातम और शिकन दिख रहा था, चेहल्लुम  के जुलूस में आए लोगों ने बताया कि इमाम हुसैन के शहादत पर मातम किया जाता है साथ ही मजलीस भी किया जाता हैं, जिसमें लोग अपनी तकरीर पेश करके याद करते हैं।

चेहल्लुम के जुलूस के दौरान, एसडीएम आलोक कुमार, सीओ आशुतोष तिवारी, कोतवाल विजय बहादुर सिंह, दुल्हीपुर चौकी प्रभारी मोहम्मद अरशद के साथ कई लोग उपस्थित रहे।
चंदौली एसपी ने पुलिस परिवार संग कृष्ण की उतारी आरती

श्रीप्रकाश यादव ,चन्दौली।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पूरा चन्दौली कृष्णभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। जहां घरों में कान्हा के जन्म के साथ बधाईं शुरू हुईं तो वहीं बैरक, पुलिस लाइन थानो की प्रमुख मंदिरों सहित समस्त थाना व चौकी में कान्हा की झांकियां सजाई गईं व झांकियों के माध्यम से पूजा की गई । जनपद के समस्त थानो पर धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे ने सोमवार की शाम श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर जनपद के लगभग समस्त थानो पर सजाये गये मन्दिरो पर जा कर पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात उसी रात्रि को कोतवाली चन्दौली में जा कर पुलिस परिवार के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से पूजा,अर्चना व हवन कर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को मनाया। वहीं बाल गोपाल की आरती उतारी। बच्चों को उपहार भेंट किया।

इस पूजा में अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक (आ0), विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) व राजेश कुमार राय क्षेत्राधिकारी सदर के साथ प्रतिसार निरीक्षक चन्दौली, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली सहित पुलिस लाइन के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजुद रहे।

जनपद के समस्त थानो पर हुई सजावट

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर जनपद के समस्त थानों को भव्य तरीके से सजाया गया। चन्दौली में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। रात 12 बजे कान्हा के जन्म लेते ही लोग उत्साहित हो उठे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर थानो के बैरक में सजावट की गई। मंदिर को भव्य तरीके से सजाया। झांकियां भी बनाई गईं। भजन के लिए मंडली बुलाई गई थी। मंदिर में पंचऔषधि, पंचगव्य और पंचामृत से अभिषेक किया गया।

इस श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूरे जनपद के पुलिस थानों बैरेक और पुलिस लाइन में भी भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का उत्सव पूरे हर्षोल्लास और भक्तिभाव से मनाया गया।
उचित मुआवजा को लेकर किसानों ने दुसरे चरण में दुसरे दिन दिया धरना

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली /   भारत माला परियोजना एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए अधिकृत  पीएनसी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बेस कैंप स्थल मसोई पर किसानों ने सोमवार को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया। भारत माला परियोजना एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि पर मिल रहे कम मुआवजा को लेकर किसानों ने आंदोलन के दुसरे चरण में किसानों ने 25 अगस्त से पीएनसी कंपनी बेस कैंप स्थल मसोई में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। लोकसभा चुनाव को देखते हुए किसानों ने 76 दिन लगातार चले अनिश्चितकालीन धरना स्थगित कर दिया था।

अनिश्चितकालीन धरना के दुसरे चरण में किसानों ने 25 अगस्त से धरना शुरू कर दिया। किसानों ने सोमवार को अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा धरना प्रदर्शन में मोरवा गेंहुआ कुरंई आदि गांवों के दर्जनों किसान धरना पर बैठे रहे। बरसात में किसान अपने हौसले बनाये रखे बरसात में तिरपाल ओढ़कर धरना पर बैठे किसान नितीश कुमार होश में आओ पीएनसी कंपनी वापस जाओ किसान एकता जिंदाबाद जय जवान जय किसान के नारे लगाते रहे। धरना में शामिल पशुपति नाथ सिंह महासचिव किसान संघर्ष मोर्चा ने किसानों को उत्साह बढ़ाते हुए कहा किसानों के अस्तित्व की लड़ाई है। उन्होंने ने कहा जिस खेतों से अन्न पैदा कर किसान देश का पेट भरते हैं। पशुपति नाथ सिंह ने कहा उसी किमती खेतों को सरकार औने पौने दाम पर अधिग्रहण कर रही है।

उन्होंने ने कहा बिना उचित मुआवजा मिले किसान एक इंच सड़क का निर्माण नहीं होने देंगे। कैमूर जिले के 93 मौजा में होकर गुजरने वाली भारत माला परियोजना बनारस रांची टु कोलकाता एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए 1700 एकड़ किमती एवं बहु फसली भूमि अधिग्रहण की गई है। भूमि अधिग्रहण में किसानों को 2013 सर्किल रेट के आधार पर मुआवजा दिया जा रहा है। किसानों ने मुआवजा लेने से साफ इंकार कर दिया।इसे लेकर किसान पिछले दो सालों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं। अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में रवि शंकर सिंह अवधेश कुमार सिंह विकास उपाध्याय राकेश उपाध्याय मनोज कुमार चौबे जगदीश चौबे रामेंद्र बिंद शिवधर बिंद आदि किसान उपस्थित थे।