एक ज्ञापन सम्भल तहसीलदार को जिला शहर अल्पसंख्यक विभाग के नेतृत्व में दिया गया
संभल । पिछले दिनों 17 अगस्त 2024 को आपकी सरकार द्वारा जॉइंट सेक्रेटरी, डायरेक्टर और डेप्युटी डायरेक्टर पोस्ट के लिए 45 नियुक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. जिसके बाद जननायक और नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गाँधी जी ने 19 अगस्त को इन नियुक्तियों को पिछड़ों, दलितों और आदिवासीयों को मिले आरक्षण के संवैधानिक अधिकारों पर हमला बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की थी. उनकी इस मांग के बाद दूसरे दिन यानी 20 अगस्त को आपकी सरकार द्वारा लैटरल एंट्री के लिए जारी विज्ञापन को आरक्षण का प्रावधान न होने का हवाला देते हुए वापस लेने का स्वागत योग्य काम किया गया।
![]()
लेकिन सवाल यह है कि 2019 से अब तक जिन 63 लोगों की लैटरल एंट्री के ज़रिये नियुक्तियां हुई हैं उन्हें भी क्यों नहीं पद से हटाया गया? जब यह योजना गैर संवैधानिक पाए जाने के कारण ही रद्द की गयी तो तार्किक तौर पर पूर्व में इस असंवैधानिक योजना से नौकरी पाए लोगों की नियुक्ति भी स्वतः अवैध हो जाती है. इन 63 में से 6 लोग तो सरकार से मोटी तनख़्वाह लेकर फ़िर से निजी सेक्टर में भाग चुके हैं।
अतः आपसे निवेदन है कि अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए इन लोगों को पद से हटाएं और उन्हें दिये गए वेतन और अन्य भत्तों की तय समय सीमा में वसूली सुनिश्चित करें।इस अवसर पर मौजूद आरिफ खान तनवीर जिला अध्यक्ष सम्भल अल्पसंख्यक. तोकीर अहमद शहर अध्यक्ष. डॉ सलाउद्दीन सैफी शहर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सुभानी शहर महासचिव इरफान अली जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक तहसीन सैफी जिला उपाध्यक्ष नसरुल हसन जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया फिरासत खान सरफराज सैफी इस्तेकर कुरैशी हकीम जिलानी आदि मौजूद रहे।





उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करने की कोशिश कर रहे नकल माफिया पर संभल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पांच लाख रुपए के बदले पेपर लीक करने का झांसा देने वाले तीन युवको को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी लोगों को झांसे में लेकर उनसे मोटी रकम ऐंठकर भागने की फिराक में थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके तीनों को जेल भेज दिया है।


Aug 27 2024, 16:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.3k