/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz जनपद संभल में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का 5 लाख रुपए में पेपर लीक करने का झांसा देकर कर रहे थे डील,3 युवक गिरफ्तार Sambhal
जनपद संभल में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का 5 लाख रुपए में पेपर लीक करने का झांसा देकर कर रहे थे डील,3 युवक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करने की कोशिश कर रहे नकल माफिया पर संभल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पांच लाख रुपए के बदले पेपर लीक करने का झांसा देने वाले तीन युवको को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी लोगों को झांसे में लेकर उनसे मोटी रकम ऐंठकर भागने की फिराक में थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके तीनों को जेल भेज दिया है।
मामला संभल जिले के रजपुरा थाना इलाके का है. पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गांव मुटैना के ज्ञान प्रकाश ने पुलिस को सूचित किया कि गांव चाऊपुर की मढ़ैयां के रामभजन ने पुलिस भर्ती का पेपर पांच लाख रुपए में मिलने का दावा किया है और कहा कि तुम्हारे साथ कोई और भी भर्ती परीक्षा दे रहा हो तो उसे भी तैयार कर लो।
इस जानकारी पर पुलिस ने प्राथमिक तौर पर जांच पड़ताल शुरू कर दी और तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की।पुलिस पूछताछ में पता चला कि रामभजन के अलावा उसके दो अन्य साथी योगेश और प्रवीण कुमार भी पेपर लीक करने के बहाने पांच लाख रुपए की मांग करते हुए अफवाह फैला रहे हैं,जिस पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.
पुलिस के अनुसार तीनों से पूछताछ की गई और उनके मोबाइल नंबर के साथ-साथ इंटरनेट मीडिया संबंधी अकाउंट भी खंगाले गए लेकिन कहीं प्रथम दृष्टया कोई ऐसा साक्ष्य नहीं मिला जिसमें कहीं से कोई पेपर लीक हुआ हो। तीनों ही लोग अफवाह फैलाने और पांच लाख की मांग करते हुए ठगी करने का प्रयास कर रहे थे।
नवासा ए रसूल हजरत इमाम हुसैन और इनके साथियों का चेहल्लुम मनाया गया,अजॉदारो ने जंजीरो मे लगी छुरियो से किया मातम

संभल।  सन 61  हिजरी  मोहर्रम के दसवे दिन कर्बला के मैदान मे नवासा ए रसूल हजरत इमाम हुसैन और इनके बहत्तर साथियों को तीन दिन का भूखा प्यासा कत्ल कर दिया गया था इनकी याद में आज चेहल्लुम यानी चालिसवा  मनाया गया! नूरियो सराय स्थित इमामबाडा सगीर हसन से चेहल्लुम  परम्परागत वार्षिक  मातमी जुलूस  बरामद किया गया जिसमें इमाम हुसैन की वफादार सवारी दुलदुल अलम और ताबूत निकाले गए  जिनकी अजॉदारो  ने जियारत की  हुसैनी चोक मे जंजीरो में लगी छुरियो से मातम किया गया।

जिससे अजॉदाराने मजलूमे कर्बला लहुलोहान हो गये  जंजीरो के मातम का सिलसिला इमामबाडा फरमान हुसैन तक जारी रहा जंजीरो में लगी छुरियो से मातम करने वाले अजॉदारो मे छोटे छोटे बच्चे भी शामिल रहे।  इमाम बाडा फरमान हुसैन से मातमी जुलूस इमामबाडा जायर हुसैन से होकर अपने निर्धारित रास्तो से हो कर देर शाम को कर्बला पहुँचा जहॉ ताजिए दफनाये गये जियारत ए इमाम हुसैन पढी गयी कर्बला से  अजॉदार अलविदाई नोहा पढते हुए लौटकर इमामबाडो मे गये जहॉ फतेहा पढी गयी इमाम बाडा हाजी अजहर हुसैन मे जा कर जुलूस समाप्त किया गया। मातमी जुलूस से पहले इमामबाडा नम्बरदारान फरमान हुसैन मे मजलिसे बरपा की गयी महिलाओ ने  घरो मे मजलिस की आज के जुलूस मे अधिकतर लोग काले लिबास धारण किये हुए थे और नंगे पैर शमिल हुए थे। चेहल्लुम के मातमी जुलूस तहसील  क्षेत्र के गॉव इकरोटिया बुकनाला सिरपुडा में भी बरामद किये गये  जहॉ अजॉदारो ने मातम व नोहा पढकर शोक मनाया।
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जिलाधिकारी संभल ने कहा गाय समृद्धि का आधार

सम्भल। आज पूरा देश कृष्ण जन्माष्टमी को धूमधाम के साथ मना रहा है इस अवसर पर जनपद संभल में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं इस अवसर पर जनपद संभल की सभी गौशालाओं में गौ माताओं का पूजन भी किया गया।

इस विषय में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी संभल डॉ राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि आज कृष्ण अष्टमी है जिसे जन्माष्टमी कहते हैं भगवान श्री कृष्ण का जन्म दिवस है माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में हमारे सभी गौशालाओं में आज के दिन गौ माताओं का पूजन हो रहा है और उसी के साथ-साथ जो गायों के लाभ हैं और किस तरह से गौ माताओं का पालन पोषण होना चाहिए विषय में विस्तार से वर्णन किया गया और दूसरी चीज जो सबसे बड़ी बात है कि गाय समृद्धि और दूसरी चीज जो सबसे बड़ी बात है गाय समृद्धि का आधार है।

हमारे गांव की समृद्धि का हमारे किसान की समृद्धि का और मृदा की उर्वरता और धारणीयता यदि बनाए रखनी है तो गौ आधारित कृषि को बढ़ावा देना होगा  इसी के काम में आज यह कार्यक्रम यहां पर आयोजित किया गया और मैं कहना चाहूंगा हमारे सभी संभलवासियों कि माननीय मुख्यमंत्री पशुधन सहभागिता योजना चल रही है जिसके अंतर्गत यदि कोई गौशाला से एक गाय ले जाता है तो उसको ₹1500 सीधे है उसके खाते में मिलेंगे इस योजना के अंतर्गत अधिकतम चार गाय गौशाला से ले जा सकते हैं जिसका 6000 रुपए उनके खाते में आएगा।
संभल,इमाम हुसैन की याद मैं महफिल का आयोजन किया गया


संभल जिस में मदरसा गुलशने हैदर के छात्रों ने कुरान शरीफ  पढ़ा और कारी शाने आलम ने मनकबते इमाम हुसैन पड़ कर खिराजे अकीदत पेश किया बाद मैं सय्यद उबैद मियां ने बताया एहलेबेत के महब्बत ईमान का हिस्सा है इस लिए हर चीज से बड़ कर एहले बेत से मोहब्बत करो इस लिए खुद हुजूर ने फरमाया मैं तुमको दो चीज़े दे कर जा रहा हु एक कुरान और एक अपनी एहलेबेत तुम इनसे मोहब्बत करना बाद मैं सय्यद उबैद मिया इबादी ने देश की तरक्की के लिए दुआ कराई इस मौके पर सय्यद मुशाहिद मियां इबादी कारी शाने आलम कारी शाहनवाजकारी शादान आदि लोग मौजूद रहे।
आवारा पशुओं से किसान परेशान आवारा पशु कर रहे फसलों को बर्बाद किसान रखवाली करने को मजबूर

संभल चन्दौसी।विकास खण्ड बनियाखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत धनुपुरा चंद्रउआ में किसान आवारा पशुओं से फसलों को बर्बाद होने से बचाने के लिए परेशान हैं किसानों ने इसकी शिकायत प्रशासन से भी की है लेकिन समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं निकलता है (

कई इलाकों में सूने पशुओं की वजह से किसानों की पूरी फसल तक तबाह हो जाती है किसानों की फसल को सुरक्षित करने के लिए सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं आवारा पशुओं से फसल की सुरक्षा करना कठिन काम है अपनी फसल को इन आवारा पशुओं से बचाने के लिए किसान खेत पर रखवाली कर रहे हैं है किसानों की धान बाजरा उर्द आदि की फसल अक्तूबर नवंबर के महीने में पककर तैयार होगी। लेकिन खेतों में अभी फसल बचाना मुश्किल हो रहा है। सबसे अधिक समस्या उन किसानों को हो रही है जिनके खेत सड़क किनारे है। क्योंकि आवारा मवेशी रोड पर झुंड बनाकर निकलते हैं और आसपास खड़ी फसल को चर लेते हैं ग्रामीण इलाकों में पशुपालक गायों को पालते हैं।

जब तक गाय दूध देती है तब तक चारा पानी खिलाकर घर में रखते हैं। लेकिन जैसे ही गाय दूध देना बंद कर देती है, ग्रामीण इन्हें खूंटे से बांधे रखने के बजाए आवारा छोड़ देते हैं। वहीं गायें चारे की तलाश में किसानों के खेतों में पहुंचती हैं और फसल को नष्ट करती हैं। किसानों के लिए आवारा मवेशियों की वजह से फसल की रखवाली करना मुश्किल हो गया है। कभी प्राकृतिक आपदा तो कभी मानवीय आपदा के चलते किसानों को खेत में हर साल घाटा सहन करना पड़ रहा है। उन्होंने आवारा पशुओं को प्रतिबंधित करने की मांग प्रशासन से की है। लेकिन जिम्मेदार इस समस्या का हल खोजने में असफल साबित हुए हैं यही वजह है कि किसानों को हर साल खेती में घाटा सहन करना पड़ रहा है इन गौ वंशौं ने हाईवे का सफर भी जानलेवा बना दिया है। रात को जब वाहन अपनी गति से गंतव्य की ओर जा रहे होते हैं तो रोड पर भ्रमण करते पशु वाहन के आगे आकर दुर्घटना का कारण बन रहे हैं किसानों ने प्रशासन से छुट्टा गोवंश से छुटकारा दिलाने की मांग की है।

जिलाधिकारी ने अब इन गौ वंशों का संज्ञान लिया और अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी हालत में गौ वंश सड़कों पर खुले में घूमते न दिखाई दे अन्यथा संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी अब देखना दिलचस्प होगा कि अधिकारी कर्मचारियों पर जिलाधिकारी के आदेश का कितना प्रभाव पड़ता है।

विधायक इकबाल महमूद ने हसीना बेगम हॉस्पिटल में ब्लड बैंक का किया शुभारम्भ

सम्भल। हसीना बेगम हॉस्पिटल में ब्लड बैंक का भव्य रूप से शुभारंभ किया गया। जिसमें राजनीतिक सामाजिक व धार्मिक हस्तियों ने भाग लिया । रविवार को सम्भल नगर के हसीना बेगम हॉस्पिटल में ब्लड बैंक का भव्य रूप से शुभारंभ किया गया मुख्य अतिथि श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम विशिष्ट अतिथि विधायक इकबाल महमूद पूर्व मंत्री अकीलुरहमान खां अस्पताल के चेयरमेन सेठ कासिम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर ब्लड बैंक का उद्घाटन किया ।

इसके बाद ब्लड बैंक की सुविधाओं को निरिक्षण करते हुए देखा। कार्यक्रम में उपस्थित लोग ब्लड बैंक की सुविधा देखने के बाद गदगद नजर आए। ब्लड बैंक के उद्घाटन कार्यक्रम में फलाह ए हयात वेल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने पहला रक्तदान करते हुए फस्ट डे फस्ट डोनर बने अतिथियों ने उनके रक्तदान जैसे सेवा कार्य को सराहा।

इस अवसर पर आयोजित ब्लड बैंक उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा की यह ब्लड बैंक मरीजों के लिए तमाम सुविधाओं के साथ समर्पित है जिसमें मरीज की जान बचाने के लिए ब्लड की भरपूर व्यवस्था होगीह्ण मरीजों को कहीं भटकना नहीं पड़ेगाह्ण इस मौके पर चेयरमेन पति चौधरी मुशीर संजय संख्यधर डॉक्टर अरविंद असरार अहमद जुहैब कासिम फिरोज खा गुल्लू यादव सईद अख्तर हाजी आरिफ तुर्की डॉक्टर कुनाल गोरव माजिद हुसैन हारिस इंजीनियर डॉक्टर यूसी सक्सेना अजय शर्मा मोहम्मद सरदार केसर नवाज आदि रहे अंत मे सेठ कासिम ने सभी मेहमानों का आभार प्रकट किया।

विधायक इकबाल महबूब ने संभल चंदौसी मार्ग स्थित हसीना बेगम हॉस्पिटल में ब्लड बैंक का भव्य रूप से किया शुभारम्भ

सम्भल: हसीना बेगम हॉस्पिटल में ब्लड बैंक का भव्य रूप से शुभारंभ किया गयाl जिसमें राजनीतिक सामाजिक व धार्मिक हस्तियों ने भाग लिया ।

रविवार को सम्भल नगर के हसीना बेगम हॉस्पिटल में ब्लड बैंक का भव्य रूप से शुभारंभ किया गया मुख्य अतिथि श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम विशिष्ट अतिथि विधायक इकबाल महमूद पूर्व मंत्री अकीलुरहमान खा अस्पताल के चेयरमेन सेठ कासिम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर ब्लड बैंक का उद्घाटन किया l

इसके बाद ब्लड बैंक की सुविधाओं को निरिक्षण करते हुए देखाl कार्यक्रम में उपस्थित लोग ब्लड बैंक की सुविधा देखने के बाद गदगद नजर आएl ब्लड बैंक के उद्घाटन कार्यक्रम में फलाह ए हयात वेल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने पहला रक्तदान करते हुए फस्ट डे फस्ट डोनर बने अतिथियों ने उनके रक्तदान जैसे सेवा कार्य को सराहाl

इस अवसर पर आयोजित ब्लड बैंक उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा की यह ब्लड बैंक मरीजों के लिए तमाम सुविधाओं के साथ समर्पित है जिसमें मरीज की जान बचाने के लिए ब्लड की भरपूर व्यवस्था होगीl मरीज़ों को कहीं भटकना नहीं पड़ेगाl इस मौके पर चेयरमेन पति चौधरी मुशीर संजय संख्यधर डॉक्टर अरविंद असरार अहमद जुहैब कासिम फिरोज खा गुल्लू यादव सईद अख्तर हाजी आरिफ तुर्की डॉक्टर कुनाल गोरव माजिद हुसैन हारिस इंजीनियर डॉक्टर यूसी सक्सेना अजय शर्मा मोहम्मद सरदार केसर नवाज़ आदि रहे अंत मे सेठ कासिम ने सभी मेहमानों का आभार प्रकट किया।

भाजपा मंडल बबराला में सदस्यता अभियान की बैठक

संभल, भाजपा मंडल बबराला में सदस्यता अभियान की बैठक आयोजित की गई जिसमें 1 सितंबर से सदस्यता अभियान सभी नगर एवं गांव-गांव में चलाया जाएगा ।

जिसका टोल फ्री नंबर 88 00002024 पर मिस कॉल मारकर भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बने बैठक में शामिल मंडल अध्यक्ष बबराला एवं रेलवे सलाहकार सदस्य विनय कुमार वार्ष्णेय एडवोकेट एवं मंडल महामंत्री एवं सदस्यता अभियान प्रमुख दिनेश कौशल मंडल महामंत्री आनंद कुमार मंडल उपाध्यक्ष अनुप्रास बॉस एवं एवं मंडल मंत्री नीरज यादव मंडल मंत्री मोरपाल सिंह यादव मंडल जगदीश यादव तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बबराला द्वारा की गई जय भोले की जय भोले की।

मोहल्ला मोती में दर्जनभर से अधिक बच्चें आए पीलिया की चपेट में, लोगों में आक्रोश

संभल।जनपद संभल की चंदौसी नगर के मोती मोहल्ले व राज मोहल्लें के बाशिंदों ने किया विरोध प्रदर्शन, मोहल्ला मोती में दर्जनभर से अधिक बच्चें आए पीलिया की चपेट में।

नगर में पानी की किल्लत तो एक विषय है, साथ ही लोगों को पानी की सप्लाई समय पर नहीं मिल रही। लेकिन जो सप्लाई मिल भी रही है, वह भी दूषित बतायी जा रही है। पिछले चार माह से नगर में पीलिया का रोग फैला हुआ है। घर-घर पीलिया के मरीज मिल रहे है। जिसमें सबसे ज्यादा पीड़ित छोटे बच्चें है।

सरकारी अस्पताल हो या, प्राईवेट हर जगह पीलिया के रोगी मिल जायेंगे।

रविवार को मोहल्ला मोती व मोहल्ला राज के बाशिंदों ने जलनिगम के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि जब से नई पाइपलाइन ड़ाली गई और सप्लाई शुरु हुई है, तब से साफ पानी नहीं मिल रहा है।

पुरानी पाइपलाइन से भी पानी की सप्लाई आती है। लेकिन पानी दूषित है। कभी कभार पानी काला व बदबूदार भी आता है। मोहल्लें में लगभग प्रत्येक परिवार में एक से तीन लोगों को अब तब पीलिया हो चुका है। जेई जलकर अनुज कुमार से शिकायत कर चुके है। लेकिन सुनवाई के नाम पर मात्र ठेंगा मिला है। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने जलनिगम के जेई के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और शुद्ध पानी की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी से मांग कि वह हमारी पानी की समस्या को तत्काल प्रभाव से दूर करें।

समाज में मुहब्बत फैलाने के लिए इमाम रज़ा के संदेश पर अमल करना ज़रूरी

संभल/सिरसी।सिरसी अज़ादारी की तारीख का एक कदीमी जलूस "इमाम अली राज़ की शाहदत की मनास्बत से देर रात पीरजी मंजिल मोहल्ल्ला दालान से बरामद हुआ जिसमे हजारो की संखिया में अज़ादाराने इमाम हुसैन ने हिस्सा लिया और नम आँखों में ज़ियारते इमाम रज़ा को पढ़ते हुए ताबूत की ज़्यारत की।

अकीदत और एहतराम के साथ बरामद होने वाले इस तारीखी जलूस से पहले प्रख्यात शायर मारूफ सिरस्वी ने मजलिस को ख़िताब किया जबकि खबर रजा और उनके हमनवा ने सलाम व मर्सिया पेश किया।

मौलाना मारूफ सिरसवी ने हज़रत मुहम्मद साहब की तालीमात से लेकर इमाम रज़ा के पैगामात तक रौशनी डाली और बताया की इमाम रज़ा ने अपनी इमामत के दौर में समाज को मुहब्बत का वोही पैगाम दिया जो उनसे पहले हज़रत इमाम हुसैन ने दिया था।

मौलाना ने बताया की हमारा मज़हब अमन व शांति का पैगाम देता है और हम उस पर अमल करते है।मौलाना ने बताया कि इमाम अली रज़ा की ज़िन्दगी और उनके दिए हुए संदेश की आज के समाज को बहुत ज़रूरत है समाज में फैली हुई नफरतों को दूर करने और मुहबत फैलाने के लिए उनके दिए हुए संदेशों पर अमल करना ज़रूरी है।

अंत में हज़रत मौलाना मारूफ ने मैदाने कर्बला में इमाम हुसैन की शाहदत का बयान किया और बताया की ज़ुल्म की इन्तेहा कर्बला तक ही नही थी बल्कि कर्बला के बाद भी असीराने कर्बला पर भी ज़ुल्मो सितम किये गए जिन्हें सुनकर आज भी इंसानियत शर्मसार होती है

ताबूत इमाम रज़ा अज़ाखाना दालान से होता हुआ नवाब सिरसवी के इमामबरगाह पुहंचा जहा अंजुमने शमीम-ए-इमानं ने नौहा खानी व सीना ज़नी की जलूस में महमूद जान मौलाना काज़ी हुसैन रजा फहीम हैदर नकवी वसीम हैदर मौहम्मद अली अफजाल मुजाहिद अब्बास नकवी अमरोही नवाब कायम अली खा फुरकान रज़ा नवाब मुराद अली खा अली आबिदी अमरोहवी ज़हीर अनवर अली रज़ा मुरादाबादी हसनैन जान मोहम्मद काजिम जोहर नकवी मौलाना शौकत रजा मौलाना हैदर अब्बास नवाब मोहम्मद अब्बास अली खान नवाब असालत अली खा नवाब साहिब अली खा सय्यद ज़ादा अब्बास मेहदी आबिद अली खान हसन अमरोही आदि मौजूद थे।