2024 के विधानसभा चुनाव में एक हीं प्रतिष्ठित घराने के तीन बहुरानी होगी धनबाद जिला के चुनावी समर में,देखिये जनता का आशीर्वाद किन किन को मिलता है.
झारखंड डेस्क
इस बार का विधानसभा चुनाव बहुत हीं दिलचस्प और संघर्ष पूर्ण होगा, कई सीटों पर ऐसे कैंडिडेट होंगे जिसमे जनता भी भ्रम क़ी स्थिति में होंगे कि वोट किसको दें.यह स्थितिब कमोवेश हर जगह होगी.
अगर हम बात करें धनबाद कि तो धनबाद जिला में झरिया विधानसभा सीट ऐसा सीट है जहाँ एक ही घराने के बीच के कड़ा प्रतिस्पर्धा के बीच आम मतदाता के पास धर्म संकट की स्थिति बन जायेगी क्योंकि इस सीट पर ऐसे घराने कि बहुये चुनाव मैदान में होगी जिन्हे यहां कि जनता भगवान् की तरह पूजती है.ऐसे स्थिति में जनता के लिए ऐसी स्थिति बन जायेगी की किसे चुने और किसे छोड़े.
झरिया विधानसभा पर 1977 से एक हीं घराने का अधिक समय तक कब्ज़ा रहा. वह घराने की जिसे सिंह मेंशन के नाम से जाना जाता है. जिसकी धनबाद ही नहीं बल्कि झारखंड से लेकर यूपी के बलिया तक अपनी रसूख है.
सिंह मेंशन और रघुकुल कभी एक ही घराना था. लेकिन अदावत की अंदर सुलग रही आग के कारण यह घराने के दो फाड़ हो गए रघुकुल और सिंह मेंशन. रघुकुल की बहु पूर्णिमा नीरज सिंह वर्तमान में झरिया की विधायक हैं.
इसके पहले सिंह मेंशन के संजीव सिंह यहां के विधायक थे . अब इसी घराने से एक कुनबा और बन गया है. यह कुनबा है पृथ्वी मेंशन. पृथ्वी मेंशन की बहु आसनी सिंह भी मजदूर संगठन के रास्ते राजनीति में प्रवेश की है. इस बार आसनी सिंह को भी विधानसभा चुनाव में उतरने की चर्चा है.
मतलब साफ है एक ही घराने की तीन-तीन बहुएं इस बार झरिया विधानसभा सीट से चुनावी समर उतरेंगी. जबकि इसी झरिया विधानसभा क्षेत्र की जनता ने इसी एक घराने से ही नौ बार विधायक का चुना हैं. मतलब साफ है, इस घराने पर झरिया की जनता का ना सिर्फ विश्वास है बल्कि अगाध प्रेम भी झलकता है.
मजदूरों के मसीहा कहे जाने वाले सूर्यदेव सिंह 1977 से चार बार विधायक रहे. उनके निधन के बाद उनकी पत्नी कुंती सिंह दो बार और फिर उनके बेटे एक बार यहां से विधायक रहे. उनके भाई बच्चा सिंह भी झरिया से विधायक रह चुके हैं.
फिलहाल झरिया से रघुकुल की बहु पूर्णिमा नीरज सिंह कांग्रेस से विधायक हैं. विधानसभा चुनाव 2019 में सिंह मेंशन की बहु यानी स्व सूर्यदेव सिंह के बेटे संजीव सिंह की पत्नी रागिनी भाजपा से चुनाव लड़ीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. पिछली बार झरिया विधानसभा सीट से पूर्णिमा नीरज सिंह ने जीत हासिल की.
झरिया विधानसभा सीट के लिए रागिनी सिंह पूरी तरह से एक्टिव मोड में हैं. शायद ही कोई ऐसा दिन हो जो रागिनी सिंह झरिया की जनता के बीच नहीं रहती हों. फिलहाल रागिनी सिंह बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य हैं. बीजेपी के हर छोटे बड़े कार्यक्रमों में वह काफी शिद्दत के साथ जुटी रहती है.
वहीं, वर्तमान विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह भी झरिया की जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. जन कल्याणकारी योजनाओं को झरिया में उतारने के लिए वह कड़ी मेहनत भी कर रही हैं. ताकि झरिया की जनता ने जो उन्हें जगह दी वह जगह उनकी बनी रही.
वहीं, दूसरी ओर तीसरे घराने पृथ्वी मेंशन की बहु आसनी सिंह भी मजदूर संगठन जनता श्रमिक संघ के रास्ते राजनीति में सक्रिय हो गईं हैं. मजदूरों की होने वाली सभाओं में आसनी सिंह शिरकत कर रहीं हैं. आसनी सिंह के मीडिया प्रभारी बिमलेश सिंह ने कहा कि उनका चुनाव लड़ना तय है. किस पार्टी से लड़ेंगी, इस पर फिलहाल निर्णय नहीं हो सका है. इसके लिए बैठक चल रही है. बहुत जल्द सब कुछ साफ हो जाएगा. अपने मजदूर संगठन के माध्यम से आसनी सिंह जनता के बीच जा रही हैं. उनकी समस्याओं को निदान करने की भरपूर कोशिश कर रहीं हैं.संभवत: वह धनबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगी
रागिनी सिंह स्व सूर्यदेव सिंह के बेटे संजीव सिंह की पत्नी हैं. जबकि पूर्णिमा नीरज सिंह, स्व सूर्यदेव सिंह के भाई स्व विक्रमा सिंह के बेटे स्व नीरज सिंह की पत्नी हैं. वहीं आसनी सिंह, सूर्यदेव सिंह के भाई रामाधीन सिंह के बेटे शशि सिंह की पत्नी हैं.
Aug 26 2024, 14:20