मोहल्ला मोती में दर्जनभर से अधिक बच्चें आए पीलिया की चपेट में, लोगों में आक्रोश
संभल।जनपद संभल की चंदौसी नगर के मोती मोहल्ले व राज मोहल्लें के बाशिंदों ने किया विरोध प्रदर्शन, मोहल्ला मोती में दर्जनभर से अधिक बच्चें आए पीलिया की चपेट में।
नगर में पानी की किल्लत तो एक विषय है, साथ ही लोगों को पानी की सप्लाई समय पर नहीं मिल रही। लेकिन जो सप्लाई मिल भी रही है, वह भी दूषित बतायी जा रही है। पिछले चार माह से नगर में पीलिया का रोग फैला हुआ है। घर-घर पीलिया के मरीज मिल रहे है। जिसमें सबसे ज्यादा पीड़ित छोटे बच्चें है।
सरकारी अस्पताल हो या, प्राईवेट हर जगह पीलिया के रोगी मिल जायेंगे।
रविवार को मोहल्ला मोती व मोहल्ला राज के बाशिंदों ने जलनिगम के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि जब से नई पाइपलाइन ड़ाली गई और सप्लाई शुरु हुई है, तब से साफ पानी नहीं मिल रहा है।
पुरानी पाइपलाइन से भी पानी की सप्लाई आती है। लेकिन पानी दूषित है। कभी कभार पानी काला व बदबूदार भी आता है। मोहल्लें में लगभग प्रत्येक परिवार में एक से तीन लोगों को अब तब पीलिया हो चुका है। जेई जलकर अनुज कुमार से शिकायत कर चुके है। लेकिन सुनवाई के नाम पर मात्र ठेंगा मिला है। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने जलनिगम के जेई के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और शुद्ध पानी की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी से मांग कि वह हमारी पानी की समस्या को तत्काल प्रभाव से दूर करें।
Aug 25 2024, 17:28