कई माह से पानी के तरस रहे कस्बावासी, बाल्टी लेकर सड़क पर किया प्रदर्शन
श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली /चहनियां, जलनिगम की लापरवाही के चलते पिछले एक माह से पानी की समस्या से जूझ रहे चहनियां कस्बावासियों ने बाल्टी के साथ सड़क पर खड़े होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान जलनिगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
चेताया कि यदि पानी की समस्या ठीक नहीं हुई तो आंदोलन के लिए विवश होंगे।
मालूम हो कि चहनियां स्थित पानी टंकी से कस्वा व गांव, सोनहुला, खण्डवारी बस्ती, रानेपुर, जगरनाथपुर, रमौली आदि गांवों में पानी की आपूर्ति की जाती है। इधर विगत एक माह से पानी की सप्लाई नही होने से नाराज कस्बावासीयो ने मुख्य मार्ग चहनियां वाया चन्दौली मार्ग पर पानी के लिए बाल्टी रखकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान कस्बावासीयो ने कहा कि जलनिगम विभाग के मनमाने रवैये से पानी की सप्लाई विगत एक माह से ठप है। पानी की सप्लाई के लिए यहां के लोग पांच वर्ष से ज्यादा समय से झेल रहे हैं। कभी मोटर जल जाएगा तो कभी लो वोल्टेज है या फिर आएदिन कोई न कोई समस्या को लेकर पानी हप्तों गायब हो जाता है। मुख्य मार्ग पर हैण्डपम्प भी था। उसे हाइवे निर्माण में हटा दिया गया। कस्बावासीयो ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही इस समस्या से निजात नही दिलाया जाता है तो लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।
इस दौरान बृजेश गुप्ता, देवी सिंह, पप्पू चौहान, कल्लू गुप्ता, सन्तोष जायसवाल, संजय चौहान, सन्तोष बरनवाल, शिवदास जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
Aug 25 2024, 17:05