सूर्यकुंड तीर्थ क्षेत्र का करेंगे जीर्णोद्धार : डॉ.मणि भूषण तिवारी
संभल । केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने नगर पालिका परिषद के सहयोग से सरदार भगत सिंह पार्क एवं सूर्यकुंड तीर्थ क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. मणि भूषण तिवारी ने सूर्यकुंड तीर्थ क्षेत्र का जीर्णोद्धार करने की बात कही । केमिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे स्वच्छ स्वस्थ एवं सुंदर संभल अभियान के अंतर्गत साप्ताहिक स्वच्छता अभियान में नगर पालिका परिषद का स्टाफ सफाई कर्मियों तथा नगर के संभ्रांत जनों ने भाग लिया सरदार भगत सिंह पार्क में पौधों की कटाई छटाई करते हुए सूर्यकुंड तीर्थ में झाड़ू लगाकर पॉलिथीन इकट्ठी करके कूड़े का विधिवत निस्तारण कराया गया ।
स्वच्छता कार्यक्रम के पश्चात सूर्यकुंड तीर्थ पर ही मंदिर ट्रस्ट एवं केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक हुई जिसमें गंगा शरण शर्मा राहुल शर्मा प्रदीप कुमार शुक्ला परीक्षित मोंगिया ने सूर्यकुंड तीर्थ क्षेत्र में तीर्थ की बाउंड्री वॉल बनाने रोशनी की उचित व्यवस्था करने यात्रियों को बैठने के लिए बेंच बनवाने तथा कच्चे तीर्थ को पर्यटन जल क्रीड़ा हेतु बनाने की बात रखी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डॉ. मणि भूषण तिवारी ने कहा कि सरदार भगत सिंह पार्क में शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करने पार्क का सौंदर्यकरण करने साथ ही सूर्यकुंड तीर्थ क्षेत्र को रोशनी से जगमग कराने जहां मिट्टी के भराव से समतलीकरण कार्य कराने स्थान स्थान पर बैठने के लिए बेंच बनाने तीर्थ क्षेत्र को कब्जा मुक्त कराने चाहरदीवारी बनाने तथा कच्चा तीर्थ का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्य करण करते हुए तालाब को तरण ताल के रूप में विकसित करते हुए नौकायन की सुविधा जैसी शीघ्र ही सूर्यकुंड तीर्थ क्षेत्र के विकास की बड़ी योजना बनाकर शासन से मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।
केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री एवं समाजसेवी अजय कुमार शर्मा ने कहा कि सूर्यकुंड तीर्थ संभल नगर का हृदय स्थल है। यहां का विकास, जीर्णोद्धार, एवम् सौंदर्यकरण सभी नगर वासियों को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करेगा केमिस्ट एसोसिएशन के जगदीश प्रजापति मोहम्मद शाहनवाज आलम नोमान प्रधान डॉक्टर नसीम हेमंत वार्ष्णेय प्रियरत्न आर्य सुबोध पाल समाजसेवी राकेश वार्ष्णेय कर निरीक्षक राजेश यादव सफाई निरीक्षक हरीश कुमार भाजपा नेत्री शिल्पी गुप्ता आदि ने अपने विचार व्यक्त किये संचालन लोकतंत्र रक्षक सेनानी परीक्षित कुमार मोंगिया ने किया। अजय कुमार शर्मा ने केमिस्ट एसोसिएशन के सभी सदस्यों नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी स्टाफ एवं सभी सफाई कर्मियों तथा समाजसेवियों का स्वच्छता अभियान में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया।
Aug 25 2024, 15:28