/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz सूर्यकुंड तीर्थ क्षेत्र का करेंगे जीर्णोद्धार : डॉ.मणि भूषण तिवारी Sambhal
सूर्यकुंड तीर्थ क्षेत्र का करेंगे जीर्णोद्धार : डॉ.मणि भूषण तिवारी

संभल । केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने नगर पालिका परिषद के सहयोग से सरदार भगत सिंह पार्क एवं सूर्यकुंड तीर्थ क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. मणि भूषण तिवारी ने सूर्यकुंड तीर्थ क्षेत्र का जीर्णोद्धार करने की बात कही । केमिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे स्वच्छ स्वस्थ एवं सुंदर संभल अभियान के अंतर्गत साप्ताहिक स्वच्छता अभियान में नगर पालिका परिषद का स्टाफ सफाई कर्मियों तथा नगर के संभ्रांत जनों ने भाग लिया सरदार भगत सिंह पार्क में पौधों की कटाई छटाई करते हुए सूर्यकुंड तीर्थ में झाड़ू लगाकर पॉलिथीन इकट्ठी करके कूड़े का विधिवत निस्तारण कराया गया ।

स्वच्छता कार्यक्रम के पश्चात सूर्यकुंड तीर्थ पर ही मंदिर ट्रस्ट एवं केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक हुई जिसमें गंगा शरण शर्मा राहुल शर्मा प्रदीप कुमार शुक्ला परीक्षित मोंगिया ने सूर्यकुंड तीर्थ क्षेत्र में तीर्थ की बाउंड्री वॉल बनाने रोशनी की उचित व्यवस्था करने यात्रियों को बैठने के लिए बेंच बनवाने तथा कच्चे तीर्थ को पर्यटन जल क्रीड़ा हेतु बनाने की बात रखी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डॉ. मणि भूषण तिवारी ने कहा कि सरदार भगत सिंह पार्क में शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करने पार्क का सौंदर्यकरण करने साथ ही सूर्यकुंड तीर्थ क्षेत्र को रोशनी से जगमग कराने जहां मिट्टी के भराव से समतलीकरण कार्य कराने स्थान स्थान पर बैठने के लिए बेंच बनाने तीर्थ क्षेत्र को कब्जा मुक्त कराने चाहरदीवारी बनाने तथा कच्चा तीर्थ का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्य करण करते हुए तालाब को तरण ताल के रूप में विकसित करते हुए नौकायन की सुविधा जैसी शीघ्र ही सूर्यकुंड तीर्थ क्षेत्र के विकास की बड़ी योजना बनाकर शासन से मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।

केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री एवं समाजसेवी अजय कुमार शर्मा ने कहा कि सूर्यकुंड तीर्थ संभल नगर का हृदय स्थल है। यहां का विकास, जीर्णोद्धार, एवम् सौंदर्यकरण सभी नगर वासियों को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करेगा केमिस्ट एसोसिएशन के जगदीश प्रजापति मोहम्मद शाहनवाज आलम नोमान प्रधान डॉक्टर नसीम हेमंत वार्ष्णेय प्रियरत्न आर्य सुबोध पाल समाजसेवी राकेश वार्ष्णेय कर निरीक्षक राजेश यादव सफाई निरीक्षक हरीश कुमार भाजपा नेत्री शिल्पी गुप्ता आदि ने अपने विचार व्यक्त किये संचालन लोकतंत्र रक्षक सेनानी परीक्षित कुमार मोंगिया ने किया। अजय कुमार शर्मा ने केमिस्ट एसोसिएशन के सभी सदस्यों नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी स्टाफ एवं सभी सफाई कर्मियों तथा समाजसेवियों का स्वच्छता अभियान में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया।

*संभल:मौलाना वहीदउल्ला खां राजशाही के उर्स में ब्यान की उलेमा ने खिदमत*

संभलः हज़रत मौलाना वहीदउल्ला खां राजशाही रहमतुल्ला अलैह का सालाना उर्स मुबारक परम्परागत रस्मों के साथ मनाया गया। अमन शांति व भाईचारे को दुआ की गई।

शनिवार को नगर के मौहल्ला कोट गर्बी तेबला स्थित अनवर शाह मियां की मस्जिद मे हज़रत मौलाना वहीदउल्ला खां राजशाही रहमतुल्ला अलैह का सालाना उर्स मुबारक उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुकद्दस किताब की तिलाब से हुआ। इसके बाद उलेमा ने तकरीर मे मौलाना वहीउदउल्ला खां साहब की खिदमात पर रौशनी डाली। दोपहर के समय कुश शरीफ की रस्म अदा की गई मुल्क व शहर मे अमन शांति एवं भाईचारे को दुआ की गई अंत मे सभी को सभी को तर्बरूक बांटा गया। इस मौके पर शहर मुफ्ती कारी अलाउद्दीन मुफ्ती आलम नूरी सैयद तालिब मियां चैयरमेन पति चौधरी मुशीर अली खां शाहिद राजशाही हयात उल्ला राजशाही शाहरुख राजशाही कारी कमाल मोहम्मद उमर वसीम राजशाही चौधरी अशरफ चौधरी शरफ तस्लीम राजशाही मौ0 इमरान आदि मौजूद रहे

*जूनियर डॉक्टर के दरिंदों को फांसी की सजा की मांग*

संभल - आर्य समाज रोड स्थित शेरवुड इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने डॉक्टर मौमिता देबनाथ के न्याय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जूनियर डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के बाद हत्या करने वाले दरिंदों को फांसी की सजा देने की मांग की। इस मौके पर स्कूल की मैनेजर अरशी खानम ने कहा कि हमारे देश की सरकार 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के अभियान को आगे बढ़ाने में लगी है, लेकिन आज हिंदुस्तान की जनता का कहना है कि बेटी पढ़ी तो सही, पर बच नहीं पाई। इसके लिए सरकार को उन दरिंदों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए और ऐसे अपराधियों के लिए सख्त कानून बनाना चाहिए।

वहीं, स्कूल के डायरेक्टर मोहम्मद यूनुस इस्लाम ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जहाँ बेटियाँ पढ़ाई में सबको पीछे छोड़कर आगे बढ़ रही हैं, वहीं हर कदम पर दरिंदे उन्हें नोचने में लगे हुए हैं। इसलिए सरकार को ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कानून बनाना चाहिए ताकि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा सही मायने में सफल हो और बेटियाँ पढ़ने के बाद किसी खतरनाक परिस्थिति में न फंसें।

इस मौके पर शेरवुड इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर डॉक्टर मौमिता देबनाथ के न्याय के लिए सड़कों पर उतरे। उन्होंने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियाँ लेकर सरकार से दरिंदों को फांसी की सजा देने की मांग की। छात्रों ने सरकार से यह अपील की कि वे ऐसे कानून बनाए जिससे छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और भविष्य में किसी भी छात्र के साथ ऐसी दर्दनाक घटना न घटे।

इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिका बागीशा रस्तोगी और अन्य शिक्षक स्टाफ, जिनमें रहनुमा, सदफ, सानिया, सानिया इर्शाद, तूबा, अरीबा, इकरा, फरहा, और शकीबा शामिल हैं, ने इस घटना को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने इस घटना की कठोर निंदा की और सरकार से जल्द से जल्द न्याय की मांग की।

*जिलापूर्ति अधिकारी और पूर्ति निरीक्षक ने उचित दर विक्रेताओं की दुकानों का किया निरीक्षण*

संभल- आज जिलापूर्ति अधिकारी संभल शिवी गर्ग एवं पूर्ति निरीक्षक चंदौसी ललित कुमार द्वारा नगर चंदौसी के ऐसे उचित दर विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया गया जो शासन की प्राथमिकता में शामिल ई-केवाईसी के कार्यों को करने में रुचि नहीं ले रहें है। इनके द्वारा जानबूझकर शासन के कार्यों में लापरवाही बरती जा रही थी जबकि आपूर्ति निरीक्षक और जिलापूर्ति अधिकारी के कार्यालय से इनको लगातार प्रति दिन निर्देश दिए जा रहे हैं।

डीएम संभल द्वारा दो दिन पहले को की गई विभागीय समीक्षा बैठक में भी सभी कोटेदारों से माह के अंत तक 100 प्रतिशत ई-केवाईसी कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए थे। बाबजूद इनके नगर चंदौसी के विक्रेताओं के द्वारा कोई भी प्रगति कार्य में नहीं की जा रही है।

इन कोटेदारों में मोनू मिश्रा,प्रेमपाल,बाबूराम,दीपचंद,हरीश,एसकेवीएस प्रथम को जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा समय से दुकान न खोलने और कार्ड धारकों की ई-केवाईसी करने में रुचि नहीं लेने पर फटकार लगाई और चेतावनी देते हुए इस माह के अंत तक 100% ई-केवाईसी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ई-केवाईसी के लिए लोगो को प्रोत्साहित करने के लिए भी कहा। चेतावनी दी गई कि यदि इस माह के अंत तक शहर के कोटेदारों द्वारा 100 प्रतिशत यूनिट्स की ई-केवाईसी नहीं की जाती है तो विक्रेताओं द्वारा शासन की बात पर अमल न करने के कारण कठोर कार्यवाही की जाएगी।

*गणेश चतुर्थी मेले की व्यवस्थाओं का डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण, 5 सितंबर से होगी शुरूआत*

संभल- जिले के चंदौसी में उत्तर भारत का प्रसिद्ध गणेश चतुर्थी का मेला आयोजित किया जाता है जो कि इस वर्ष 5 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। जिसकी व्यवस्थाओं को लेकर आज जनपद के जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत गणेश मंदिर और मेला ग्राउंड का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।

मेला स्थल का निरीक्षण करने के बाद मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि 5 सितंबर से 25 सितंबर तक 21 दिनों के लिए यहां गणेश चौथ मेला लग रहा है उसी के दृष्टिगत मंदिर के आसपास के क्षेत्र का और मेला ग्राउंड का निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने कहा कि मेला ग्राउंड में एंट्री और एग्जिट सही रहे बिजली के तार ऊंचे हो जाए और सड़कों की मरम्मत हो जाए।

संभलःभाकियू महाशक्ति के जिला अध्यक्ष बने मिथिलेश शास्त्री, टिकैत संगठन पर लगाया था अनदेखी का आरोप

संभल- किसान यूनियन भानू से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करते हुए किसान यूनियन टिकैत में लंबे समय से किसानों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान कर रहे। किसान यूनियन टिकैत के जिला प्रवक्ता मिथिलेश शास्त्री ने गुरुवार को किसान यूनियन टिकैत से इस्तीफा दिया था तथा शुक्रवार को किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने मिथिलेश शास्त्री को अपने संगठन का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया।

किसान यूनियन महाशक्ति के नवायुक्त जिला अध्यक्ष मिथिलेश शास्त्री ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान बताया कि किसान यूनियन टिकैत में जनपद में कुछ पदाधिकारी अपनी तानाशाही रवैया अपना रहे थे। किसानों के हित की कोई बात नहीं की जा रही थी बल्कि राशन डीलर ग्राम प्रधान के पक्ष की बात की जा रही थी, जबकि जनता भली भांति जानती है की ग्राम प्रधान और राशन डीलर किसान मजदूर तथा अन्य सभी जनता के हक पर डाका डाल रहे हैं। इन्हीं सभी बातों से खफा होकर किसान यूनियन टिकैत से इस्तीफा दिया था। अब किसान यूनियन महाशक्ति से जिला अध्यक्ष बनने के बाद सभी किसान मजदूर गरीबों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा तथा गरीबों शोषितों वंचितों का उत्पीड़न नहीं होने दूंगा।

संभल में बनेगी 1.28 करोड़ की लागत से दो हाईटेक नर्सरियां

संभल- प्रदेश सरकार के द्वारा प्रत्येक जनपद में दो हाईटेक नर्सरियां बनाने का प्रावधान है। इसी के तहत संभल में भी जिला उद्यान विभाग के द्वारा दो हाईटेक नर्सरियां बनाई जाएगी। इसमें से एक नर्सरी का निर्माण कृषि विज्ञान केंद्र पर होगा तथा एक नर्सरी का निर्माण विभाग की जमीन पर किया जाएगा।

इस विषय में जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी सुघर सिंह ने बताया कि शासन का प्रदेश के सभी 75 जनपदों में दो हाईटेक नर्सरी बनाने का प्रावधान है, जिसके लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है और इसके लिए बजट 1.28 करोड़ रहेगा।

छात्रा से छेड़खानी करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

संभल- सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोट पूर्वी में ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही छात्रा के साथ दो युवकों ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। युवकों द्वारा की गई यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

इस मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी संभल श्रीशचंद ने बताया कि कल शाम संभल कोतवाली में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई की मोहल्ला कोट पूर्वी में दो युवकों द्वारा युवती के साथ छेड़खानी की घटना कारित की गई इस संदर्भ में तथ्य के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
सदस्यता अभियान 2024 को लेकर कार्यशाला का आयोजन

संभल। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय एकता विहार कालोनी संभल पर सदस्यता अभियान 2024 को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर जी उपस्थित रहे कार्यशाला की शुरूआत भारत माता दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया उसके बाद राष्ट्रगान हुआ कार्यशाला की प्रस्तावना जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने रखी उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान हमारी पार्टी का महत्वपूर्ण अभियान है।

सभी को मिलकर नए सदस्य बनाने के लिए बूथ स्तर पर जाकर नए सदस्य बनाने है हमे हर बूथ पर 200 नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखना है सुधीर मल्होत्रा जी ने कहा कि नए सदस्य बनाने के लिए हमे तन मन से मेहनत करनी है जिला प्रभारी हेमंत राजपूत जी ने कहा पार्टी की प्रदेश कार्यालय लखनऊ की कार्यशाला में नए सदस्य बनाने के अभियान को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई जिले कि कार्यशाला में पदाधिकारियों को मंडल एवम बूथस्तर तक जिम्मेदारी दी गई है सभी को अभियान में पार्टी की मंशा को समझते हुए नए सदस्य बनाने में लगना है प्रभारी जी ने बताया की 8800002024 पर मिस काल कर मेंबर बना जा सकता है ।

एस एम एस द्वारा सदस्यता कार्ड प्राप्त किया जा सकता है क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर जी ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि एवम पार्टी पदाधिकारियों को नए सदस्य बनाने है मंडल एवम मोर्चा स्तर पर कार्यशाला होंगी सभी मोर्चों एवम विभाग प्रकोष्ठ को भी ने सदस्य बनाने है अभियान का पहला चरण 1 से 25 सितंबर दूसरा 1से 15 अक्टूबर तक चलेगा 16 से 31 अक्तूबर तक सक्रिय सदस्यता अभियान चलेगा सदस्यता अभियान के लिए किसी भी प्रश्न या सहयता के लिए भाजपा की हेल्पलाइन नंबर 8860147147 पर काल कर जानकारी ले सकते है ।

कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री सदस्यता अभियान के जिला संयोजक कमल कुमार कमल व अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह जी ने की कार्यशाला में जिला प्रभारी हेमंत राजपूत जी डाक्टर अनामिका यादव क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल डाक्टर नरेंद्र सिंह भीष्म शर्मा जी चंद्रपाल सिंह राजेश शंकर राजू,हिरदेश यादव सुगंधा जी अखिलेश खिलाड़ी हर्ष वर्धन कुलदीप जी धीरेंद्र यादव गुलफाम यादव जी अर्जुन बाल्मिकी विपिन गुप्ता हरिओम शर्मा देवेंद्र सिंह योगेंद्र त्यागी संध्या गर्ग विपिन राघव जयप्रकाश सभी मंडल अध्यक्ष तेजपाल सेनी चंद्रपाल राणा अंकित जैन मनोज कठेरिया आदि सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

किसान पंचायत की तैयारी पर की चर्चा

संभल।भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक की शुक्रवार को गांव भ टोला में किसान महापंचायत की तैयारी रखी गयी ने बताया कि दिलशाद वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रहीद वरिष्ठ तहसील उपाध्यक्ष रामकिशन दो जी चंद्र प्रकाश शर्मा शीशमन शर्मा सुरेश सैनी विनय सैनी होराम सैनी गणपत भूरा दीपक शर्मा राजपाल सिंह जिला अध्यक्ष संजीव गांधी उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी मास्टर जयवीर प्रदेश प्रवक्ता अर्जुन सिंह युवा जिला अध्यक्ष अनीश नगर अध्यक्ष संभल वारिस तहसील अध्यक्ष आदि रहे।