झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण अगले चार-पांच दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में होगी भारी बारिश
झा.डेस्क
झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण रांची, गढ़वा, धनबाद और जमशेदपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश से कई नदियां उफान पर है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। जुलाई और अगस्त महीने में हुई अच्छी बारिश से इस वर्ष किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है।
धुरकी में सबसे अधिक 151.3 मिलीमीटर बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में लगभग सभी स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश हुई। कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हुई।
सबसे अधिक 151.3 मिलीमीटर बारिश गढ़वा जिले के धुरकी में हुई। चैनपुर में भी 90, बहरागोड़ा में 84, मेराल में 77.8 और मधुपुर में 77.8 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा चक्रधरपुर में 72, रंका में 65, पंचेत में 54.2, जामताड़ा में 54.2, चाईबासा में 51.4, सदर चाईबासा में 50, जमशेदपुर में 49.3, हजारीबाग में 12.2 और चांडिल में 12.2 मिलीमीटर बारिश हुई।
28 अगस्त तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से अगले 28 अगस्त तक राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार 24 और 26 अगस्त को राज्य के लगभग सभी स्थापनों पर बारिश की संभावना है। 27 अगस्त को उत्तर-पश्चिमी और पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 28 अगस्त को पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है।
राज्य में अब सामान्य से 11 प्रतिशत कम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 1 जून से लेकर 24अगस्त के दौरान 661.7 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य बारिश 744.5 मिलीमीटर से 11 प्रतिशत कम है। राज्य के 24 में से 18 जिलों में सामान्य बारिश हुई। जबकि पाकुड़, लोहरदगा, चतरा, देवघर, गोड्डा और पश्चिमी सिंहभूम जिले में सामान्य से कम बारिश हुई। पाकुड़ में 54 प्रतिशत से कम बारिश हुई।
Aug 25 2024, 11:10