*कीनाराम महोत्सव अब 8 दिन शेष है तो याद आयी पाइप बिछाने की*
चंदौली- चहनियां,बाबा कीनाराम जन्मोत्सव पर जिलाधिकारी के निर्देश पर कीनाराम धाम जाने वाले सभी मार्गो को दुरुस्त किया जा रहा है तो दूसरी तरफ जलजीवन मिशन के एक्सीयन द्वारा लक्ष्मणगढ़ वाया रामगढ़ मुख्य मार्ग पर ही गढ्ढा खोदकर पाइप बिछाने का कार्य शुरू हुआ। जबकि कीनाराम महोत्सव शेष आठ दिन और है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह ने जिलाधिकारी से किया है।रामगढ़ स्थित मठ में बाबा कीनाराम का तीन दिवसीय जन्मोत्सव समारोह 1 से 3 सितंबर को है । 1 अगस्त को जिलाधिकारी चन्दौली ने बैठक कर कीनाराम धाम रामगढ़ जाने वाले सभी मार्गो को दुरुस्त करने का निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिया था। लोक निर्माण विभाग द्वारा जब सभी मार्गो को दुरुस्त कराये जाने का कार्य शुरू हुआ तो इसी में जलजीवन मिशन द्वारा भी गढ्ढा खोदकर पाइप बिछाने का कार्य शुरू हो गया है । लक्ष्मणगढ़ मार्ग से हजारो की संख्या में लोग बाबा कीनाराम धाम जाते है । यहां जलजीवन मिशन द्वारा गढ्ढा खोदकर पाइप बिछाया जा रहा है । जबकि महोत्सव मात्र आठ दिन और शेष रह गया है । इस समय गढ्ढा खोदकर पाइप बिछाने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध भी किया ।
कीनाराम महोत्सव के संयोजक अजीत सिंह ने विभाग के एक्सीयन से बात भी किया । कोई सन्तुष्ट जबाब न मिलने पर उन्होंने इसकी शिकायत मैसेज से जिलाधिकारी को किया। अजीत सिंह ने कहा कि कीनाराम महोत्सव में लाखों की भीड़ आती है । यदि जरा सी भी बारिश हो जाय तो मार्ग पर चलना दुश्वार हो जायेगा । एक तरफ लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़को के निर्माण कार्य चल रहा है तो इसी समय इनका भी नाटक शुरू हो गया है।
Aug 25 2024, 09:40