*जिलापूर्ति अधिकारी और पूर्ति निरीक्षक ने उचित दर विक्रेताओं की दुकानों का किया निरीक्षण*
संभल- आज जिलापूर्ति अधिकारी संभल शिवी गर्ग एवं पूर्ति निरीक्षक चंदौसी ललित कुमार द्वारा नगर चंदौसी के ऐसे उचित दर विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया गया जो शासन की प्राथमिकता में शामिल ई-केवाईसी के कार्यों को करने में रुचि नहीं ले रहें है। इनके द्वारा जानबूझकर शासन के कार्यों में लापरवाही बरती जा रही थी जबकि आपूर्ति निरीक्षक और जिलापूर्ति अधिकारी के कार्यालय से इनको लगातार प्रति दिन निर्देश दिए जा रहे हैं।
डीएम संभल द्वारा दो दिन पहले को की गई विभागीय समीक्षा बैठक में भी सभी कोटेदारों से माह के अंत तक 100 प्रतिशत ई-केवाईसी कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए थे। बाबजूद इनके नगर चंदौसी के विक्रेताओं के द्वारा कोई भी प्रगति कार्य में नहीं की जा रही है।
इन कोटेदारों में मोनू मिश्रा,प्रेमपाल,बाबूराम,दीपचंद,हरीश,एसकेवीएस प्रथम को जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा समय से दुकान न खोलने और कार्ड धारकों की ई-केवाईसी करने में रुचि नहीं लेने पर फटकार लगाई और चेतावनी देते हुए इस माह के अंत तक 100% ई-केवाईसी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ई-केवाईसी के लिए लोगो को प्रोत्साहित करने के लिए भी कहा। चेतावनी दी गई कि यदि इस माह के अंत तक शहर के कोटेदारों द्वारा 100 प्रतिशत यूनिट्स की ई-केवाईसी नहीं की जाती है तो विक्रेताओं द्वारा शासन की बात पर अमल न करने के कारण कठोर कार्यवाही की जाएगी।
Aug 24 2024, 20:14