*गणेश चतुर्थी मेले की व्यवस्थाओं का डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण, 5 सितंबर से होगी शुरूआत*
संभल- जिले के चंदौसी में उत्तर भारत का प्रसिद्ध गणेश चतुर्थी का मेला आयोजित किया जाता है जो कि इस वर्ष 5 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। जिसकी व्यवस्थाओं को लेकर आज जनपद के जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत गणेश मंदिर और मेला ग्राउंड का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।
मेला स्थल का निरीक्षण करने के बाद मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि 5 सितंबर से 25 सितंबर तक 21 दिनों के लिए यहां गणेश चौथ मेला लग रहा है उसी के दृष्टिगत मंदिर के आसपास के क्षेत्र का और मेला ग्राउंड का निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने कहा कि मेला ग्राउंड में एंट्री और एग्जिट सही रहे बिजली के तार ऊंचे हो जाए और सड़कों की मरम्मत हो जाए।
Aug 24 2024, 18:09