संभल में बनेगी 1.28 करोड़ की लागत से दो हाईटेक नर्सरियां
संभल- प्रदेश सरकार के द्वारा प्रत्येक जनपद में दो हाईटेक नर्सरियां बनाने का प्रावधान है। इसी के तहत संभल में भी जिला उद्यान विभाग के द्वारा दो हाईटेक नर्सरियां बनाई जाएगी। इसमें से एक नर्सरी का निर्माण कृषि विज्ञान केंद्र पर होगा तथा एक नर्सरी का निर्माण विभाग की जमीन पर किया जाएगा।
इस विषय में जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी सुघर सिंह ने बताया कि शासन का प्रदेश के सभी 75 जनपदों में दो हाईटेक नर्सरी बनाने का प्रावधान है, जिसके लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है और इसके लिए बजट 1.28 करोड़ रहेगा।
Aug 24 2024, 15:07