पुलिस ने 5 गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, अभियुक्त के पास से अवैध गांजा भी बरामद
*श्रीप्रकाश यादव*
चंदौल- थाना धानापुर पुलिस की प्रथम टीम द्वारा 3 किग्रा 680 ग्राम नाजायज गांजा व 3000 रूपये के साथ 3तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। तथा दूसरी टीम द्वारा 2 किग्रा 300 ग्राम नाजायज गांजा औरा 2000 रूपयों के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पांचो तस्करों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में धानापुर पुलिस की प्रथम टीम के कृष्ण कुमार उपाध्याय चौकी प्रभारी भदाहूं मय टीम को उस समय सफलता मिली जब पुलिस टीम द्वारा रात्रि में संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी कि कुछ देर बाद धानापुर की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी जिसे टार्च जलाकर रोकने का इशारा किया गया परन्तु बाईक चालक ने पुलिस टीम से लगभग 30 मीटर पहले गाड़ी रोक दिया तथा पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किये। किंतु गाड़ी बंद हो गई इतने में संदिग्ध अपराधी की आशंका में पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से मोटरसाईकिल सवारों को रोक लिया गया। मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार थे। उनसे नाम पता पूछने पर मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम दिनेश कुमार पुत्र मंगल प्रसाद निवासी कांटा थाना सैयदराजा जनपद चंदौली बताया तथा बीच में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राजकुमार पुत्र भोला यादव निवासी कटवा माफी थाना शहाबगंज जनपद चंदौली बताया तथा जिनके हाथ में एक प्लास्टिक की बोरी है जिसके बारे में पूछा गया तो बताया कि इसमें कपड़े इत्यादि हैं। पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम संजय केसरी पुत्र राधेश्याम केसरी निवासी बबुरी थाना बबुरी जनपद चंदौली बताया। पकड़े गये व्यक्तियों के पास से करीब 03 किलो 680 ग्राम गांजा व कुल 3000 रूपये नगद तथा तीन मोबाईल प्राप्त हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना धानापुर पर मु.अ.सं. 147/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना धानापुर का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
इसी क्रम में दूसरी टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक सफेद रंग के प्लास्टिक का झोला लिये अवही मार्ग पर सकरारी तालाब के पास बैठे हैं जिनके पास नाजायज गांजा हैं जो कहीं जाने के फिराक मे है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते हैं। सूचना पर धानापुर पुलिस टीम योजनाबद्ध तरीके से सकरारी तालाब के पास पहुंचकर लुक छिपकर आगे बढ़ने लगी कि कुछ दूरी से मुखबिर द्वारा इशारा करके बताया गया की चबूतरे पर बैठे दो व्यक्ति वहीं है, जिनके पास झोले में नाजायज गांजा है, यह इशारा करके मुखबिर मौके से हट - बढ़ गया, पुलिस टीम एक बारगी दोनों व्यक्तियो के पास पहुँचीं तो दोनों व्यक्ति चबूतरे से उठकर झोला लेकर भागने का प्रयास किये जिन्हें हिकमत अमली से पकड़ लिया गया।
पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो हांथ मे लिये झोले वाले व्यक्ति ने अपना नाम शुभम यादव पुत्र रामदुलार यादव नि0ग्राम डिहवा जफरपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 32 वर्ष व साथ मे भाग रहे व्यक्ति ने अपना नाम वारिश रसीद पुत्र मो0 इजहार नि0 ग्राम डिहवा जफरपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 40 वर्ष बताया तथा भागने के सम्बन्ध में बताये कि हमारे पास सफेद झोले मे लगभग 2 किलो ग्राम नाजायज गांजा पुड़िया में है इसलिए हम लोग पुलिस को देखकर भागने लगे । पकड़े गये व्यक्तियो के पास नियमानुसार तलाशी में नगद रूपये 2000/- तथा दो मोबाईल व पुड़िया में गांजा कुल वजन 02 किलो 300 ग्राम पाया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना धानापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 148/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना धानापुर का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
Aug 24 2024, 09:47