प्रधानमंत्री योजनाओं का जल निगम के जिम्मेदार अधिकारी लग रहे हैं पलीता
संभल। ग्राम पंचायत शरीफपुर में प्रधानमंत्री योजना के तहत 2 वर्ष पहले पानी की टंकी का निर्माण कराया गया है। लेकिन आज तक ग्राम वासियों को उसका कोई भी लाभ नहीं मिला है। लाभ की तो बात दूर की है जिम्मेदार अधिकारी प्रधानमंत्री योजना का जमकर दुरुपयोग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है। जब से टंकी बनी है। इसकी कई बार मौखिक शिकायत से लेकर लिखित में भी कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन जल विभाग के अधिकारियों के कानों पर इसे दुरुस्त करने की कोई परवाह नहीं है। ग्रामीण ने जल विभाग के अधिकारियों पर गर्म वीर आरोप लगाते हुए बताया है। कि यह जो टंकी का फाउंडेशन बनाया है। जिस पर टंकी खड़ी है। उनमें नट बोल्ट नहीं लगाए गए हैं। जब भी आंधी या तूफान आता है।
पूरी टंकी हिलती है। जिसे ग्रामीणों की धड़कन बढ़ जाती है। की है कहीं इसी के मकान पर या फिर किसी राहगीरों के ऊपर ना गिर जाए यह जो टंकी बनी हुई है गांव की आबादी के बीच बनी हुई है इसके आसपास घनी आबादी है। जिससे ग्रामीणों को हर समय खतरा सताता रहता है। जब भी तेज हवाएं चलती हैं ग्रामीणों की धड़कनें इस टंकी को लेकर बढ़ जाती हैं। अगर यह टंकी किसी के मकान पर गिर गई तो पूरे मकान को तहस-नस कर सकती है। या फिर किसी राहगीर पर गिर जाती है तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जल निगम के जिम्मेदार अधिकारी जानकर भी अंजन बैठे हुए है। या फिर किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। इसी जिम्मेदारों की लापरवाही कहीं जाए या फिर मनमानी की जाए ग्रामीण ने जल निगम के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुर्दाबाद किनारे लगेराधेश्याम अकबर मलिक ओम सागर राजेश सागर श्याम सिंह हिमांशु जसपाल सिंह हिमांशु सागर होरीलाल विक्रम सिंह रियासत मलिक लवकुश सागर आदि है।
Aug 23 2024, 15:56