/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz लोको पायलट के घर में 12 लाख की चोरी, पीछे की दीवार तोड़कर घर में घुसे चोर Chandauli
लोको पायलट के घर में 12 लाख की चोरी, पीछे की दीवार तोड़कर घर में घुसे चोर

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली। पीडीडीयू नगर के लोको कालोनी निवासी लोको पायलट के घर में घुसकर चोरों ने 12 लाख से अधिक की चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर आवास के पीछे की दीवार तोड़कर घर के अंदर घुसे और गोदरेज का दरवाजा और लाकर तोड़कर लगभग 12 लाख के गहने और नकदी समेट ले गए। चोरों ने बंद एसी को आन कर ठंडे में इत्मिनान से पूरे घर को खंगाला। लोको पायलट रक्षाबंधन पर जौनपुर गए थे। गुरुवार को वापस लौटे तो घर की हालत देख अवाक रह गए। उन्होंने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर घटना से अवगत कराया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

जौनपुर निवासी कन्हैया लाल राजधानी एक्सप्रेस के लोको पायलट हैं। पीडीडीयू नगर लोको कालोनी में उनका आवास है। रक्षाबंधन पर छुट्टी लेकर परिवार के साथ जौनपुर अपने घर गए हुए थे। गुरुवार को वापस आए तो देखा घर के अंदर लाइट जल रही थी। वहीं दरवाजा भी खुला हुआ था। आवास के पीछे की दीवार टूटी हुई थी। अंदर जाकर देखा तो गोदरेज के दरवाजे और लाकर टूटे हुए थे। उनमें रखा लगभग 12 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण नदारत थे।

गहनों के डिब्बे बेड पर और घर में कमरों में बिखरे पड़े थे। घर में रखे लगभग 10-12 हजार रुपये भी गायब थे। एसी बंद करके गए थे, लेकिन वापस आए तो आन मिला। घर की हालत देखकर उनके होश उड़ गए।लोको पायलट ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर घटना से अवगत कराया। बताया कि चोर लगभग 12 लाख रुपये मूल्य के गहने ले गए। वहीं 10-12 हजार रुपये नकदी भी गायब है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही।
मत्स्य विभाग द्वारा नवीन योजना का उठाएं लाभ, अब 3 सितंबर तक कर सकते हैं अप्लाई

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली / जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 में मत्स्य विभाग द्वारा नवीन योजना (सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना) को प्रारम्भ किया गया है। जिसमें आवेदन करने की अन्तिम तिथि 19 अगस्त 2024 तक थी। परन्तु निदेशक मत्स्य उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा योजना में आवेदन हेतु तिथि दिनांक 03 सितम्बर 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

इस संबंध में सहायक निदेशक मत्स्य ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मत्स्य विभाग द्वारा नवीन योजना (सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना) को प्रारम्भ किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत मत्स्यबीज हैचरी संचालित करने वाले हैचरी स्वामी, निजी क्षेत्र एवं पटटे पर अंवाटित तालाब की महिला मत्स्यपालक जिनके पास तालाब की पटटा अवधि कम से कम 05 वर्ष अवशेष हो, पात्र होंगे। परियोजनान्तर्गत 0.50 हेक्टेयर के तालाब में 2 हार्सपावर के एक क्वाड पैडिल व्हील एयरेटर एवं 1.00 हेक्टेयर या उससे बडे तालाब हेतु अधिकतम दो एयरेटर पर महिला मत्स्य पालक जिनके तालाब के वर्तमान मत्स्य उत्पादकता कम से कम 4 से 5 टन प्रति हेक्टेयर हो, उनकी उत्पादकता में वृध्दि हेतु अनुदान दिया जायेगा।

इस बात पर आप जरुर ध्यान दें कि योजना पूर्णतः महिला मत्स्य पालको के लिए संचालित की गई है। आनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल दिनांक 05 अगस्त 2024 से खोला गया है जिसमें आवेदन करने की अन्तिम तिथि 19 अगस्त 2024 तक थी। परन्तु निदेशक मत्स्य उत्तर प्रदेश  लखनऊ द्वारा योजना में आवेदन हेतु तिथि दिनांक 03 सितम्बर 2024 तक के लिए बढ़ा दी गयी है। योजना हेतु आवेदक को इकाई लागत रूपया 0.75 लाख प्रति यूनिट पर सामान्य व अन्य पिछडा वर्ग की महिलाओं हेतु 50 प्रतिशत अनुदान एवं अनुसूचित जाति की महिलाओं को 60 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया जाये गया। वही योजनान्तर्गत अन्य विवरण तथा आवेदन की प्रक्रिया व आ जानकारी चंदौली में बिछिया स्थित विभागीय कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
अवैध वेंडरों का आतंक जारी, कुछ नहीं कर पाती पुलिस

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली/    मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक नगर में हमीदपुर के पास बुधवार की रात गोली मारे जाने के बाद घायल स्टेशन मास्टर ने पुलिस को बताया कि अवैध वेंडर जीवनाथपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को रोकने के लिए दबाव बनाया करते हैं और ऐसा न करने पर उनको जान से मारने की धमकी दिया करते थे। इसी को लेकर दो लोगों पर शक जताया है, जिसको बाद उनके खिलाफ मुकदमा लिखा गया है।

आपको पता होगा कि बुधवार की रात 12:30 बजे बाइक सवार बदमाशों ने जीवनाथपुर के स्टेशन मास्टर को गोली मार दी। वह ड्यूटी खत्म होने के बाद घर लौट रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल स्टेशन मास्टर को ट्रॉमा सेंटर बीएचयू में भर्ती कराया गया है। स्टेशन मास्टर के बयान के आधार पर नरायनपुर निवासी दो भाइयों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है। यह पूरा मामला प्रयागराज-डीडीयू रूट पर ट्रेनों में अवैध वेडिंग से जुड़ा बताया जा रहा है।

गाजीपुर जिले के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बहादुरगंज निवासी वीरेंद्र वर्मा (58) जीवनाथपुर में स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात हैं। वह नरायनपुर बाजार स्थित गंगा नगर कॉलोनी में रहते हैं। बुधवार की रात डयूटी समाप्त होने के बाद बाइक से वह अपने आवास जा रहे थे। इसी दौरान औद्योगिक नगर क्षेत्र के हमीदपुर के पास घात लगाकर बैठे बाइक सवार तीन बदमाशों ने स्टेशन मास्टर के कमर पर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद एएसपी विनय सिंह, सीओ आशुतोष और मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर मौके पर पहुंच गए। पुलिस स्टेशन मास्टर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया । जहां से डॉक्टर ने ट्रॉमा सेंटर, बीएचयू रेफर कर दिया।

इस सम्बंध में स्टेशन मास्टर ने पुलिस को बताया कि अवैध वेंडर जीवनाधपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को रोकने के लिए दबाव बना रहे थे। ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
वहीं मामले में एएसपी विनय सिंह ने बताया कि स्टेशन मास्टर के बयान के आधार पर नरायनपुर बाजार निवासी दो भाइयों राजेश और रमेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार करके मामले की छानबीन की जाएगी।
बंग्लादेश में हुई लोकतंत्र की हत्या पर काली पट्टी बांधकर जताया बिरोध

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली /बंग्लादेश,कोलकाता,महाराष्ट्र,उत्तर प्रदेश में हो रही अमानवीय व अत्याचार को लेकर विद्यालयो में भी विरोध दिवस मनाया गया । राहुल इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर बिरोध जताया ।
            
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की संस्था हिन्दू रक्षा मंच द्वारा बंग्लादेश में हुई लोकतंत्र की हत्या तथा वहां के एक वर्ग द्वारा हिंदुओ पर अमानवीय व्यवहार,कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या,महाराष्ट्र के बदलापुर में दो बच्चियों संग घृणित दुराचार,उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बच्चियों संग घिनौना अत्याचार को लेकर गुरुवार को विरोध दिवस मनाया गया । इनके समर्थन में विद्यालयो में भी विरोध दिवस मनाया गया । राहुल इंटरनेशनल स्कूल में दो मिनट का मौन रखकर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया । इस दौरान प्रबन्धक आनन्द तिवारी सोनू ने कहा कि समाज मे ऐसे घृणित कार्य करने वालो को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए । चाहे वह कही के भी हो ।
         
विरोध करने वालो में प्रबन्धक आनन्द तिवारी,प्रधानाचार्य बृजेश कुमार सिंह,प्रशांत कुमार शर्मा,डीपी तिवारी,शालू सिंह,स्वर्णिम त्रिपाठी,मनीष त्रिपाठी,नेहा त्रिपाठी,संध्या गुप्ता,सूरज शर्मा,प्रिंस,जितेंद्र,मनीष आदि शिक्षक उपस्थित थे ।
मढ़िया में विद्युत उपकेंद्र बनकर हुआ तैयार अगले महीने हो जायेगा चालू

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली/  जिले के मुगलसराय नगर पड़ाव क्षेत्र के मढ़िया में 10 एमवी क्षमता के विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। अगले महीने इसे चालू करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे 25 गांवों को बिजली मिलेगी। फिलहाल बारिश से उपकेंद्र के आसपास जलभराव और कीचड़ की वजह से अधिकारी परेशान हैं। एक्सईएन ने बताया कि कार्यदायी संस्था को समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया गया है।

आपको बता दें कि पांच करोड़ रुपये की मढ़िया में 10 एमवी के उपकेंद्र का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। करीब छह माह पूर्व शासन ने उपकेंद्र पर पांच-पांच एमवी के दो ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया था जो पूरा कर लिया गया है। उपकेंद्र के आसपास पानी भरने के साथ कीचड़ हो गया है। समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों ने कार्यदाई संस्था को राबिश डालकर जमीन को सुखाने न का निर्देश दिया है।
अधिकारियों का दावा है कि एक महीने में इसे चालू कर दिया जाएगा, जिससे करीब दो दर्जन गांवों के साथ डांडी तक लो वोल्टेज और कटौती की समस्या का समाधान हो जाएगा।

इस संबंध में मुगलसराय वितरण खंड 2 के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि मढ़िया में उपकेंद्र का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। कार्यदाई संस्था को जलभराव की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया गया है। उपकेंद्र चालू होने से पड़ाव और डांडी क्षेत्र के 25 गांवों को भरपूर बिजली मिलेगी।
पुलिया से टकराकर नहर में पलटने से बाल बाल बची स्कूल बस, बड़ा हादसा टला

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली। बलुआ थाना के मुहरगंज पुलिस चौकी से चंद मीटर की दुरी पर एक स्कूली बस अनियंत्रित होकर नहर की पुलिया से टकरा गई। संयोग अच्छा था कि हादसे में बस में सवार सभी बच्चे बाल-बाल बच गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।इसके बाद दूसरी बस मंगाकर बच्चों को स्कूल भेजा गया। हादसे के बाद मोहरगंज बाजार में जाम लग गया, और राहगीर काफ़ी दिक्क़त महसूस किये।

महुअर स्थित राहुल इंटरनेशनल स्कूल की बस बच्चों को लेने के लिए गई थी। बच्चों को लेकर स्कूल जाते समय मोहरगंज सेवढ़ी हुददुहीपुर के पास तेज रफ्तार बस अचानक अनियंत्रित होकर नहर की पुलिया से टकरा गई। इससे कोहराम मच गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। बस चालक अजय ने घटना की जानकारी स्कूल वालों को दी। दूसरी बस से बच्चों को स्कूल पहुंचाया गया। घटना के बाद मोहरगंज बाजार में जाम लग गया। घटना को लेकर अभिभावकों में आक्रोश है।

उनका कहना रहा कि आएदिन स्कूली वाहनों के हादसे के खबरें आती हैं। इससे हमेशा भय बना रहता है। इसके लिए सीधे तौर पर स्कूल प्रशासन जिम्मेदार है। कुशल और ट्रेंड चालकों के हाथों में स्कूली बसों की स्टेयरिंग होनी चाहिए। ताकि बच्चे महफूज रहें।ग्रामीणों का कहना है की विद्यालयों के लोग चंद पैसा बचाने के लिए अकुशल चालकों से बसों का संचालन कराते है जो किसी समय हादसे का शिकार हो सकती है ।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और उलझ गई आरपीएफ जवानों की हत्या की गुत्थी, इन तीन वजहों से वारदात की कड़ियों को जोड़ रहीं जांच एजेंसियां

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली। डीडीयू मंडल के आरपीएफ आरक्षी प्रमोद कुमार और मोहम्मद जावेद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है। गहमर थाना प्रभारी के अनुसार रिपोर्ट में न तो किसी अतिरिक्त चोट की पुष्टि हुई है ना ही शरीर पर चाकू या किसी अन्य हथियार से वार के निशान मिले हैं। दोनों कर्मियों की मौत ट्रेन से गिरने से ही हुई है। लिहाजा पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्या की गुत्थी को और उलझा दिया है। अब साफ है कि किसी विवाद के बाद दोनों आरक्षियों को चलती ट्रेन से नीचे फेंका गया है।बाइक सवार बदमाशों ने स्टेशन मास्टर को मारी गोली, ट्रामा सेंटर में भर्ती, कुछ दिन पहले अवैध वेंडर से हुआ था विवाद।

तीन प्रमुख पहलुओं पर जांच कर रहीं जांच एजेंसियां

पुलिस, क्राइम ब्रांच, फारेंसिक टीम, आरपीएफ और जीआरपी हत्याकांड के राजफाश में जुटी हैं । घटनावाली रात ट्रेन में सफर कर रहे रेल यात्रियों का फोन नंबर निकालकर पूछताछ की जा रही है। यह बात भी सामने आई है कि दोनों जवानों को जो सीट दी की गई थी वे उसपर नहीं बैठे थे। उन्होंने अपनी सीटों पर केवल बैग रखे थे। अब तक की पड़ताल में तीन प्रमुख वजहें सामने आई हैं। आरपीएफ के दो ट्रेंड जवानों को जबर्दस्ती ट्रेन से नीचे फेंकने में कम से कम आधा दर्जन लोगों के शामिल होने की आशंका है।

सूत्रों की माने तो बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस यानी घटना वाली ट्रेन में बड़ी संख्या में सेना के जवान यात्रा करते हैं। आशंका जताई जा रही है कि किसी बात को लेकर जवानों से आरपीएफ कर्मियों का विवाद हुआ होगा। इसके अतिरिक्त छेड़खानी और तस्करों की संलिप्तता के एंगल से पड़ताल की जा रही है। मृतकों के फोन भी गायब हैं। हालांकि बातचीत की सीडीआर निकाली जा चुकी है। महकमे के आलाधिकारी घटना के बाबत कुछ भी साफ नहीं बता पा रहे। वारदात आरपीएफ, जीआरपी के साथ पुलिस के लिए भी चुनौती बनी हुई है।

चंदौली में जीवनाथपुर स्टेशन मास्टर को बदमाशों ने गोली मारी,हालत गंभीर, ड्यूटी से लौट रहे स्टेशन मास्टर पर जानलेवा हमले से साथी रेलवे कर्मी नाराज

चंदौली। जनपद के जीवनाथपुर में तैनात स्टेशन मास्टर को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल रेल कर्मी को अस्पताल पहुंचाया। बुधवार देर रात हुई घटना की जानकारी पाते ही रेल कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है। रेल कर्मियों के साथ अफसर भी गुरूवार को अस्पताल पहुंच गए। पुलिस घायल से पूछताछ के बाद बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

मूलरूप से गाजीपुर निवासी वीरेंद्र वर्मा (58) जीवनाथपुर में स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात हैं। बुधवार की देर रात ड्यूटी समाप्त होने के बाद अपने घर लौट रहे थे। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक नगर हमीदपुर के समीप जैसे वाे पहुंचे, वहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसा दी। गोली कमर में लगते ही स्टेशन मास्टर चीख कर सड़क पर गिर पड़े। घटना के बाद बदमाश माैके से भाग निकले। गोली की आवाज सुन कर वहां पहुंचे क्षेत्रीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। माैके पर एएसपी विनय सिंह, सीओ और थाना प्रभारी पहुंच गए। पुलिस अफसरों ने आनन-फानन में घायल स्टेशन मास्टर को अस्पताल पहुंचाया।घटना में थाना पुलिस गाेली मारने वालाें की तलाश कर रही है।

राज्यसभा सांसद के साथ मुख्यमंत्री योगी से मिले अधिवक्ता, उठायी न्यायालय बनवाने मांग

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली ।जनपद के जिला न्यायालय सहित अन्य समस्याओं को लेकर राज्यसभा सांसद साधना सिंह एवं अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधि प्रतिनिधि मंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। साथ ही न्यायालय के निर्माण में आ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए उनका तत्काल निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है।

इस दौरान राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने कहा कि जनपद का निर्माण हुए 27 साल हो गये, लेकिन आज भी जिला मुख्यालय पर आधारभूत सुविधाएं नहीं उपलब्ध है और ना ही जिला न्यायालय का निर्माण हो सका है, जिससे वादाकरी, अधिवक्ता तथा अधिकारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

इस दौरान डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यदि जनपद न्यायालय का निर्माण हो जाए तो अधिवक्ताओं के लिए एक छत के नीचे कार्य करने की सुविधा मिल जाए। वहीं अधिवक्ताओं को भी सहूलियत होगी ।

जिले की समस्या सुनने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जल्द ही जिला न्यायालय का कार्य शुरू होगा क्योंकि भाजपा सरकार जनहित की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है। रही बात विकास की तो विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार हमेशा तत्पर है।बताया जा रहा है कि सांसद साधना सिंह के साथ इस दौरान अनिल सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, विनय सिंह मौजूद रहे।

बाबा कीनाराम जी के 425 वां जन्मोत्सव को लेकर हुई समीक्षा बैठक

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली / चहनियाँ क्षेत्र के रामगढ़ स्थित अघोराचार्य बाबा कीनाराम मठ में 1 से 3 सितंबर तक चलने वाले बाबा कीनाराम जी के 425 वां जन्मोत्सव समारोह को लेकर मठ सभागार में बुधवार को सकलडीहा उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा व कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह के साथ सभी विभागों के अधिकारीयो संग बैठक सम्पन्न हुई जिसमे उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सड़क बिजली, पानी, साफ-सफाई, चिकित्सा आदि कार्यो को लेकर समीक्षा हुई । सभी सम्बंधित अधिकारीयो को दिशा निर्देश दिया । वही बाबा कीनाराम मठ जन्मोत्सव संयोजक अजीत सिंह से जन्मोत्सव समारोह की व्यवस्थाओं के बारे में उपजिलाधिकारी अवगत कराते हुए जल्द से जल्द कार्य करवाने के लिए कहा ।

बैठक में उपजिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बाबा कीनाराम धाम जाने वाले सभी मार्ग मरम्मत नहीं होने पर व बिजली विभाग द्वारा मठ के सामने लटके तार नहीं हटाये जाने पर दोनों विभाग के एक्सईएन व ऐई व जेई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके खिलाफ जिला अधिकारी को अवगत कर कार्रवाई करने के लिए कहा । तीन दिनों तक स्वास्थ्य कैम्प व स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर मौजूद रहेंगे । किसी को इमरजेंसी पड़ने पर किसी को परेशानियां न होने पाये ।

वहीं, फायर बिग्रेड अग्नि समन, नगरपालिका, खाद्य सुरक्षा, जिला पंचायत विभाग , सिंचाई विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग से बात कर पानी टैंकर, सामुदायिक शौचालय, जिला पंचायत से गेस्ट हाउस, स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा मोबाइल, पीडब्ल्यूडी विभाग से बाबा कीनाराम जाने वाले सभी मार्गों को मरम्मत, बिजली विभाग को पांच दिनों तक निर्बाध बिजली सप्लाई व लटके हुए सभी तारो को हटाने,खंड विकास अधिकारी व एडीयो पंचायत अधिकारी से मठ अंदर बाहर दो सौ सफाई कर्मचारी लगा कर साफ-सफाई कराये जाने, बलुआ पुलिस से दर्शन करने के दौरान अंदर व बाहर सादे कपड़े में पुलिस कर्मी व महिला कर्मी के साथ साथ सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर जगह जगह पुलिस के जवान व महिलाओं व बालिकाओं कि सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त महिला पुलिस कर्मी लगाये जाने का निर्देश दिया ।

उपजिलाधिकारी ने कहा कि तीन दिवसीय बाब कीनाराम महोत्सव में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी । कार्य के दौरान किसी प्रकार का शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कार्यवाही किया जायेगा। समीक्षा के दौरान कामो में तेजी से करने का निर्देश दिया।

बैठक में संयोजक अजीत सिंह, वाराणसी क्रि कुंड महिला संगठन अध्यक्ष रुबी सिंह,मठ प्रधान व्यवस्थापक अरुण सिंह, मठ व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह, तहसीलदार अजीत सिंह,खंड विकास अधिकारी प्रकाश प्रसाद, एडीओ पंचायत अधिकारी राकेश दिक्षित, बिजली विभाग एक्सईएन विपीन कुमार,पीडब्ल्यूडी विभाग ऐई शैलेन्द्र कुमार, जेई अशोक कुमार, बलुआ थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा, चौकी प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह, अशोक मौर्या, शिवशंकर पांडेय, देवदत्त पांडेय,आरा रोशन, जयप्रकाश सिंह , कपिल देव पाठक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।