झारखंड में पहली बार 23 व 24 अगस्त को आयोजित राज्य स्तरीय महिला पुलिस सम्मेलन में महिलाओं से जुड़ी मुद्दों पर होगी चर्चा
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर डीजीपी अनुराग गुप्ता के नेतृत्व व दिशा-निर्देश पर कल से दो दिवसीय महिला पुलिस अधिकारियों-कर्मियों का राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित होगा। 23 साल के युवा झारखंड में यह पहली बार होगा कि राज्य स्तरीय महिला पुलिस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
एडीजी सुमन गुप्ता ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड में स्तरीय पुलिस सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य सचिव एल. खियांग्ते करेंगे। वही समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रहेंगे। साथ ही गृह सचिव, डीजीपी समेत कई अधिकारी उपस्थित रहेंगे। यह सम्मेलन डोरंडा के जैप-1 स्थित शौर्य सभागार में यह आयोजन होगा।
राज्य में पहली बार हो रहे इस आयोजन में झारखंड पुलिस के सभी जिला-इकाइयों में सिपाही, हवलदार, एसआई, इंस्पेक्टर व डीएसपी स्तर की 200 महिला प्रतिनिधि शामिल होंगी। इस सम्मेलन का थीम है महिला पुलिस, सेवा, सुरक्षा व सम्मान। इसमें महिला पुलिस को कार्य स्थल पर होने वाली परेशानी, आवश्यकताओं सहित विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श होगा। साथ ही महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और आपराधिक घटनाओं को लेकर भी चर्चा की जाएगी।इस पुलिस सम्मेलन में राज्य की पुलिस के सभी जिला और इकाई से आरक्षी, हवलदार, जमादार, दरोगा, इंस्पेक्टर, डीएसपी शामिल होंगी। ये सभी महिला पुलिसकर्मियों के लिए यह खुला मंच होगा, जहां वे अपनी समस्याओं का खुलकर जिक्र करेंगी। कह सकते हैं कि यह सम्मेलन पूर्णता महिलाओं के प्रति समर्पित होगा।











रिपोर्टर जयंत कुमार
एटीएस के संयुक्त रूप से इस छापेमारी में सूत्रों की माने तो एटीएस को गुप्त सूचना मिली थी कि अलकायदा इंडियन सब कांटिनेंट अंसारूल्लाह बांग्ला टीम के साथ इस्लामिक राज्य बनाने की फिराक में है। इसके लिए लगातार प्रयास कर रहा है। वहीं कुछ युवकों को हथियार के ट्रेनिंग देने की भी बात सामने आ रही है। पूर्व में भी रांची व लोहरदगा का कुछ क्षेत्र आतंकियों के स्लीपर सेल को पनाह देने के लिए कुख्यात रहा है। पूर्व में चान्हों में आतंकी अब्दुल रहमान कतकी की सभा होने की भी जानकारी सामने आ चुकी है।
रिपोर्टर जयंत कुमार रांची : झारखंड एटीएस ने आज अहले सुबह रांची लोहरदगा हजारीबाग के कई इलाकों में डाली दबिश। जानकारी के मुताबिक करीब आधा दर्जन आतंकी संगठन से जुड़े लोगों को हिरासत में लिया है। एटीएस के एसपी ऋषभ कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए आरोपी अलकायदा इंडियन सब कॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) से जुड़े हैं। रांची, लोहरदगा, हजारीबाग सहित 14 जगहों पर छापेमारी किया गया। करीब आधा दर्जन लोगों से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एटीएस की टीम ने लोहरदगा के कैरो, हजारीबाग के पेलावल समेत अन्य कई जिलों में 14 जगहों पर छापेमारी किया। वहीं लोहरदगा जिला के कुरु थाना क्षेत्र स्थित हिजला से एटीएस को हथियार भी बरामद हुआ है। झारखंड में एटीएस की यह बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है।
Aug 23 2024, 10:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.3k