एग्री जक्शन योजना हेतु चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण प्रारम्भ
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलंबन योजना के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित लक्ष्य 53 के सापेक्ष 53 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इन 53 चयनित बेरोजगार कृषि स्नातकों को सरकार की मंशा अनुरूप 13 दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर इन कृषि स्नातकों द्वारा एग्रीजंशन (वन स्टाफ साप ) सेंटर की स्थापना की जाएगी। इन बेरोजगार कृषि स्नातकों को कृषि विभाग द्वारा खाद, बीज, कृषि रक्षा रसायन के लाइसेंस निशुल्क प्रदान किये जायेगे। जहाँ पर इनके द्वारा अपने आस-पास के कृषकों को कृषि निवेशों की समय से उपलब्धता सुनिश्चित कराकर उनकी उत्पादन एवं उत्पादकता वृद्धि में सहायक होंगे।
ग्रामीण स्वारोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) लखनऊ रोड बहराइच पर चयनित अभ्यर्थियों का 13 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्क्ड जितेंद्र नाथ श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी डा. सूबेदार यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी डा सौरभ वर्मा, जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रिया नंदा, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कैसरगंज शिशिर कुमार वर्मा, सदर के उदय शंकर सिंह व नानपारा के सुधीर कुमार मिश्रा एवं आरसेटी संस्थान की निदेशक सुश्री रीति कुमारी उपस्थित रही।
Aug 22 2024, 18:55