स्मृतिशेष 12 पंचायत प्रतिनिधियों के आश्रितों कोे मिलेगी आर्थिक सहायता
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। पंचायतीराज विभाग द्वारा संचालित पंचायत कल्याण कोष अन्तर्गत प्राप्त आवेदन-पत्रों की स्वीकृति हेतु बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधि प्रधान ग्राम पंचायत, प्रमुख क्षेत्र पंचायत एवं अध्यक्ष जिला पंचायत की मृत्यु की दशा में उनके आश्रित को सहायता राशि के रूप में रू. 10.00 लाख, सदस्य जिला पंचायत के आश्रित को रू. 5.00 लाख, सदस्य क्षेत्र पंचायत के आश्रित को रू. 3.00 लाख एवं सदस्य ग्राम पंचायत की मृत्यु की दशा में उनके आश्रित को रू. 2.00 लाख की आर्थिक सहायता पंचायत कल्याण कोष से प्रदान किये जाने का प्राविधान है।
डीपीआरओ श्री द्विवेदी ने बताया कि पंचायत कल्याण कोष से आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु स्मृतिशेष पंचायत प्रतिनिधि के आश्रित द्वारा किये गये आनलाइन आवेदन पर सक्षम स्तर से अग्रेत्तर कार्यवाही के पश्चात सम्बन्धित के बचत खाते में धनराशि का प्रेषण किया जाता है। श्री द्विवेदी ने बताया कि ब्लाक हुजूरपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरूही की ग्राम पंचायत सदस्य स्व. केशरी देवी व गौड़रिया की स्व दुलारा एवं सिरौला की ग्राम प्रधान स्व. मालती, जरवल के मुस्तफाबाद से क्षेत्र पंचायत सदस्य स्व. राम बहादुर, हरवाटांड के ग्राम प्रधान स्व. अनवर अली, सूसी के ग्राम प्रधान स्व. शिव प्रसाद एवं हरनाउनौरा की ग्रा.पं.स. स्व. अवधेश कुमारी, महसी के रायपुर से क्षे.पं.स. स्व. ज्ञानवती व रायपुर की स्व. सावित्री के आश्रितों द्वारा आनलाइन आवेदन कार्यालय को प्राप्त हुए है।
इसी प्रकार ब्लाक शिवपुर अन्तर्गत ग्रा.पं. लौकिहा के ग्रा.पं.स. स्व. राम निवास, कैसरगंज के बगहिया की ग्रा.पं.स. स्व. धर्मावती, रिसिया अन्तर्गत बरईपारा की क्षे.पं.स. स्व. आसिया बेगम, पूरेरामदीन की ग्रा.पं.स. स्व. रमकोरा, तुलामझौवा की स्व. लालावती व स्व. रहमत अली, मिहींपुरवा में रायबोझा के ग्राम प्रधान स्व. साबिर, बलहा में बलसिंहपुर की क्षे.पं.स. स्व. माया व तेजवापुर की ग्राम पंचायत खम्हरियाशुक्ल की ग्रा.पं.स. स्व. दामिनी के आश्रितों द्वारा कुल 18 आनलाइन आवेदन कार्यालय को प्राप्त हुए है। श्री द्विवेदी ने बताया कि प्राप्त आवेदनों के सम्बन्ध में अग्रेत्तर कार्यवाही पूर्ण कर अनुमोदनार्थ समिति के सम्मुख प्रस्तुत किये जा रहे हैं।
बैठक में स्वीकृत हेतु प्रस्तुत 18 पत्रावलियों पर विचार-विमर्श के उपरान्त जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा 12 आवेदनों को अनुमोदन प्रदान करते हुए निर्देश दिया कि आश्रित पति/पत्नी से ईतर ऐसे प्रकरण जिनमें पुत्र/पुत्रियों द्वारा प्रस्तुत दावा आवेदन पत्रों की जांच गहनता से की जाय तथा सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाय कि अनापत्ति प्रमाण-पत्र के रूप में प्रस्तुत किये गये शपथ-पत्रों पर शपथी के फोटो अनिवार्य रूप से चस्पा हो तथा उनके हस्ताक्षर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रमाणित भी हों।
स्व. मालती, अवधेश कुमारी, शिव प्रसाद, दुलारा, साबिर व माया के आश्रितों द्वारा प्रस्तुत दावा आवेदन-पत्रों के सम्बन्ध में डीएम ने निर्देश दिया कि सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों से शपथ-पत्रों का सत्यापन कराने के पश्चात उक्त दावों को स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किया जाय। स्वीकृत किये दावों के सम्बन्ध में डीएम ने निर्देश दिया कि सहायता राशि का वितरण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार, सम्बन्धित विकास खण्ड अधिकारी व एडीओ पंचायत मौजूद रहे।
Aug 22 2024, 18:54