/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz डायरिया का प्रकोप: जानें इसके कारण, लक्षण और बचाव के तरीके : डा. आरके कुशवाहा Prayagraj
डायरिया का प्रकोप: जानें इसके कारण, लक्षण और बचाव के तरीके : डा. आरके कुशवाहा

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। हाल ही में डायरिया के मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है, जिससे अस्पतालों में भीड़ लग गई है। प्रतिदिन डायरिया से कई जानें जा रही हैं। डायरिया यानी दस्त होना एक आम समस्या है, जिसमें मल त्यागने की अधिक बार आवश्यकता होती है और मल पतला और पानी जैसा होता है।

डायरिया के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख कारण हैं:

1. वायरल संक्रमण: वायरस जैसे रोटावायरस, नोरोवायरस और एडेनोवायरस डायरिया का कारण बन सकते हैं।

2. बैक्टीरियल संक्रमण: बैक्टीरिया जैसे ई. कोली, साल्मोनेला, शिगेला और कैम्पिलोबैक्टर डायरिया का कारण बन सकते हैं।

3. खाद्य विषाक्तता: दूषित भोजन या पेय पदार्थों का सेवन करने से डायरिया हो सकता है।

बीमारी की प्रगति

शुरुआत में ही दवा शुरू कर दिया जाए तो बीमारी बहुत जल्दी नियंत्रण में आ जाती है। डायरिया के साथ यदि बुखार आए अथवा चक्कर, कमजोरी रहे तो सावधान हो जाना चाहिए। शरीर को आवश्यक भोजन एवं पानी नहीं मिलने एवं कीटाणुओं की वजह से खून भी कम होने लगता है। एक बार डायरिया जब पानी की तरह होने लगे अथवा खून मिला हुआ डायरिया हो तो अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता पड़ जाती है। बुखार, चक्कर, कमजोरी आना दर्शाता है कि आपकी समस्या बढ़ रही है। यदि साथ में उल्टी भी होने लगे तो स्थिति और गंभीर हो जाती है। उचित इलाज नहीं करने पर धीरे-धीरे ब्लड प्रेशर कम होने लगता है एवं गुर्दे को नुकसान पहुंचाने लगता है। फल स्वरुप गुर्दा काम करना बंद करने लगता है। ऐसी स्थिति में जीवन पर खतरा उत्पन्न होने लगता है। सही समय पर उचित इलाज नहीं करने पर गुर्दा हमेशा के लिए खराब हो जाता है। यदि पेशाब बहुत कम हो रही है अथवा 6 घंटे से पेशाब नहीं हुई हो तो स्थिति गंभीर मान लेनी चाहिए।

लापरवाही की वजह से अक्सर मरीज काफी गंभीर स्थिति में आते हैं। इस वजह से चिकित्सक को इलाज करने में काफी समस्या होती है एवं इलाज का खर्च बढ़ाने के साथ मरीज के जीवन पर खतरा भी रहता है।

बचाव के उपाय

खाना खाने के पहले एवं शौच से आने के बाद हाथों को साबुन से बढ़िया अवश्य साफ करें।

घर में खाना एवं पानी को ढंक कर रखें, मक्खियों के संपर्क में ना आए।

नाखून छोटा रखें।

पानी फिल्टर का ही पीएं, विशेष कर बारिश के समय में।

दूषित या खराब हो चुके भोजन का सेवन न करें।

खाना पकाने से पहले हाथों को धोएं और खाने की सामग्री को साफ और स्वच्छ रखें।

ताजे फल और सब्जियों का सेवन करें, लेकिन उन्हें पहले अच्छी तरह से धो लें।

खाने की चीजों को सुरक्षित और स्वच्छ स्थान पर रखें।

ईलाज

डायरिया होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें, पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थो का सेवन करें। यदि जरूरत हो तो भर्ती होकर इलाज कराना ठीक रहता है। उल्टी होने की स्थिति में कभी भी घर पर इलाज न कराएं।

ध्यान नहीं देने पर खतरनाक हो सकता है डायरिया।

खानपान में सावधानी ही डायरिया से बचाव

डायरिया खराब कर रहा है गुर्दा

पुलिस ने 20 लीटर अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

विश्वनाथ प्रताप सिंह। जनपद कौशांबी: जिले के थाना करारी पुलिस उप निरीक्षक अमित द्विवेदी मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त राम लखन पुत्र बच्चन निवासी बरलहा थाना करारी जनपद कौशाम्बी को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया ।

जनपद के थाना महेवाघाट पुलिस उप निरीक्षक गौरव त्रिवेदी मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त खेतई पुत्र छेदीलाल निवासी उसरा का पुरवा मजरा अन्धावा थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्बी को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया ।

कर्म करना मनुष्य का प्रथम कर्तव्य है फल तो स्वतः ही प्राप्त हो जाता है :जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।कर्म करना मनुष्य का प्रथम कर्तव्य है फल तो स्वतः ही प्राप्त हो जाता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने समाजसेवी शशिकान्त मिश्रा उर्फ गोली गुरु से उनके निज शिव वाटिका गेस्ट हाऊस फुरसत राम का पूरा रामनगर मेजा प्रयागराज में कही।संज्ञानित कराते चले कि शिव वाटिका गेस्ट हाऊस के प्रोपराइटर राजू मिश्रा हैं एवं गोली गुरु उनके चाचा हैं और यह भी स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री एवं शशिकान्त मिश्रा उर्फ गोली गुरु से बहुत ही पुराने मैत्रिक सम्बन्ध एवं घरेलू रिश्ते हैं।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि शशिकान्त मिश्रा उर्फ गोली गुरु बचपन से ही सादगी पसन्द जीवन जीने के आदी हैं और सादा जीवन उच्च विचार रखने के ओत-प्रोत रहते हैं।गोली गुरु सत्य एवं न्याय के प्रतिपालक हैं एवं अन्याय और असत्य से सख्त घृणा करने वाले विचार के व्यक्ति हैं।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि कर्म करना मनुष्य का प्रथम कर्तव्य है फल तो स्वतः ही प्राप्त हो जाता है।गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने स्वयं कहा है कि "कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करहि सो तस फल चाखा" अर्थात जैसा कर्म करेगा इन्सान वह फल भी वैसा ही पायेगा।भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में यह भी कह रखा कि कर्म करता चला चल फल की इच्छा मत कर अर्थात मनुष्य का प्रथम कर्तव्य है कर्म करना फल तो स्वतः ही कर्मानुसार प्राप्त हो जाएगा।

जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के उत्सर्जित ज्ञान वाणी में वर्णन किया कि ईश्वर ने हमें इस धरती पर जिस कर्म के लिए जन्म दिया है अन्ततः उसी कर्म को ही हमें करना पड़ेगा।मनुष्य चाहे जहाँ तक भाग ले अन्ततः उसे वही कर्म करना पड़ता है जो ईश्वर उससे कराना चाहता है क्योंकि ईश्वर के बिना मर्जी के इस संसार में एक पत्ता भी नही हिलता।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि मनुष्य का मूल कर्तव्य यह है कि वह स्वयं को ईश्वर को समर्पित कर यह प्रार्थना करे कि हे जगतपिता मैं आपका बेहद शुक्रगुजार हूँ जो आपने हमें इस संसार को देखने का अवसर प्रदान किया।मैं आपसे बारम्बार प्रार्थना करता हूँ कि मुझसे इस धरती पर आप जो भी कर्म कराना चाहते हैं।मैं पूरी तन्मयता के साथ तत्पर हूँ।आप मेरा मार्गदर्शन करते हुए मुझसे कर्म कराएं और सदैव हमारी रक्षा करते रहे।इस प्रकार से जीवन जीने वाला मनुष्य वास्तव में मानव जीवन को परिपूर्ण करते हुए मोक्ष को प्राप्त हो जाता है।यही मनुष्य का असिला जीवन है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण राज सिंह कौशाम्बी संदेश संवाददाता सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

धान में खाद डालने गए युवक की करंट की चपेट में आने से हुई मौत

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव प्रयागराज।कोरांव तहसील क्षेत्र अन्तर्गत खीरी थाना क्षेत्र के बृजेश कुमार चौहान उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र मोहन सिंह चौहान ग्राम सभा डीह पटका में अपने खेत की तरफ धान की फसल को देखने गए थे।जहां रास्ते में खेत के पास विद्युत तार के चपेट में आने से बृजेश कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।कुछ समय बीत जाने के बाद परिजनों ने बृजेश को देखने के लिए खेत की तरफ गए जहां बृजेश का शव पड़ा होने से हडकम्प मंच गया।

गांव के लोगों ने आनन फानन में स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।पीड़ित परिवारों ने शव को खीरी नारीबारी मार्ग के पौशला चौराहे पर रखकर चक्का जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे डीसीपी यमुनापार विवेक चन्द यादव एवं थानाध्यक्ष खीरी आशीष सिंह ने मय फोर्स के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए जनपद प्रयागराज भेजा गया।वही परिजनो के लोगों का रो रो कर हाल बेहाल है। बृजेश कुमार के तीन बच्चे अभय 8 वर्ष समयराज 6 वर्ष और अर्पित 4 वर्ष सभी पारिवारिक जनों का इस दर्दनाक घटना से समूचे परिवार में मातम छा गया।

गड्ढों में तब्दील सड़क बनी तालाब आये दिन गिरकर चोटिल होते राहगीर व स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड करछना क्षेत्र अंतर्गत भरहा ग्राम सभा के थरी गांव के मनोज यादव के घर से सतीश चन्द्र यादव के घर तक रोड 25 वर्षों से खराब हैं। जिसमे बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं और पानी की नदियां बहती हैं जिससे आने जाने वाले राहगीरों व स्कूल के बच्चों को काफी दिक्कत उठानी पड़ती है।सड़क खराब होने से आये दिन कोई न कोई सड़क में गिरकर चोटिल होते रहते हैं।

सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि सड़क में गड्ढे हैं कि गड्ढे में सड़क है या फिर सड़क पूरी तरह तालाब बन चुकी है यह कहना मुश्किल है।मंच पर माइक से लंबी चौड़ी बात करने वाले जिम्मेदारों ने भी आम जनता व गांव की समस्या के समाधान के लिए पहल नहीं किया है जिससे आम जनता परेशान व गांव के लोग परेशान है।इस सड़क में बड़े- बड़े गड्ढे होने से आने जाने वाले किसान मजदूर राहगीर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे आये दिन एक दूसरे से लड़ भिड़ कर गिरकर चोटिल होते रहते हैं।लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते वर्षों से खराब पड़ी सड़क आज तक दुरुस्त नही हो पाई।

गड्ढा मुक्त के नाम पर सड़क की मरम्तिकरण में लीपा पोती की गई जिसका नतीजा यह है कि सड़क अपने साथ की गई ना इंसाफी को लेकर खून की आंसू बहा रही है। जबकि बीस साल में एक भी बार सड़क गड्ढा मुक्त करने का निर्देश योगी सरकार ने दिया और अधिकारियों ने गड्ढा मुक्त का आंकड़ा सरकार को भेज दिया। लंबे समय से सड़क खराब होने के चलते किसानों ब्यापारियों तथा राहगीरों तथा स्कूली बच्चों मे रोष व्याप्त है।

ग्रामीणों ने जिम्मेदारों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क को दुरुस्त कराने की मांग किया है और नेता, मंत्री, विधायक, सांसद , ग्राम प्रधान केवल अपना उल्लू सीधा करने के लिए वोट लेने गांव में हर गली-मोहल्ले में चक्कर लगाने लगते हैं और जब जीत जाते हैं तो मुंह फेर कर उस गांव को भूल जाते हैं दूबारा दर्शन देने के लिए कभी उस गांव में दिखाई नहीं देते हैं अब गांव की जनता राह देख रहीं हैं कि कब गांव का विकास नजर आयेगा अब थरी गांव के लोगों से अधिकारी व बड़े बड़े नेता व ग्राम प्रधान भी डरने लगे हैं कि थरी गांव में जायेंगे तो कहीं फिसलकर गिर न जाए इसी लिए थरी गांव अपने कर्मों पर आंसू बहा रहा है अब योगी जी ही इस गांव के बारे में अपनी नजरें फेरें।

ये चित्र आने वाली पीढियां को एक प्रेरणा प्रदान करेंगे: मनोज कुमार सिंह

प्रयागराज। विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय श्री राम मंदिर, अयोध्या पर आधारित वरिष्ठ छायाकार जितेंद्र प्रकाश के फोटो की प्रदर्शनी के समापन सत्र के मुख्य अतिथि गुलाब चंद्र दुबे, पूर्व निदेशक, सीएनडीएस ने कहा कि श्री राम मंदिर का निर्माण सनातन धर्म के इतिहास की एक सबसे महत्वपूर्ण घटना है और इस घटना के सभी पक्षों को प्रस्तुत करते हुए इस फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।

समापन सत्र के कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार सिंह, समाजसेवी ने कहा कि श्रीराम मंदिर के निर्माण से संबंधित विविध पहलुओ को दशार्ने वाले चित्रों का संकलन करके इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना अद्भुत है ।ये चित्र आने वाली पीढियां को एक प्रेरणा प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को शाल तथा स्मृति चिन्ह प्रदान करके संगीता सिंह तथा अंजू सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया । समापन सत्र के कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव कुमार मिश्र के द्वारा की गयी।

राजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि श्रीराम मंदिर की कल्पना को साक्षात रूप में साकार होने के विभिन्न पलो का बहुत कुशलता के साथ फोटोग्राफी के माध्यम से प्रदर्शन किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर परमेश्वर दयाल ग्राम उद्योग विकास एवं सेवा संस्थान, प्रयागराज के तत्वाधान में आयोजित प्रदर्शिनी मे आये हुए सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सी ए अनिल गुप्ता ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि फोटोग्राफी प्रदर्शनी में तीन दिनों में बहुत सारे अतिथियों जिनमे बुद्धिजीवी, समाज सेवी तथा छात्र-छात्राएं सम्मिलित हैं ,आगमन हुआ तथा उन्होंने अवलोकन करके इसको सफल बनाया। इस अवसर पर दिलीप कुमार सिंह ,मणिमोहन त्रिपाठी, मोहित पांडे ,धीरेन्द्र सिंह यादव सिंह , डा अवधेश कुमार मिश्रा को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर अजामिल जी, रंजन मिश्रा, आलोक त्रिपाठी, आलोक मालवीय, रजत शर्मा ,आशीष शर्मा तथा श्री राजीव शुक्ला आज उपस्थित रहे

अयोध्या पर आधारित तीन दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन

प्रयागराज। विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर श्री परमेश्वर दयाल ग्रामोद्योग विकास एवं सेवा संस्थान ,प्रयागराज के तत्वाधान में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज में वरिष्ठ छायाकार जितेंद्र प्रकाश के द्वारा श्रीराम मंदिर ,अयोध्या पर आधारित तीन दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।

छायाचित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण पटेल, सांसद, फूलपुर ने कहा कि प्रयागराज प्राचीन काल से ही विभिन्न संस्कृतियों तथा कलाकारों को पुष्पित पल्लवित करने के लिए उर्वर भूमि रही है और इसी क्रम में आने वाले समय में फोटोग्राफी के क्षेत्र में भी प्रयागराज का कीर्तिमान स्थापित होगा । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रयागराज शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने कहा कि राम मंदिर, अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा तथा अन्य कार्यक्रमों के जीवंत चित्रो की प्रदर्शनी एक प्रकार से डॉक्यूमेंट्री के रूप में निरूपित की गयी हैं ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल एवं प्रयागराज शहर उत्तरी के विधायक श्री हर्षवर्धन बाजपेई को अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान करके वरिष्ठ छाया कर जितेंद्र प्रकाश तथा सी ए अनिल गुप्ता ने स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल तथा प्रयागराज शहर उत्तरी के विधायक श्री हर्षवर्धन बाजपेई ने मोहित पांडे, विकास सिंह, डॉ रंजन बाजपेई, विनय कुमार साहू ,विवेक गुप्ता ,कमल रस्तोगी को सम्मानित किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी राजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि शहर में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन होने से आने वाली पीढियां को प्रेरणा प्राप्त हो सकेगी तथा फोटोग्राफी के क्षेत्र में प्रयागराज एक नया कीर्तिमान स्थापित कर सकेगा। धन्यवाद ज्ञापन सी ए अनिल गुप्ता ने करते हुए आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विकास सिंह ,दिलीप सिंह, मनोज सिंह,,डॉ पंकज गुप्ता , डा0 अवधेश कुमार मिश्र ,आशीष शर्मा, मणि मोहन त्रिपाठी, वीरेंद्र प्रकाश, रजत शर्मा आदि उपस्थित रहे।

शंकरगढ़ से प्रयागराज बस को विधायक बारा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।

शंकरगढ़ से वैरहना प्रयागराज तक चलने वाली इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा बंद होने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सुबह से स्कूली बच्चे ,नौकरी पेशा करने वाले, एवं व्यापारियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही थी।

इलेक्ट्रॉनिक बस का संचालन बंद होने से यात्री परेशानियों का सामना कर रहे थे क्योंकि डग्गामार वाहन यात्रियों से एक तरफ मनमाना किराया वसूल रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ ओवरलोड यात्रियों को वाहन में बैठाकर जान जोखिम में डाल रहे थे। जिससे कभी कभार बड़े हादसे का शिकार यात्री होने को विवश थे। इसके बाद भी क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर एआरटीओ की नजर नहीं पड़ती। जिससे यात्री जन व धन दोनों की क्षति उठाने को विवश थे। अचानक सरकारी बस सेवा बंद हो जाने से आवागमन का संकट खड़ा हो गया। बता दें कि हजारों की संख्या में प्रतिदिन शंकरगढ़ से प्रयागराज का लोग सफर करते हैं ऐसे में बस सेवा बंद होने से लोगों में काफी आक्रोश था।

लोगों ने कस्बे से चलने वाली बस को पुनः शुरू कराने की मांग की थी।जिसके मद्देनजर विधायक बारा डॉक्टर वाचस्पति ने मामले को संज्ञान में लेते हुए परिवहन विभाग को अवगत कराया। परिवहन विभाग ने आवागमन की समस्याओं को देखते हुए 42 सीटों वाली बस चलाने की स्वीकृति प्रदान किया। शनिवार को डॉक्टर वाचस्पति विधायक बारा ने शंकरगढ़ से प्रयागराज के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद केसरवानी, जिला सहसंयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ भाजपा रोहित केसरवानी,इंजी0 रामजतन बंसल, रमेश केसरवानी, दीपक केसरवानी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छेदीलाल कोटार्य, दिलीप सिंह, श्यामू निषाद आदि तमाम लोग मौजूद रहे*

रक्षा-बंधन पर्व भाई-बहन के अटूट प्यार का रिश्ता है जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।रक्षा-बंधन पर्व भाई-बहन के अटूट प्यार का रिश्ता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने निज निवास पर अपनी बहन से कलाई पर राखी बँधवाते समय कहा।इस रक्षा-बंधन के पावन पर्व पर जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह रक्षा-बंधन पर्व हिन्दू धर्म के प्रसिद्ध त्योहारों में से एक है। रक्षा-बंधन का पर्व श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है।यह पर्व भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है।

भारतीय परम्पराओं का यह एक ऐसा पर्व है,जो केवल भाई-बहन के स्नेह के साथ-साथ हर सामाजिक सम्बन्ध को मजबूत करता है,इसलिए यह पर्व भाई-बहन को आपस में जोड़ने के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं सामाजिक महत्व भी रखता है।रक्षा-बंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रसिद्ध त्योहार है।इस पर्व से जुड़ी किवदंतियों में से एक महाकाव्य महाभारत से उत्पन्न होती है।पौराणिक कथाओं के मुताबिक भगवान श्रीकृष्ण की उंगली सुदर्शन-चक्र से गलती से कट गयी थी।यह देखकर द्रौपदी ने खून रोकने के लिए अपनी साड़ी से कपड़े का एक टुकड़ा फाड़कर चोट पर बांध दिया।भगवान श्रीकृष्ण द्रौपदी के इस हाव-भाव से बहुत प्रभावित हुए और उन्होनें हमेशा द्रौपदी की रक्षा करने का वादा किया।

उन्होनें यह वादा तब पूरा किया जब द्रौपदी को हस्तिनापुर के शाही दरबार में सार्वजनिक अपमान का सामना करना पड़ा।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि रक्षा का मतलब सुरक्षा और बंधन का मतलब बाध्य है।इस प्रकार रक्षा-बंधन के दिन भाई अपने बहन की सुरक्षा के लिए शपथ लेता है कि वह अपने बहन की सुरक्षा मरते दम तक करता रहेगा और इस दिन बहनें भगवान से अपने भाईयों की तरक्की के लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं।इस रक्षा-सूत्र बंधन के अवसर पर जिला मंत्री के परिवारी जनों सहित आस-पास के पड़ोसी भी मौजूद रहे।

17 दिन के बाद भी पीएम रिपोर्ट तक नहीं मंगा पाई है कौंधियारा पुलिस

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। यमुनानगर के कौंधियारा थाना क्षेत्र स्थित जारी निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता राजेंद्र प्रताप सिंह, जो पिंटू सिंह पत्रकार के नाम से क्षेत्र में सच्चे और इमानदारी पत्रकारिता के लिए जाने और मानें व पहचानने जाते थे। उनकी कलम की धार से अपराधियों, अवैध कारोबारियों और भ्रष्ट अफसरों में हमेशा खलबली मची रहती थी। वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र प्रताप उर्फ पिंटू सिंह बीते 13 जुलाई 2024 को नारीबारी क्षेत्र से समाचार संकलन कर लगभग साढे आठ बजे रात्रि प्रहार अपने घर की ओर बाइक द्वारा जा रहे थे। जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मैदा रोड के समीप कौंधियारा थाना क्षेत्र इलाके में पहुंचे तो उनका शरीर सड़क पर गंभीर हालत में बरामद हुआ था।

 बताया जाता है कि एक कार ने वरिष्ठ पत्रकार को जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गई। परिजन व अन्य लोगों ने वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र प्रताप उर्फ पिंटू सिंह के गंभीर घायल शरीर को जारी बाजार स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद रात्रि प्रहर में प्रयागराज के पार्वती हॉस्पिटल में दाखिल कराया। जहां तीन दिन के बाद गंभीर हालत में लखनऊ स्थित केजीएमयू में रेफर कर दिया गया जहां। पांच दिन के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई 21 जुलाई को हो गया। कागजी कोरम को पूरा करते हुए पुलिस ने ट्रामा सेंटर में शव का पोस्टमार्टम कराया। उसके बाद मृतक वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी की तहरीर पर 31 जुलाई को कौंधियारा थाने में मुकदमा अपराध संख्या 147/24 के तहत नए कानून के अंतर्गत बीएनएस एक्ट धारा 103 (1) के अंतर्गत जारी बाजार निवासी विकास गुप्ता उर्फ शालू पुत्र छोटेलाल जो कपड़ा व्यवसायी हैं और दूसरे जो शराब व्यवसायी बताए जाते हैं। 

विष्णु गुप्ता पुत्र माखन लाल निवासी लोटार, जारी के रहने वाले हैं। उक्त दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। लगभग 17 दिन बीत चुके हैं कौंधियारा थाने की तेज तर्रार पुलिस के हाथ अब तक आरोपी बनाए गए वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करना तो दूर, सुराग तक हासिल नहीं कर पाए हैं। इतना ही नहीं घटना में शामिल कार को भी बरामद नहीं कर पाए हैं। साथ ही पीएम रिपोर्ट तक नहीं मांगा पाए हैं। इस संबंध में कौंधियारा थाना प्रभारी गणेश तिवारी का कहना है कि आरोपी फरार चल रहे हैं और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है। पीएम रिपोर्ट अभी तक ट्रामा सेंटर से लखनऊ से नहीं आ पाया है। वहीं दूसरी तरफ 17 दिन के बाद भी आरोपियों का कोई सुराग और गिरफ्तारी न होने से क्षेत्र में पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर कई तरह की चर्चाएं विषय का केंद्र बना हुआ है। बता दें कि उस समय आला अफसरों ने आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर विधि कार्रवाई की जाएगी, लेकिन 17 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी हुई है और आरोपी बनाए गए वांछित आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है।